क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इमरान के 'नए पाकिस्तान' में तालिबानी फरमान- बिना हिजाब वाली महिलाओं की सरकारी ऑफिस में नो एंट्री

Google Oneindia News

इस्लामाबाद। सत्ता में आने से पहले इमरान खान ने वादा किया था कि अगर वे मु्ल्क के वजीरे-ए-आजम बनेंगे तो नया पाकिस्तान बनाएंगे, लेकिन अपने कामकाज के 100 दिनों से पहले ही उनकी सरकार ने एक तालिबानी फरमान सुना दिया जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। लाहौर के पंजाब सिविल सेक्रेटेरिएट में बिना हिजाब और दुपट्टे वाली महिला कर्मचारियों को बिल्डिंग में घुसने से मना कर दिया गया। इमरान सरकार के मंत्रालय का यह ऑर्डर है, जिसको लेकर पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है।

पाक: बिना हिजाब वाली महिलाओं की सरकारी ऑफिस में नो एंट्री

पाकिस्तान में यह तानाशाही फरमान पंजाब प्रांत के प्राइमरी और सेकेंडरी हेल्थकेयर मिनिस्टर डॉ. यास्मिन राशिद ने दिया है, जिसके बाद महिलाओं को सरकारी सिविल सेक्रेटेरिएट की बिल्डिंग में बिना हिजाब पहने और बगैर दुपट्टा लगाए महिलाओं को प्रवेश करने से रोक दिया गया। एक ट्विटर यूजर सिदरा बट ने सेक्रेटेरिएट बिल्डिंग में अपने साथ हुए इस अनुभव का वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर सिदरा ने लिखा 'मैंने सुना था कि आप बिना दुपट्टे के प्रवेश नहीं कर सकते, इसलिए मैं आज मिनिस्ट्री के ब्लॉक सिविल सेक्रेटेरिए गई थीं। मैंने इसके बारे लिखित आदेश के बारे में पूछा, लेकिन उनके पास ऐसा कुछ था नहीं।'

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सुना जा सकता है कि एक गार्ड हेल्थ मिनिस्टर डॉ. यास्मिन रशिद ने यह ऑर्डर पास किया है। सिदरा ने जब पूछा कि क्या इस आदेश के बारे में आपके पास कोई लिखित में नोटिस है, तो गार्ड ने कहा कि उन्होंने (मिनिस्टर) सिर्फ बोला है। ट्विटर पर वीडियो शेयर करने वाली महिला कह रही है कि उसने कोई आपत्तिजनक ड्रेस नहीं पहनी है, लेकिन फिर भी उसे अंदर नहीं जाना नहीं दिया गया।

यूएस इंस्टिट्यूट फॉर पीस में काम कर रही सेहर तारीक ने भी ट्वीट कर इसे हास्यास्पद बताया है। उन्होंने लिखा, 'पंजाब के सिविल सेक्रेटेरिएट में प्रवेश कर रही महिलाओं पर निर्भर करता है कि वे दुपट्टा लगाए या नहीं। ड्रेस कोड का यह आदेश कथित रूप से एक महिला मंत्री (डॉ. यास्मिन रशिद) से आया है। महिलाओं की शरीर पर इस तरह से निगरानी न तो कोई कर सकता है और न ही करनी चाहिए।'

सोशल मीडिया पर कई लोग इमरान खान खान की आलोचना करते हुए उनसे पूछ रहे हैं कि क्या इसी प्रकार का 'नया पाकिस्तान' बनाना चाह रहे थे आप। वहीं, कई रूढ़िवादी लोगों को यह फरमान पसंद भी आ रहा है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को IMF ने नहीं दिया पॉजिटिव रिस्पॉन्स, इमरान ने चीन और सऊदी से मांगी आर्थिक मदद

English summary
In Imran's Naya Pakistan, wear dupatta to enter govt building
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X