क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

‘काठमांडू में नेपाल है, जहां मोदी-नवाज शरीफ में गुप्त मुलाकात हुई’, इमरान खान का मूर्खतापूर्ण बयान

इमरान खान ने एक बार फिर मूर्खतापूर्ण बयान दिया है और नेपाल को काठमांडू का हिस्सा बताया है।

Google Oneindia News

इस्लामाबाद, मार्च 12: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सत्ता खतरे में है और वो अपनी कुर्सी बचाने के लिए अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं। इमरान खान इन दिनों क्या बोल रहे हैं, ऐसा लग रहा है, कि उन्हें खुद समझ नहीं आ रहा है और इसका अंदाजा इमरान खान के उस बयान से लगा सकते हैं, जिसमें उन्होंने कहा है कि, काठमांडू में नेपाल है। यानि, नेपाल की राजधानी काठमांडू को लेकर इमरान खान ने सिर चकराने वाला बयान दिया है।

अनाप-शनाप बोल रहे हैं इमरान खान

अनाप-शनाप बोल रहे हैं इमरान खान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भूगोल में सबक सीखने की सख्त जरूरत है। अतीत में कई शर्मनाक बयान देने वाले पाकिस्तानी पीएम ने यह कहकर एक बार फिर से लोगों को माथा पीटने पर मजबूर कर दिया, जब उन्होंने कहा कि, काठमांडू में नेपाल है, जहां भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ में गुप्त मुलाकात हुई थी। इमरान खान का ये बयान बेसिर-पैर का है और पूरी तरह से झूठ है, क्योंकि कोई बच्चा भी समझ सकता है, कि जब प्रधानमंत्री का विदेश दौरा होता है, तो मीडिया में एक एक पल का कवरेज होता है और अगर एक वक्त पर पाकिस्तान में पीएम दी और नवाज शरीफ पहुंच जाए, तो फिर उसे किसी भी हाल में छिपाया नहीं जा सकता है। लेकिन, इमरान खान ने तो भूगोल की धज्जियां उड़ाते हुए काठमांडू में ही नेपाल को शामिस करवा दिया है, जबकि नेपाल की राजधानी काठमांडू है।

सोशल मीडिया पर वायरल बयान

पाकिस्तानी पत्रकार नैला इनायत द्वारा ट्वीटर पर शेयर की गई इमरान खान की टिप्पणी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और खुद पाकिस्तान की जनता भी अपने प्रधानमंत्री की बातों को सुनकर माथा पीटने पर मजबूर हैं। आपतो बता दें कि, इमरान खान इससे पहले जर्मनी और जापानी को पड़ोसी देश बता चुके हैं और अफ्रीका की सभी देशों को मिलाकर एक देश बता चुके है और अब उन्होंने काठमांडू के अंदर नेपाल होने की बात कहकर अपनी मुर्खता का पूर्ण परिचय दे दिया है। वहीं, नायला इनायत की ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है कि, 'उन्हें इसके बारे में कोई आइडिया नहीं है, कि नेपाल काठमांडू में है और मुझे अब नक्शे को देखने की जरूरत है।'

इमरान ने जर्मनी-जापान बॉर्डर को मिलाया

इमरान ने जर्मनी-जापान बॉर्डर को मिलाया

इससे पहले इमरान खान एक बयान में जर्मनी और जापान की सीमा को मिलाते हुए दोनों देशों को पड़ोसी देश बता चुके हैं। वहीं, इमरान खान, जिस देश में जाते हैं, वहां दावा कर देते हैं, कि वो उस देश को, उस देश में रहने वाले लोगों से ज्यादा जानते हैं। वहीं, इमरान खान के इस मुर्खतापूर्ण बयान पर कॉमेंट करते हुए एक ट्वीटर यूजर ने लिखा है कि, ''मैंने हमेशा सोचा था कि यह जर्मनी में जर्मन-जापान सीमा साझा कर रहा है। मुझे अब विश्व मानचित्र को फिर से जांचना होगा। हमारे भूगोल को अपडेट करने के लिए 'कप्तान साहब' को धन्यवाद। यह साबित करता है कि हमलोग भूगोल में कमजोर हैं और 'कप्तान साहब' सब कुछ जानते हैं"।

ट्वीटर पर इमरान बने मजाक

ट्वीटर पर इमरान बने मजाक

ट्वीटर पर इस बयान के लिए इमरान खान का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है और एक पाकस्तानी ट्वीटर यूजर ने इमरान खान पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि, "चीन उलझन में है कि वह नेपाल से बात करे या काठमांडू से।" आपको बता दें कि, 2021 में, इमरान खान ने उज़्बेकिस्तान की अपनी यात्रा के दौरान दावा किया था कि, वह उज़्बेकिस्तान के इतिहास के बारे में उज़्बेक लोगों की तुलना में अधिक जानते हैं। उन्होंने यह बयान पाकिस्तान और उज्बेकिस्तान के बीच धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों के बारे में बात करते हुए दिया।

एक उभरता देश है अफ्रीका- इमरान

एक उभरता देश है अफ्रीका- इमरान

साल 2019 में इमरान खान ने कहा था कि, जापान, जर्मनी के साथ एक सीमा साझा करता है। पाकिस्तानी पीएम ने जापान को फ्रांस समझ लिया था और वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, "जर्मनी और जापान के सीमावर्ती क्षेत्र में, उनके पास संयुक्त उद्योग थे।" वहीं, साल 2018 में इमरान खान ने अफ्रीका को "उभरता हुआ देश" कहकर सभी को चौंका दिया था। इमरान खान अकसर फिजूल की बातें बोलने के लिए जाने जाते हैं और भारत को लेकर हमेशा ट्वीटर पर जहर उगलते रहते हैं। वहीं, जिस दिन यूक्रेन युद्ध शुरू हुआ था, उस दिन मॉस्को पहुंचे इमरान खान ने कहा था कि, 'कितने सही मौसम में हम यहां आए हैं, काफी मजेदार एडवेंचर चल रहा है।'

खतरे में है इमरान खान की सत्ता

खतरे में है इमरान खान की सत्ता

आपको बता दें कि, इमरान खान की सत्ता भारी खतरे में है और उन्हें कभी भी प्रधानमंत्री पद से हटाया जा सकता है, लिहाजा वो लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भारत का 'एजेंट' साबित करने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं, ताकि घरेलू राजनीति में फायदा उठाया जाए। इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी पेश किया गया है, जिसपर पाकिस्तान की संसद में वोटिंग होनी है और माना जा रहा है कि, इमरान खान की कुर्सी खतरे में है।

घरेलू राजनीति में घिरे हैं इमरान खान

घरेलू राजनीति में घिरे हैं इमरान खान

घर में राजनीतिक चुनौतियों और असंतोष का सामना करते हुए, इमरान खान ने पाकिस्तानी सेना पर निशाना साधते हुए कहा था कि, "इंसान अच्छे या बुरे दोनों का साथ देता है। केवल जानवर तटस्थ रहते हैं।" उनकी टिप्पणी के बाद पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि, सेना का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है और राजनीतिक मामलों में सेना को शामिल नहीं करने की नसीहत भी इमरान खान को दी गई है। माना जा रहा है कि, इमरान खान के सिर से सेना का हाथ हट चुका है और सेना के इशारे पर ही संसद में विपक्षी पार्टियों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है और खुद इमरान खान की पार्टी के कई सांसद ही संसद में उनके खिलाफ वोट डालने वाले हैं और इमरान खान इस बात को जानते हैं, लिहाजा वो अपनी कुर्सी बचाने के लिए अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं।

यूक्रेन में 16 दिन बाद भी जीत नहीं, बौखलाए पुतिन, रूसी खुफिया एजेंसी FSB के कई अधिकारी गिरफ्तारयूक्रेन में 16 दिन बाद भी जीत नहीं, बौखलाए पुतिन, रूसी खुफिया एजेंसी FSB के कई अधिकारी गिरफ्तार

Comments
English summary
Imran Khan has once again given a foolish statement and called Nepal a part of Kathmandu.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X