क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आईफोन स्टोर में फोन की बैटरी में धमाका, एक व्यक्ति घायल

Google Oneindia News

Recommended Video

iPhone explodes at apple store, 7 Injured | वनइंडिया हिंदी

ज्युरिख। आई फोन के शौकीन दुनियाभर में हैं और लोग अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा इसे खरीदने में लगाने से पहले संकोच नहीं करते हैं क्योंकि उन्हें इस बात का भरोसा होता है कि आई फोन उन्हें ना सिर्फ बेहतर तकनीक मुहैया करा रहा है बल्कि बेहतर सुरक्षित फोन भी, जिसपर वह भरोसा कर सकते हैं। लेकिन इस भरोसे में एक बार फिर से सेंध लगी है। ज्युरिख में आई फोन के स्टोर में उस वक्त् हड़कंप मच गया जब आई फोन की बैटरी ओवर हीटिंग की वजह से ब्लास्ट कर गई, जिसके चलते आनन-फानन में लोगों को स्टोर खाली करना पड़ा।

एक आदमी घायल

एक आदमी घायल

खबर के अनुसार यह घटना मंगलवार को ज्युरिख में आई फोन के स्टोर में हुई, जिसमे एक रिपेयरमैन घायल हो गया है। ज्युरिख सिटी पुलिस के अनुसार फोन में अचानक से ब्लास्ट हुआ, हालांकि इसकी वजह नहीं पता चल सकी है, क्योंकि फोन को रिपेयर किया जा रहा था, जिसमे रिपेयरमैन के हाथ में चोट आई है और उसका हाथ थोड़ा जल गया है। साथ ही सात अन्य लोगों को स्वास्थ्य मदद दी गई, हालांकि उन्हें एडमिट नहीं कराना पड़ा।

50 ग्राहक थे मौजूद

50 ग्राहक थे मौजूद

घटना की वजह से तुरंत स्टोर को खाली करा लिया गया, जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त यहां तकरीबन 50 ग्राहक मौजूद थे। पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि घटना के बाद स्टोर के स्टाफ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बैटरी और आग लगने वाली जगह पर पानी डाला और स्टोर के भीतर धुएं को बाहर निकालने के लिए वेंटिलेशन का इस्तेमाल किया गया। फायर सर्विसमैन ने बैटरी को बालू से ढक दिया ताकि इससे उठने वाला धुआं वेंटिलेशन के जरिए बाहर निकल जाए।

एप्पल की ओर से कोई बयान नहीं

एप्पल की ओर से कोई बयान नहीं

पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की, अभी तक इस घटना के बारे में एप्पल की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। आपको बता दें कि इस तरह की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी एप्पल ने अपने फोन की बैटरी के फूलने की शिकायत को स्वीकार किया है, यह शिकायतें आईफोन-8 में देखने को मिली है।

पहले भी आ चुकी है शिकायत

पहले भी आ चुकी है शिकायत

इससे पहले पिछले वर्ष अक्टूबर माह में कई आई फोन यूजर्स ने शिकायत की थी कि उनका आई फोन 8 फूल गया है। दुनियाभर के आई फोन ग्राहकों ने कहा था कि उनका फोन कुछ दिन इस्तेमाल के बाद फूल रहा है। इससे पहले एक ताइवान की महिला ने दावा किया था कि उसका आईफोन 8 चार्जर में लगाने के बाद टूट गया और खुलकर अलग हो गया और इसकी तस्वीर तक ट्विटर पर साझा की थी।

Comments
English summary
I phone battery exploded in Zurikh one man injured in the store. Store was evacuated after the incident.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X