क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक चिप की वजह से कार कंपनियों में हाहाकार, हुंडई मोटर कंपनी एक हफ्ते के लिए बंद

सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से हुंडई मोटर कंपनी एक हफ्ते तक बंद रहेगी।

Google Oneindia News

सियोल: हुंडई मोटर कंपनी एक हफ्ते के लिए बंद हो गई है। जी हां, आपने सही सुना है। एक चिप की कमी की वजह से हुंडई मोटर कंपनी को अपना प्रोडक्शन एक हफ्ते के लिए बंद करना पड़ा है। सिर्फ हुंडई मोटर कंपनी ही नहीं, ग्लोबल मोटर इंडस्ट्री को ही एक चिप की वजह से बड़ा झटका लगा है। और करीब करीब सभी मोटर कंपनियों को या तो अपना उत्पादन बंद करना पड़ा है या फिर प्रोडक्शन की रफ्तार कम करनी पड़ी है। हुंडई मोटर कंपनी भी चिप क्राइसिस से बच नहीं पाई है और सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से कंपनी को एक हफ्ते के लिए बंद करना पड़ा है।

अप्रैल क्राइसिस थ्योरी सच साबित

अप्रैल क्राइसिस थ्योरी सच साबित

पिछले कई महीनों से आशंका जताई जा रही थी कि सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से कार कंपनियों को अप्रैल महीने में भारी संकट का सामना करना पड़ सकता है और अप्रैल क्राइसिस सच साबित हो गई है जब हुंडई मोटर कंपनी को अपना प्रोडक्शन एक हफ्ते के लिए बद करना पड़ा है तो दूसरी प्रसिद्ध कार कंपनी किया का प्रोडक्सन काफी ज्यादा कम हो गया है। हुंडई मोटर कंपनी ने मंगलवार को घोषणा की है कि सप्लाई प्रोब्लम के चलते 7 अप्रैल से 14 अप्रैल तक कंपनी का उल्सान प्लांट बंद रहेगा।

कोना और इलेक्ट्रिक कार पर असर

कोना और इलेक्ट्रिक कार पर असर

कंपनी के मुताबिक उल्सान प्लांट में कोना कार के साथ स्मॉल स्पोर्ट्स यूटिलिटी वैहिकल यानि एसयूवी और आईकोनिक-5 कारों का प्रोडक्शन होता है। वहीं, हुंडई कंपनी का पहला एक्सक्लूसिव इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन भी इसी प्लांट में हो रहा है। हुंडई कंपनी ने बताया है कि कंपनी को अपना प्लांट कैमरा सेमीकंडक्टर की सप्लाई में कमी आने के चलते बंद करने पर मजबूर होना पड़ा है। खासकर इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण सेमीकंडक्टर के बिना संभव नहीं है। कंपनी की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा गया है कि हुंडई मोटर कंपनी हर हफ्ते सेमीकंडक्टर की सूचि को चेक करती है और सेमीकंडक्टर उत्पादन करने वाली कंपनी से सीधे तौर पर सेमीकंडक्टर खरीदारी के लिए बात करती है, ताकि कारों का उत्पादन चलता रहे। कंपनी के मुताबिक, चिप की कमी काफी दिनों से चल रही थी और कंपनी को पिछले काफी वक्त से अपना प्रोडक्शन कम करना पड़ा था। कंपनी के मुताबिक, सेमीकंडक्टर चिप की कमी की वजह से पहले कंपनी ने अपनी पॉपुलर कारों पर ध्यान दिया लेकिन लगातार कमी की वजह से प्रोडक्शन को रोकना पड़ा है।

कारों का उत्पादन होगा कम

कारों का उत्पादन होगा कम

कंपनी के मुकाबिक हुंडई कंपनी ने अपनी कुछ कारों के प्रोडक्शन कम करने का फैसला लिया है। हुईंई आइकोनिक का उत्पादन अपने पांच महीनों तक कम रखा जाएगा। वहीं, कोना कार का उत्पादन भी कम रहेगा। कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल महीने में 6000 कोना कार का उत्पादन कम होगा तो हुंडई आइकोनिक कार का उत्पादन 6500 यूनिट कम होगा।

Suez Canal Video: 'चंद्रमा के चमत्कार' से स्वेज नहर में फंसा विशालकाय जहाज निकला, भारतीय क्रू होंगे गिरफ्तार?Suez Canal Video: 'चंद्रमा के चमत्कार' से स्वेज नहर में फंसा विशालकाय जहाज निकला, भारतीय क्रू होंगे गिरफ्तार?

English summary
Hyundai Motor Company will remain closed for a week due to lack of semiconductor.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X