क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कैसे मिसाइल अटैक में चली गई प्लेन में सवार 176 लोगों की जान, देखें Live वीडियो

Google Oneindia News

तेहरान। आठ जनवरी को जिस समय ईरान की तरफ से ईराक में अमेरिकी मिलिट्री के बेसेज पर मिसाइलों से हमला किया जा रहा था, उसी यूक्रेन का एक पैसेंजर जेट भी इन मिसाइलों के निशाने पर आ गया। शुरुआत में इस हादसे की जिम्‍मेदारी से लेने से इनकार करने वाले ईरान ने शनिवार को मान लिया कि उसकी मिलिट्री ने गलती से पैसेंजर जेट को निशाना बना दिया था। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि हमले के तुरंत बाद जेट में आग नहीं लगी थी। इस दुर्घटना में 176 लोगों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें-ईरान के कमांडर ने बताया, कौन सी मिसाइल से गिराया गया था, यूक्रेन का पैसेंजर जेटयह भी पढ़ें-ईरान के कमांडर ने बताया, कौन सी मिसाइल से गिराया गया था, यूक्रेन का पैसेंजर जेट

सबसे ज्‍यादा ईरानी नागरिक

क्रैश प्‍लेन यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस का बोइंग 737-800 था। इसने ईरान की राजधानी तेहरान से यूक्रेन की राजधानी कीव के लिए टेकऑफ किया था। जेट पर 167 यात्री और नौ क्रू मेंबर्स थे। जो यात्री प्‍लेन पर सवार थे उसमें 82 ईरानी और 63 नागरिक कनाडा के थे। जबकि 11 नागरिक यूक्रेन के थे। जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ नजर आ रहा है कि कैसे एक मिसाइल एक जेट को निशाना बनाती है। मिसाइल उस समय जेट से टकराई थी जब वह तेहरान के एयरपोर्ट के करीब स्थित शहर परांद के करीब था।

मिसाइल हमले के तुरंत बाद ब्‍लास्‍ट नहीं

मिसाइल हमले के तुरंत बाद ब्‍लास्‍ट नहीं

जिस समय मिसाइल टकराई, उस समय जेट में ब्‍लास्‍ट नहीं हुआ था। न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स के मुताबिक जेट उड़ता रहा और एयरपोर्ट की तरफ मुड़ गया। एयरपोर्ट की तरफ मुड़ने के बाद प्‍लेन ने सिग्‍नल भेजने बंद कर दिए थे। जेट एयरपोर्ट के रास्‍ते पर ही था जब इसमें आग लग गई और यह ब्‍लास्‍ट हो गई। यूक्रेन की इंटेलीजेंस एजेंसी जिसे एसबीयू के नाम से भी जानते हैं, उसने कहा था कि प्‍लेन क्रैश की वजह कोई आतंकी हमला या फिर मिसाइल अटैक ही है और इसके अलावा उसे इस दुर्घटना में कोई और वजह नजर नहीं आती है।

24000 फीट की ऊंचाई पर बना निशाना

24000 फीट की ऊंचाई पर बना निशाना

फ्लाइट रडार 24 साइट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बोइंग 737-800 को टेक ऑफ करने के बाद रडार पर करीब 24000 मीटर की ऊंचाई पर आखिरी बार देखा गया था। वेबसाइट के मुताबिक ईरान ने जब पड़ोसी इराक में स्थित अमेरिकी दूतावास पर बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला किया, उसके कुछ ही घंटे बाद इस जेट ने टेक ऑफ किया था। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपेयो ने शुक्रवार को इस पूरे घटनाक्रम के बारे में आधिकारिक पुष्टि की। वह पहले ऐसे अमेरिकी अधिकारी हैं जिन्‍होंने इस पर कोई टिप्‍पणी की है।

शॉर्ट रेंज मिसाइल से हमला

शॉर्ट रेंज मिसाइल से हमला

ईरान के एरोस्‍पेस डिविजन मुखिया अमीरअली हाजीजदा ने कहा है यूक्रेन के प्‍लेन को एक शॉर्ट रेंज मिसाइल ने निशाना बनाया था। उन्‍होंने इस हादसे की पूरी जिम्‍मेदारी ली है। उन्‍होंने कहा, 'काश, मैं मर जाता और इस तरह के हादसे को देखना नहीं पड़ता।' शनिवार को ईरान ने कहा है कि उसकी मिलिट्री ने यूक्रेन के प्‍लेन को गलती से मार गिराया। ईरान की ओर से कहा गया है कि एयर डिफेंस को गलती से फायर कर दिया गया। फायर ऑर्डर उस समय आया जब मिलिट्री हाई अलर्ट की स्थिति में थी।

Comments
English summary
Horrible video of Iranian missile attacking Ukraine passenger plane in Tehran.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X