क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पढ़िये भारत और चीन के बीच हुए 24 अहम समझौतों को

Google Oneindia News

बीजिंग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चीन के दौरे के दूसरे दिन 24 समझौतों पर हस्ताक्षर किये। प्रधानमंत्री ने इस दौरान आर्थिक क्षेत्र, रक्षा क्षेत्र, मूलभूत ढांचे से जुड़े कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किये।

ये हैं 24 मसौदे जिनपर बनी दोंनों देशों के बीच सहमति

मोदीजी चीन के दौरे पर यह पांच चीजें ना करियेगा

1. भारत और चीन के राज्यों की बीच प्रोटोकॉल स्थापित किया जाएगा। यह प्रोटोकॉल चेंगदू और चेन्नई के बीच होगा।2. मानव संसाधन मंत्रालय, स्किल डेवलेपमेंट सहित व्यावसायिक क्षेत्रों में दोनों देशों के बीचे अहम समझौते हुए हैं।
3. चीन की मदद से गुजरात के अहमदाबाद में व्यवसायित शिक्षा के लिए महात्मा गांधी के नाम से एक विश्वविद्यालय खोला जाएगा।
4. व्यापार के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच अहम समझौते हुए है।
5. भारत के विदेश मंत्रालय और चीन के कम्युनिस्ट पार्टी के बीच द्वीपक्षीय समझौता।
6. रेलवे के विकास के लिए दोनों देशों के बीच हुए अहम समझौते।
7. शिक्षा के क्षेत्र में हुए दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग को लेकर हुए समझौते।
8. कोयला और खनिज के झेत्र में भी हुआ दोनों देशों के बीच समझौता।
9. दोनों देशों के बीच अंतरिक्ष के क्षेत्र में 2015-20 तक के लिए हुआ समझौता।
10. दोनों देशों के बीच स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रोटोकॉल स्थापित करके आपसी सहयोग को बढ़ाया जाएगा।
11. दूरदर्शन और चीन के चायना सेंट्रल टेलवीजन के बीच हुआ समझौता।
12. टूरिज्म के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच हुआ समझौता।
13. भारत और चीन के बीच थिंक टैंक की स्थापना पर हुआ समझौता।
14. नीति आयोग और चीन के डीआरसी के बीच सहयोग को लेकर हुआ समझौता।
15. भूकंप जैसी आपदाओं से निपटने के लिए चीन और भारत के बीच भूविज्ञान के क्षेत्र में हुआ समझौता।
16. भारत के भूविज्ञान मंत्रालय और चीन के समुद्र विज्ञान के क्षेत्र में हुआ समझौता।
17. भूविज्ञान के क्षेत्र में जीएसआई और चीन के बीच हुआ समझौता।
18. क्षेत्रीय नेताओं के सहयोग को बढ़ाने के लिए दोनों देशों के विदेश मंत्रालय के बीच हुआ समझौता।
19. सिस्टर स्टेट को लेकर दोनों देशों के बीच हुआ समझौता। कर्नाटक और सिचुऑन के बीच हुआ समझौता।
20. चेन्नई और ज्वांझू के बीच हुआ सिस्टर स्टेट समझौता।
21. हैदराबाद और क्विंगदाओं के बीच हुआ सिस्टर स्टेट समझौता
22. औरंगाबाद और डनहुंग के बीच हुआ सिस्टर स्टेट समझौता।
23. सांस्कृतिक क्षेत्र में विकास के लिए दोनों देशों के बीच हुआ समझौता।
24. चीन मे योगा के विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए हुआ दोनों देशों के बीच समझौता।

Comments
English summary
In a major breakthrough, India and China signed a record 24 agreements worth $10 billion on Friday. The agreements include those of education, railway, cooperation among others.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X