क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शी जिनपिंग के परिवार ने भ्रष्टाचार से जुटाई अकूत संपत्ति ? किताब ने खोली पाखंड की पोल

Google Oneindia News

बीजिंग, 16 सितंबर: चीन की टॉप लीडरशिप के कारनामों की पोल खोलती एक किताब ने चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी के सर्वेसर्वा और वहां के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पाखंड को भी उजागर कर दिया है। इस किताब में दावा किया गया है कि जिनपिंग के परिवार ने भ्रष्टाचार और हेरफेर के जरिए अकूत संपत्ति जुटा ली है। दावा किया गया है कि चीन की सरकार बाकी सेलिब्रिटीज को तो कई तरह से फंसाने की कोशिशों में लगी रहती है, लेकिन पार्टी के अपने बड़े नेता ही भ्रष्टाचार में बुरी तरह स डूबे हुए हैं। यही नहीं इसमें शी के परिवार वालों के पास दूसरे देशों में रहने के लिए स्थाई वीजा होने की भी ओर इशारा किया गया है, जबकि चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी दूसरों के लिए इसका विरोध करती है।

जिनपिंग की सरकार का दोहरा चेहरा उजागर

जिनपिंग की सरकार का दोहरा चेहरा उजागर

कहने के लिए चीन में शी जिनपिंग सरकार आम लोगों की समृद्धि का अभियान चला रही है। इसके तहत मितव्ययिता पर जोर है और धन को जरूरतमंदों के बीच बांटना है। इसी अभियान के तहत पिछले हफ्तों में उनकी सरकार ने कई हस्तियों पर विभिन्न बहानों से कार्रवाई की है, जिसमें टैक्स चोरी जैसे मामले भी शामिल हैं। दरअसल, जिनपिंग की सत्ताधारी पार्टी ने अपनी छवि कुछ ऐसी बनाई हुई है, जिसे भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं है। लेकिन, किताब में एक्सपर्ट के जरिए दावा किया गया है कि पार्टी में बड़े पदों पर बैठे ही लोग भ्रष्टाचार के समंदर में गोते लगा रहे हैं।

जिनपिंग ने भ्रष्टाचार को बनाया विरोधियों के खिलाफ हथियार

जिनपिंग ने भ्रष्टाचार को बनाया विरोधियों के खिलाफ हथियार

डसमंड शुम की किताब 'रेड रूलेट: एन इंसाइडर्स स्टोरी ऑफ वेल्थ, पावर, करप्शन एंड वेन्जन्स इन टुडेज चाइना' में दावा किया गया है कि सीपीसी के वरिष्ठ सदस्यों का आचरण संदिग्ध है। इस किताब ने इस बात को उजागर किया है कि चीन की राजनीति में ऊपर के स्तर पर बहुत ज्यादा भ्रष्टाचार है। इसमें यह दावा भी किया गया है कि शी जिनपिंग ने पार्टी में विरोधियों को कुचलने के लिए बड़े नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों का इस्तेमाल किया था। लेकिन उनके अपने परिवार का अतीत भ्रष्ट सौदों में डूबा हुआ है और उनपर अकूत दौलत जुटाने के आरोप हैं।

शी की बहन और बहनोई ने जुटाई अकूत दौलत

शी की बहन और बहनोई ने जुटाई अकूत दौलत

शी की बहन क्वि क्वियाओक्वियाओ और उनके बहनोई डेंग जियागुई बीजिंग सेंट्रल पीपुल्स ट्रस्ट रीयल एस्टेट डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मालिक हैं। स्थानीय सरकारी अधिकारियों ने जिनपिंग की वजह से इन्हें बेहतरीन जमीनें दीं, जिसके चलते इनके रीयल एस्टेट कारोबार की चांदी हो गई। 2014 में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक जिनपिंग के बहनोई चीन की उन हस्तियों में हैं, जिनके विदेशों में खाते हैं। यही नहीं उनकी बहन के नाम हॉन्ग कॉन्ग के ब्राएमर हिल गार्डन में 10 लाख डॉलर की प्रॉपर्टी है। 2012 में ब्लूमबर्ग ने खुलासा किया था कि शी के विस्तारित परिवार के पास 376 मिलियन डॉलर की संपत्ति है। हालांकि, इनमें से कोई भी संपत्ति सीधे शी या उनकी पत्नी पेंग लियुआन से जुड़ी हुई नहीं है। 2014 में न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक शी ने अपन विस्तारित परिवार वालों को अपनी संपत्ति बेचने का दबाव डाला था, लेकिन उनकी बहन और बहनोई ने अधिकतर कीमती संपत्ति नहीं बेची थी।

इसे भी पढ़ें- ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को चीन में बांटे जा रहे हैं कैश, जानिए इस पूरी स्कीम के बारे मेंइसे भी पढ़ें- ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को चीन में बांटे जा रहे हैं कैश, जानिए इस पूरी स्कीम के बारे में

जिनपिंग के निजी सौदे अभी भी रहस्य बने हुए हैं

जिनपिंग के निजी सौदे अभी भी रहस्य बने हुए हैं

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना सेलिब्रिटीज के विदेशी नागरिता के खिलाफ भी रहे हैं, लेकिन कहा जाता है कि शी के अपने परिवार वालों के पास विदेशों में स्थायी तौर पर रहने के दस्तावेज हैं और वे विदशी पासपोर्ट होल्डर भी हैं। उनकी बहन और बहनोई के पास भी कहते हैं कि कनाडा की परमानोंट रेसिडेंसी है। शी की बेटी शी मिंगझे के बारे में कहा जाता है कि हावर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट डिग्री ले रही है, और उसके पास भी अमेरिकी ग्रीन कार्ड होने की बात है। हालांकि, किताब में पोलित ब्यूरो के सदस्यों के संदिग्ध कारनामों की तो चर्चा विस्तार से की गई है, लेकिन खुद जिनपिंग के बारे में कहा गया है कि उनके संदिग्ध व्यापारिक सौदे रहस्य बने हुए हैं।

Comments
English summary
The family members of Chinese President Xi Jinping have amassed enormous wealth through corrupt practices, a new book has claimed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X