क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सातवें दिन ही भारतीयों को बाइडेन ने दिया बड़ा तोहफा, H-1B वीजाधारकों के जीवनसाथी को काम करने की छूट मिली

अमेरिका में रहने वाले H-1B वीजाधारकों को बाइडेन प्रशासन ने बड़ी राहत दी है। H1B वीजाधारकों के जीवनसाभी भी अब अमेरिका में काम कर सकते हैं।

Google Oneindia News

वाशिंगटन: अमेरिका(America) में रहकर काम करने वाले भारतीयों और उनके परिवारवालों के लिए अमेरिका से अच्छी खबर आई है। अमेरिका में जो बाइडेन प्रशासन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा किए गये पहल पर अमल करते हुए H-1B वीजाधारकों के जीवनसाथी (Spouses) को अमेरिका में रहकर काम करने की छूट दे दी है। बाइडेन प्रशासन ने H4 वर्क परमिट आदेश वापस ले लिया है। बाइडेन प्रशासन का ये कदम अमेरिका में रहने वाले भारतीयों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। बाइडेन प्रशासन के इस कदम के साथ ही अमेरिका में रहने वाले भारतीयों को अमेरिका में रहकर नौकरी करने की छूट मिल गई है।

Recommended Video

USA H1B Visa: Biden सरकार का बड़ा फैसला, H1B वीजाधारकों को दी खुशखबरी | वनइंडिया हिंदी
H1B VISA

ट्रंप के फैसले पर बाइडेन का मुहर

अमेरिका में H-1B वीजाधारकों के जीवनसाथियों के काम करने देने को लेकर मांग काफी पुरानी थी। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसके लिए सिफारिश भी कर दी थी। मगर डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने आने के बाद इस फैसले को नहीं मानने का एलान किया था। हालांकि, बाद में डोनाल्ड ट्रंप ने अपने फैसले को बदल दिया। और ओबामा प्रशासन के उस फैसले पर रोक नहीं लगाने का फैसला किया। लेकिन, अब जो बाइडेन के कार्यकाल के सातवें दिन ही H-1B वीजाधारकों को ये खुशखबरी दे दी गई है। जब H4 वीजाधारकों को काम करने की छूट दे दी गई है। जो बाइडेन सरकार द्वारा लिए गये इस फैसले से सबसे ज्यादा फायदा भारत और चीन को होगा। क्योंकि, अमेरिका में सबसे ज्यादा वर्किंग वीजा पर भारत और चीन के लोग ही जाते हैं।

क्या है इस फैसले के मायने

दरअसल, अमेरिका में रहने वाले विदेशियों को लेकर वीजा के कई नियम हैं। H-1B वीजा उन्हें दिया जाता है, जो अमेरिका में रहकर किसी अमेरिकी कंपनी में काम करते हैं, वहीं H4 वीजा उनके जीवनसाथियों को जारी किया जाता है। जब ओबामा प्रशासन ने H4 वीजाधारकों को काम करने में छूट देने का फैसला किया था, उस वक्त उनकी काफी आलोचना की गई थी। और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओबामा प्रशासन द्वारा लिए गये फैसले पर रोक लगाने का एलान किया था। डोनाल्ड ट्रंप ने फैसले को रिव्यू करने के लिए एक कमेटी का भी गठन किया था। लेकिन, ट्रंप के कार्यकाल खत्म होने तक इसपर फैसला नहीं लिया जा सका। अब जो बाइडेन ने अपने कार्यकाल के सातवें दिन ही H-1B वीजाधारकों को बड़ी राहत दी है। अब अमेरिका में चार साल से ज्यादा वक्त रहने वाले H-1B वीजाधारकों के जीवनसाथी भी अमेरिका में रहकर काम कर सकते हैं।

पहली बातचीत में ही भिड़े पुतिन और बाइडेन, कई मुद्दों पर दोनों नेताओं में तीखी बहसपहली बातचीत में ही भिड़े पुतिन और बाइडेन, कई मुद्दों पर दोनों नेताओं में तीखी बहस

English summary
Joe Biden gave big gift to foreigners, H-1B visa holders spouse get permit to work
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X