क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका के फ्लोरिडा में गिटार केस में बंदूक छिपाकर पहुंचा संदिग्‍ध, फायरिंग में एक घायल

फ्लोरिडा के एक हाई स्‍कूल में शनिवार को स्‍कूल का पूर्व स्‍टूडेंट गिटार के केस में बंदूक छिपाकर स्‍कूल में दाखिल हो गया। उसने अचानक ही फायरिंग शुरू कर दी जिसमें एक स्‍टूडेंट घायल हो गया जबकि बाकी स्‍टूडेंट्स और टीचर्स ने डेस्‍क और दरवाजों के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई।

Google Oneindia News

फ्लोरिडा। फ्लोरिडा के एक हाई स्‍कूल में शनिवार को स्‍कूल का पूर्व स्‍टूडेंट गिटार के केस में बंदूक छिपाकर स्‍कूल में दाखिल हो गया। उसने अचानक ही फायरिंग शुरू कर दी जिसमें एक स्‍टूडेंट घायल हो गया जबकि बाकी स्‍टूडेंट्स और टीचर्स ने डेस्‍क और दरवाजों के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई। इस दोषी का कहना है कि वह किसी को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नहीं आया था। शनिवार को हुई घटना पार्कलैंड के स्‍कूल में हुई फायरिंग की घटना के दो माह बाद हुई है। उस घटना में 17 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 17 लोग घायल हो गए थे। पार्कलैंड मे भी दोषी की उम्र 19 वर्ष थी और इस घटना में भी दोषी 19 वर्ष का है।

florida-high-school.jpg

सवाल पूछने पर कहा I am sorry

19 वर्ष के स्‍काई बुश को इस घटना का संदिग्‍ध बताया जा रहा है। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ में उसने घटना के लिए 'सॉरी' कहा। उसका कहना था कि उससे इससे कोई मतलब भी नहीं है। हथकड़ी पहना हुए 19 वर्ष का बुश इसी स्‍कूल का पूर्व छात्र रह चुका है। उसने कहा कि उसने किसी को गोली नहीं मारी है। इसके साथ ही पुलिस ने उससे जितने भी सवाल किए उसने ज्‍यादातर सवालों को नजरअंदाज कर दिया। जब उससे पीड़‍ित पर गोली चलाने से जुड़ा सवाल किया गया तो उसने बस 'सॉरी' कहा। यह भी संयोग है कि फ्लोरिडा में यह घटना उसी दिन हुई है जिस दिन देश में गन वॉयलेंस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे थे। शनिवार को अमेरिका के कोलारोडा कोलंबाइन हाई स्‍कूल में हुई फायरिंग की घटना के 19 वर्ष पूरे होने के मौके पर छात्रों ने कई जगह पर रैलियां निकालकर बंदूकों की वजह से होने वाली मौतों पर लगाम लगाने की मांग की।

English summary
Gunman carrying a shotgun in a guitar case opened fire at a Florida high school in US.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X