क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Guinness Record : बेटी ने पिता को किया प्रेरित, कोंगा की ट्रेनिंग के बाद 14 कुत्तों ने दिलाई कामयाबी, VIDEO

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के पीछे कड़ी मेहनत और शिद्दत से किए गए प्रयास होते हैं। जर्मनी में पहले बेटी और अब पिता ने गिनीज रिकॉर्ड बनाने में सफलता पाई है। जानिए सक्सेस स्टोरी

Google Oneindia News

Guinness Record

Guinness Record के लिए 14 कुत्तों ने साथ मिलकर कोंगा डांस किया। पहले बेटी ने एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। अब नन्ही बेटी की सफलता से प्रेरित जर्मन पिता ने एक और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है। कोंगा एक लैटिन अमेरिकी नृत्य है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल (@GWR) पर नए कीर्तिमान के साथ पुरानी वीडियो भी शेयर की गई है। जानिए कमाल की सक्सेस स्टोरी

कुत्तों को कोंगा करने की ट्रेनिंग

कुत्तों को कोंगा करने की ट्रेनिंग

एक जर्मन नागरिक ने अपने 14 पालतू कुत्तों के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में कामयाबी पाई है। इन्होंने कुत्तों को कोंगा कैसे करना है, इसकी ट्रेनिंग दी। कुतों को कोंगा सिखाने के बाद गिनीज बुक के अधिकारियों की मौजूदगी में 14 कुत्तों ने ट्रेनर / मालिक वोल्फगैंग लॉनबर्गर (Wolfgang Lauenburger) के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

तीन साल पहले बना था रिकॉर्ड

तीन साल पहले बना था रिकॉर्ड

कुत्तों के साथ कोंगा से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के संबंध में एनडीटीवी की रिपोर्ट में कहा गया कि वोल्फगैंग लॉनबर्गर ने करीब तीन साल के बाद अपनी बेटी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 2020 में उनकी बेटी एलेक्सा लॉनबर्गर ने 8 कुत्तों के साथ गिनीज रिकॉर्ड बनाया था।

 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की खुशी

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की खुशी

पालतू कुत्तों के ग्रुप को नन्ही किशोरी एलेक्सा लॉनबर्गर के इंस्ट्रक्शन पर एक लाइन में खड़े हुए 8 कुत्तों को महिला गिनीज अधिकारी लीना कुहलामन (LENA KUHLMANN) की मौजूदगी में परखा गया। कीर्तिमान बनाने के बाद किशोरी एलेक्सा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

12 साल की बेटी ने बनाया कीर्तिमान

12 साल की बेटी ने बनाया कीर्तिमान

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद जर्मन नागरिक वोल्फगैंग लॉनबर्गर की 12 साल की बेटी एलेक्सा ने बताया था कि कोंगा एक लैटिन अमेरिकी नृत्य है जिसमें एक व्यक्ति दूसरे के पीछे एक श्रृंखला बनाने के लिए खड़ा होता है। उसी कॉन्सेप्ट पर अपने पालतू कुत्तों को उसने ट्रेनिंग दी। करीब पांच मीटर लंबी लाइन बनाने के बाद एलेक्सा का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था।

14 कुत्तों की कलाकारी, हजारों लोगों ने देखी वीडियो

14 कुत्तों की कलाकारी, हजारों लोगों ने देखी वीडियो

बेटी को पीछे छोड़ने के बाद नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में पिता वोल्फगैंग के निर्देश पर उनके 14 कुत्तों- एम्मा, फिलौ, फिन, साइमन, सूसी, माया, उल्फ, स्पेक, बीबी, केटी, जेनिफर, एल्विस, चार्ली और कैथी ने गिनीज निर्णायक के सामने कोंगा लाइन बनाई। गिनीज का वीडियो ट्वीट वायरल हो रहा है। अब तक 11 हजार से अधिक लोग इसे देख चुके हैं।

यूजर बोले- सबसे हेल्दी चीज देखी

यूजर बोले- सबसे हेल्दी चीज देखी

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर वीडियो में देखा जा सकता है कि वोल्फगैंग के आसपास उनके सभी कुत्ते घूम रहे हैं। उन्हें कुछ खाने को दिया जाता है। इसके बाद कोंगा लाइन बनाने का निर्देश दिया गया। वीडियो में दिखे कोऑर्डिनेशन और निर्देश फॉलो करने के बारे में एक यूजर ने लिखा, "आज मैंने जो देखा वह सबसे हेल्दी चीज है।"

एक लाइन में 14 कुत्ते, लैटिन अमेरिकी डांस कोंगा

एक लाइन में 14 कुत्ते, लैटिन अमेरिकी डांस कोंगा

@GWR से ट्वीट किए गए वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, "नया रिकॉर्ड: जर्मनी के वोल्फगैंग लाउनबर्गर ने कोंगा लाइन में सबसे अधिक 14 कुत्तों को खड़ा कर लैटिन अमेरिकी डांस- कोंगा कराया। वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में वोल्फगैंग ने एम्मा, फिलौ, फिन, साइमन, सूसी, माया, उल्फ, स्पेक, बीबी, केटी, जेनिफर, एल्विस, चार्ली और कैथी ने मिलकर लंबी कतार बनाई।

नीचे देखें वीडियो--

रिकॉर्ड बनाने के शौकीन हैं जर्मन नागरिक

वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स के बीच लोकप्रिय हो रहा है। एक यूजर ने संतुलन और पालतू कुत्तों की मासूमियत पर लिखा, "द बैलेंस एंड ग्रेस ओह द क्यूटनेस !!" गौरतलब है कि जर्मन नागरिक वोल्फगैंग पालतू कुत्तों के साथ इससे पहले भी रिकॉर्ड बना चुके हैं। इससे पहले उन्होंने "एक मिनट में एक कुत्ते द्वारा सबसे अधिक रोलओवर" का विश्व रिकॉर्ड बनाने में कामयाबी पाई थी।

ये भी पढ़ें- JK First Perfume IED: DGP Dilbag Singh ने बताया, जम्मू कश्मीर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के पीछे PAKये भी पढ़ें- JK First Perfume IED: DGP Dilbag Singh ने बताया, जम्मू कश्मीर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के पीछे PAK

Recommended Video

Guinness world records: महिला ने 40 साल से नहीं कटवाए बाल!, जानिए लंबाई | वनइंडिया हिंदी | *Offbeat

Comments
English summary
Guinness Record 14 dogs conga German father Wolfgang Lauenburger
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X