क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मंदी की मार, Google की चेतावनी के बाद अब Apple में कर्मचारियों की छंटनी!

वैश्विक आर्थिक मंदी की मार का असर अब गूगल (Google) और ऐपल (Apple) जैसी बड़ी टेक कंपनियों पर भी दिखने लगा है।

Google Oneindia News

न्यूयॉर्क, 17 अगस्त : वैश्विक आर्थिक मंदी (Global Economic Recession) आने वाली है इसलिए शायद बड़ी-बड़ी कंपनियों से कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की पहली ही चेतावनी जारी की जा रही है। खबर है कि, ग्लोबल रिसेशन मार अब गूगल (google) और ऐपल(apple) जैसी दिग्गज टेक कंपनियों पर भी पड़ने लगी है।

वैश्विक आर्थिक मंदी का असर

वैश्विक आर्थिक मंदी का असर

ब्लूमबर्ग के अनुसार, ऐपल ने हायरिंग पर रोक के बाद अब 100 कांट्रेक्ट रिक्रूटर्स को नौकरी से निकाल दिया है। इन रिक्रूटर्स पर दुनिया की बड़ी कंपनी ऐपल में नए कर्मचारियों को रखने की जिम्मेदारी दी गई थी। Apple ने बर्खास्त कर्मचारियों से कहा कि कंपनी की मौजूदा वित्तीय जरूरतों के कारण कटौती की गई है।

ऐपल कंपनी ने 100 ऐसे कांट्रैक्ट वर्कर्स को काम से निकाला

ऐपल कंपनी ने 100 ऐसे कांट्रैक्ट वर्कर्स को काम से निकाला

बता दें कि, ऐपल कंपनी ने 100 ऐसे कांट्रैक्ट वर्कर्स को काम से निकाला है, जिन्हें नई भर्तियां करने की जिम्मेदारी मिली हुई थी। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल ने प्रभावित कर्मचारियों को बताया था कि कंपनी की मौजूदा बिजनेस जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें काम से निकाला जा रहा है।

भर्तियों की रफ्तार कम करने का फैसला

भर्तियों की रफ्तार कम करने का फैसला

ब्लूमबर्ग ने पिछले महीने एक रिपोर्ट में बताया था कि दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी ऐपल भर्तियों की रफ्तार कम करने का फैसला लिया है। कंपनी के सीईओ टिम कुक ने भी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट की पुष्टि भी की थी। वहीं, जानकार इसे मंदी के खतरनाक संकेत मान रहे हैं, क्योंकि ऐपल जैसी बड़ी कंपनियां कम ही छंटनियां करती हैं।

गूगल दे चुका है अल्टिमेटम

गूगल दे चुका है अल्टिमेटम

रिपोर्ट के अनुसार, गूगल के टॉप एक्सीक्यूटिव्स ने खुद कर्मचारियों को छंटनी के प्रति सचेत कर दिया है। रिपोर्ट बताती है कि एक्सीक्यूटिव्स ने गूगल क्लाउड सेल्स टीम को आगाह किया है कि सेल्स की प्रोडक्टिविटी की छानबीन की जाएगी और अगर अगली तिमाही में परिणाम नहीं सुधरा तो टीम से लोगों को निकाला जाएगा।

प्रोडक्टिविटी सुधार का फरमान

प्रोडक्टिविटी सुधार का फरमान

इससे पहले गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने पिछले महीने कर्मचारियों से प्रोडक्टिविटी सुधारने को कहा था। गूगल को लगातार दूसरी तिमाही में खराब परिणाम का सामना करना पड़ा है। हालांकि, तत्काल छंटनी करने की कंपनी की कोई योजना नहीं है, लेकिन आने वाले समय में इस अनुमान से इनकार भी नहीं किया जा सकता है।

(Photo Credit : PTI & Social Media)

ये भी पढ़ें : डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तारये भी पढ़ें : डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार

English summary
According to Bloomberg, Apple sacked about 100 contract-based recruiters who were responsible for hiring new employees for the world's most valuable company.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X