क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक बार फिर रैंकिंग में फिसल गए गौतम अडानी, मस्क के साथ मिलकर बस एक दिन में गंवा दिए 25.1 बिलियन डॉलर

सबसे रईस एलन मस्क और एशिया के सबसे धनी गौतम अडानी की संपत्ति में एक ही दिन में 2 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की गिरावट आई है। इसके साथ ही अडानी अमीर लोगों की सूची में भी फिसल गए हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 04 अक्टूबरः दुनिया के सबसे धनी शख्स एलन मस्क और चौथे रईस गौतम अडानी की संपत्ति एक ही दिन में 2 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की गिरावट आई है। दोनों अमीरों की संपत्ति में ये उतार टेस्ला और अडानी ग्रुप के कंपनियों के शेयरों में गिरावट के कारण आई है।

अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट

अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट

अडानी ग्रुप की कंपनियों अडानी पावर, अडानी विल्मर, अडानी इंटर प्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, अडानी ग्रीन और अडानी टोटल गैस के शेयरों में सोमवार को भारी गिरावट हुई। इससे गौतम अडाणी की संपत्ति एक ही दिन में 9.67 अरब डॉलर यानी 78.85 हजार करोड़ रुपये कम हो गई। हजारों करोड़ संपत्ति गंवाने के साथ-साथ एशिया के सबसे रईस शख्स गौतम अडानी ने अपनी तीसरी नंबर की रैंकिंग भी गंवा दी है।

तीसरे से फिसल कर चौथे नंबर पर पहुंचे अडानी

तीसरे से फिसल कर चौथे नंबर पर पहुंचे अडानी

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की सबसे अमीर लोगों की सूची में अब अडानी, बर्नार्ड अर्नाल्ट से पिछड़ कर चौथे स्थान पर आ गए हैं। गौतम अडानी की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग नंबर 2 की है जो उन्होंने अगस्त महीने में हासिल की थी। अब इस लिस्ट में एलन मस्क 223 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ पहले, जेफ बेजोस कुल संपत्ति 139 अरब डॉलर के साथ दूसरे और बर्नार्ड अर्नाल्ट 130 अरब डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, अडानी की संपत्ति अब केवल 120 अरब डॉलर रह गई है।

अडानी इंटरप्राइजेज रहा टॉप लूजर

अडानी इंटरप्राइजेज रहा टॉप लूजर

सोमवार को अडाणी एंटरप्राइजेज NIFTY-50 का टॉप लूजर था। सोमवार यानी कि पहले कारोबारी दिन इसका शेयर 8.42% टूटकर 3164.75 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, एटीजीएल 7.90% टूटकर 3076 रुपये पर बंद हुआ। अडानी ग्रीन एनर्जी 7.65% लुढ़ककर 2087.85 रुपये पर बंद हुआ। अडानी विल्मर में 5% का लोअर सर्किट लगा और यह 717.75 रुपये पर बंद हुआ। अडानी पावर के शेयर में भी गिरावट देखी गई और यह 4.99% की लोअर सर्किट के साथ 354.85 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, अडानी पोर्ट 4.35% टूटकर 784.95 पर बंद हुआ।

एलन मस्क ने गंवाए 15.5 अरब डॉलर

एलन मस्क ने गंवाए 15.5 अरब डॉलर

रईसों के रईस एलन मस्क की संपत्ति में भी 15.5 अरब डॉलर यानी कि 18.19 लाख करोड़ रुपये की सेंध लगी है। उनकी कंपनी टेस्ला के शेयर सोमवार को 8.61% टूटकर बंद हुए थे। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट में सोमवार को गौतम अडानी और एलन मस्क टॉल लूजर रहे। दोनों की संपत्ति की गिरावट को जोड़कर देखा जाए तो यह 25.1 अरब डॉलर बनती है।

मुकेश अंबानी नंबर दस की लिस्ट में कायम

मुकेश अंबानी नंबर दस की लिस्ट में कायम

वहीं अगर मुकेश अंबानी की बात करें तो वह 81.9 अरब डॉलर के साथ सबसे अमीर 10 लोगों की सूची में दूसरे भारतीय हैं। 6.67 लाख करोड़ (81.9 अरब डॉलर) की नेटवर्थ के साथ मुकेश अंबानी दुनिया के 10वें सबसे अमीर शख्स की लिस्ट में बने हुए हैं।

कौन हैं नोबल विनर स्वांते पाबो? साइबेरिया की गुफा में 40,000 साल मिली पुरानी अंगुली की हड्डी से किया करिश्माकौन हैं नोबल विनर स्वांते पाबो? साइबेरिया की गुफा में 40,000 साल मिली पुरानी अंगुली की हड्डी से किया करिश्मा


Comments
English summary
Gautam Adani, Elon Musk lose over 25 billion dollar in a day
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X