क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

24 साल बड़ी टीचर से प्यार, घरवालों से लड़कर शादी...फ्रांस के राष्ट्रपति मैंक्रों की अनोखी प्रेम कहानी

इमैनुएल एक असाधारण रूप से प्रतिभाशाली 16 वर्षीय स्कूली छात्र थे और एक दिन ब्रिगिट की बेटी लारेंस एक बार अपने कैथोलिक स्कूल से घर आई और उसने अपनी मम्मी से कहा, कि हमारी कक्षा में एक पागल लड़का है...

Google Oneindia News

पेरिस, अप्रैल 25: फ्रांस के राष्ट्रपति की प्रेम कहानी दुनिया के सबसे दिलचस्प राजनीतिक प्रेम कहानियों में से एक हैं। इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिगिट, जो उनसे 24 साल बड़ी हैं, उन दोनों की प्रेम कहानी यकीनन आसान तो नहीं ही रही होगी। लेकिन, इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी की रोमांटिक प्रेम कहानी ने दुनियभर के लोगों को आकर्षित किया है।

बचपन में ही हो गया था प्यार

बचपन में ही हो गया था प्यार

इमैनुएल मैक्रों जब कम उम्र के थे और स्कूल में पढ़ाई करते थे, उस वक्त उन्हें अपने स्कूल की ड्रामा टीचर ब्रिगिट ट्रोगेक्स से प्यार हो गया था, जो पहले से ना सिर्फ शादीशुदा थीं, बल्कि तीन बच्चों की मां भी थीं। लेकिन, ब्रिगिट ट्रोगेक्स ने अपने छात्र के लिए अपने तीन बच्चों के पिता को छोड़ दिया, जो एक दिन फ्रांस का राष्ट्रपति बनने वाला था। लेकिन, उस वक्त ब्रिगिट ट्रोगेक्स को ये बातें कहां पता होंगी, क्योंकि मैंक्रों के परिवार को दूर- दूर तक राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था। प्रसिद्ध फ्रांसीसी पत्रकार सिल्वी बोमेल ने इमैनुएल मैंक्रों और उनकी प्रेम कहानी पर एक किताब लिखी है, जिसमें मैंक्रो के बचपन, बचपन में ही हुए प्यार और उस रिश्ते को आज तक निभाए रखने को लेकर दिलचस्प बातें लिखी हैं।

Recommended Video

कौन हैं Emmanuel Macron? जिन्हें दूसरी बार चुना गया France का President | वनइंडिया हिंदी
16 बरस में हुआ था प्यार

16 बरस में हुआ था प्यार

इमैनुएल एक असाधारण रूप से प्रतिभाशाली 16 वर्षीय स्कूली छात्र थे और एक दिन ब्रिगिट की बेटी लारेंस एक बार अपने कैथोलिक स्कूल से घर आई और उसने अपनी मम्मी से कहा, कि हमारी कक्षा में एक पागल लड़का है जो हर चीज के बारे में सब कुछ जानता है। जिसके बाद ब्रिगिट पहली बार उस 16 साल के लड़के इमैनुएल से मिलीं और फिर दोनों में प्यार हो गया। पत्रकार सिल्वी बोमेल लिखती हैं कि, ब्रिगिट ड्रामा टीचर थीं और उससे पहले इमैनुएल को जानती नहीं थी, लेकिन बेटी के कहने पर पहली बार इमैनुएल से मिली थीं और फिर इमैनुएल ने स्कूल में एक निबंध लिखा था, जिसने पुरस्कार जीता था और इस निबंध में उन्होंने कुछ ऐसे रोमांटिक लाइंस लिखे थे, जिसके बारे में कहा जाता है, कि वो ब्रिगिट के बारे में लिखा गया था। पत्रकार बोमेल ने अनुमान लगाया है शिक्षक और स्कूली छात्र के बीच प्रेम होना मुश्किल नहीं है, लेकिन ज्यादातर वक्त ये कहानियां खत्म हो जाती हैं, लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ।

परिवार और दोस्तों में भारी नाराजगी

परिवार और दोस्तों में भारी नाराजगी

जब इमैनुएल मैक्रों सिर्फ 16 साल के थे, उस वक्त उनके रिश्ते की शुरूआत हुई थी और तीन बच्चों की मां और टीचर रह चुकी ब्रिगिट और इमैनुएल मैक्रों के बीच जब अफेयर शुरू हुआ था, उस वक्त उनके घरों में काफी बवाल हुआ था, लेकिन उसके बाद भी दोनों एक साथ बने हुए हैं। अपनी बायोग्राफी में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपने रिश्ते को लेकर भी बात की है और लिखा है कि, ''हमारे रिश्ते को कभी गुप्त, अकसर छिपा हुआ, अकसर मेरे ऊपर थोपा हुआ और कई लोगों द्वारा हमारे रिश्ते को गलत तरह से वर्णन किया गया है''। आपको बता दें कि, साल 2007 में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ब्रिगिट से शादी की थी और उनके नजदीकी रिश्तेदार इस शादी से काफी गुस्से में थे। उन्हें इमैनुएल मैक्रों का 24 साल ज्यादा बड़ी महिला से शादी करना बिल्कुल पसंद नहीं था।

मैक्रों के करीबियों में अभी भी गुस्सा

मैक्रों के करीबियों में अभी भी गुस्सा

फ्रांसीसी मीडिया के मुताबिक, राष्ट्रपति मैक्रों के ज्यादातर करीबी, चाहे वो उनकी पार्टी के हों या फिर परिवार के, उन्हें फर्स्ड लेडी ब्रिगिड अभी भी नापसंद हैं और अकसर वो चाहते हैं, कि फर्स्ट लेडी ब्रिगिड उनसे दूर रहे। इसके साथ ही फर्स्ट लेडी ब्रिगिट के ड्रेस सेंस को लेकर भी उनकी काफी आलोचना की जाती रही है, खासकर 2017 में जब मैक्रों पहली बार फ्रांस के राष्ट्रपति बने थे और ब्रिगिट फ्रांस की फर्स्ट लेडी बनी थीं। वहीं, उनके राजनीतिक करीबियों को अकसर कहते हुए सुना गया है कि, ब्रिगिड को राष्ट्रपति मैक्रों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए, क्योंकि उनकी वजह से मैक्रों की लोकप्रियता पर असर पड़ता है। हालांकि, फ्रांसीसी मीडिया का कहना है कि, राष्ट्रपति मैंक्रों अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते हैं।

फोन पर करते रहते हैं बात

फोन पर करते रहते हैं बात

वहीं, फ्रांसीसी पत्रकार गेल त्चाकालॉफ़, जो 49 साल की हैं और जो 2016 से मैक्रों के दोस्त रही हैं, उन्होंने एक जीवनी में इमैनुएल मैंक्रों और उनकी पत्नी को लेकर कई दिलचस्प बातें लिखी हैं। त्चाकालॉफ ने किताब में कहा है कि, वह मैक्रों की प्रेम कहानी से 'मोहित' थीं। उन्होंने खुलासा किया है कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति अपनी पत्नी को हर डेढ़ घंटे में फोन करते हैं और इसका खुलासा ब्रिगिट की एक खास दोस्त ने किया था। जिसमें उन्होंने कहा कि, ब्रिगिट अपने पति की सफलता के लिए पूरी तरह से समर्पित रहती हैं। उन्होंने कहा कि, रोमांस के शुरूआती दिनों से ही वो मैक्रों के प्रति काफी स्नेहवान रही हैं।

ब्रिगिट के बच्चों से संबंध

ब्रिगिट के बच्चों से संबंध

जब ब्रिगिट पहली बार इमैनुएल मैक्रों से मिली थीं, उस वक्त उनका बेटा इमैनुएल मैक्रों से थोड़ा बड़ा था और उनकी एक बेटी मैंक्रों से 6 साल की छोटी थीं। ब्रिगिट की बेटी टिफ़ाइन ने एक इंटरव्यू में कहा था, कि अब परिवार के सभी सदस्यों के बीच के रिश्ते काफी अच्छे हैं और वो अपने बच्चों को उनके सौतेले ‘दादा' इमैनुएल मैक्रों से मिलवाते वक्त काफी खुश होती हैं। आपको बता दें कि, टिफ़ाइन भी 2017 के चुनाव में मैक्रों की पार्टी से एक उम्मीदवार के तौर पर खड़ी हुई थीं। वहीं, ब्रिगिट का बेटा, सेबेस्टियन और लारंस के भी इमैनुएल मैक्रों के साथ अब काफी घनिष्ठ संबंध हैं।

मैक्रों के परिवार में थी नाराजगी

मैक्रों के परिवार में थी नाराजगी

इमैनुएल मैक्रों के परिवार को जब अपने बेटे के प्रेम कहानी के बारे में पता चला था, तो उन्होंने एक वृद्ध महिला के साथ अपने बेटे ‘अनुचित संबंध' के रूप में देखे जाने से चिंतित थे, उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए जल्दी से उन्हें पेरिस भेज दिया, लेकिन मैंक्रों ने ब्रिगिट से दूरी नहीं बनाई। ब्रिगिट की बेटी टिफ़ाइन ने कहा कि, 'मेरे पिताजी लिली में काम करते थे और हफ्ते के अंत में घर आते थे। मैं सप्ताह के दौरान अपनी मां के साथ और हफ्ते के अंत में अपने पिता के साथ रहती थी, जबकि मां इमैनुएल के साथ वक्त बिताती थीं।

2007 में की थी शादी

2007 में की थी शादी

ब्रिगिट ने 2007 में मैक्रों से ली टॉक्वेट के समुद्र तटीय रिसॉर्ट में उसी टाउन हॉल में शादी की, जहां उसने 33 साल पहले औज़ीरे से शादी की थी। बोमेल ने शादी की तस्वीरों की तुलना की थी, यह देखते हुए कि औज़ीरे 'गंभीर' प्रतीत होता है। जैसे उसके आने वाले दुर्भाग्य का उसे पूर्वाभास हो गया हो...'। लेकिन, मैक्रों खुश दिखाई देते हैं। जब दोनों ने शादी की थी, उस वक्त ब्रिगिट 54 वर्ष के थे और इमैनुएल 29 वर्ष के और अब ब्रिगिट की उम्र 68 साल हो चुकी है और अभी भी मैंक्रों अपनी पत्नी का काफी खयाल रखते हैं।

राजनीति का नौसिखिया, जो दिग्गजों को धूल चटा दोबारा बना फ्रांस का राष्ट्रपति, जानिए कौन हैं इमैनुएल मैक्रों?राजनीति का नौसिखिया, जो दिग्गजों को धूल चटा दोबारा बना फ्रांस का राष्ट्रपति, जानिए कौन हैं इमैनुएल मैक्रों?

Comments
English summary
How did Emmanuel Macron fall in love with a 24-year-old drama teacher... Know the unique love story of the French President...
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X