क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पूर्व अफगान राष्‍ट्रपति हामिद करजई ने बलूचिस्‍तान पर की मोदी की तारीफ

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। अफगानिस्‍तान के पूर्व राष्‍ट्रपति हामिद करजई दिल्‍ली आए थे और इस दौरान उन्‍होंने मीडिया से बात की। करजई ने मीडिया से बलूचिस्‍तान से जुड़े सवालों का जवाब दिया और साथ ही इस मुद्दे पर भारत का समर्थन भी किया।

hamid-karzai-pm-modi-balochistan.jpg

पढ़ें-अफगानिस्‍तान और भारत की दोस्‍ती से जलने वाला पाकिस्‍तानपढ़ें-अफगानिस्‍तान और भारत की दोस्‍ती से जलने वाला पाकिस्‍तान

पीएम मोदी की तारीफ

करजई ने बलूचिस्‍तान का जिक्र करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि भारत के पास पूरा अधिकार है कि उकसाने पर पाक को बराबर का जवाब दे।

हामिद करजई ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री ने बलूचिस्तान के लोगों के संघर्ष और मानवाधिकार की बात की जो कि सही है। हमें लगातार इस तरह के दमन की जानकारी मिलती है।

पढ़ें-बलूचिस्‍तान के मुद्दे पर पाक के ही एक राजदूत ने लगाई फटकारपढ़ें-बलूचिस्‍तान के मुद्दे पर पाक के ही एक राजदूत ने लगाई फटकार

करजई ने दो टूक कहा कि बलूचिस्‍तान के लोगों को पाकिस्‍तान की गलत नीतियों का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। करजई ने कहा कि पाक लगातार यहां के लोगों का दमन कर रह है।

पाक को फिर बताया आतंकियों का स्‍वर्ग

करजई ने हमेशा की ही तरह इस बार भी पाक को आतंकियों के लिए एक सुरक्षित सैरगाह बताया। उन्‍होंने कहा कि पाक लगातार आतंकियों का समर्थन कर रहा है और आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है।

उन्‍होंने अप्रत्‍यक्ष तौर पर पाक को साउथ एशिया के लिए खतरा करार दिया। करजई के मुताबिक आतंकवाद किसी के लिए बेहतर विकल्‍प नहीं हो सकता। ऐसे में अफगानिस्‍तान और भारत के साथ ही पाक को शांति के विकल्‍पों पर विचार करना चाहिए।

पढ़ें-बलूचिस्‍तान का इतिहास-भूगोल और भारत से इसका नातापढ़ें-बलूचिस्‍तान का इतिहास-भूगोल और भारत से इसका नाता

बांग्‍लादेश के मिनिस्‍टर ने भी की तारीफ

हामिद करजई अक्‍सर पाकिस्‍तान पर तालिबान को समर्थन देने का आरोप लगाते आए हैं। करजई का यह बयान बांग्‍लादेश के इंफॉर्मेशन मिनिस्‍टर हसनुल हक इनू के बयान के बाद आया है। हक ने भी बलूचिस्‍तान के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की है।

पढ़ें-अफगानिस्‍तान में पीएम मोदी ने फिर किया पाक पर वारपढ़ें-अफगानिस्‍तान में पीएम मोदी ने फिर किया पाक पर वार

पाक में जला पाक का झंडा

वहीं दूसरी ओर अफगान नागरिकों के एक समूह के प्रदर्शन और अशांत बलूचिस्तान के प्रवेश द्वार पर हमले की कोशिश की। घटना के दौरान नागरिकों ने पाकिस्‍तान का झंडा भी जला दिया।

इस घटना के बाद से पाकिस्‍तान ने अफगानिस्‍तान से लगते अपने बॉर्डर प्‍वाइंट में से एक को बंद कर दिया है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग अफगानिस्तान का नेशाल डे मनाने के लिए बलूचिस्तान के चमन में फ्रेंडशिप गेट पर एकत्र हुए थे।

भारत के पक्ष में लगे नारे

एक अधिकारी ने बताया कि कुछ अफगान नागरिकों ने गेट पर हमला किया और पाकिस्तानी झंडे को जला दिया। स्पिन बोल्दाक शहर से ताल्लुक रखने वाले अफगान नागरिकों ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बलूचिस्तान संबंधी टिप्पणियों का पाकिस्तान की ओर से विरोध किए जाने के बाद भारत के पक्ष में नारे लगाए ।

English summary
Afghanistan former President Hamid Karzai backs India on Balochistan issue.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X