क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फर्जी संत नित्यानंद के एक और धोखाधड़ी का खुलासा, 30 अमेरिकी शहरों के साथ किया फर्जीवाड़ा

24 फरवरी को जेनेवा में UN की बैठक में नित्यानंद के कथित देश कैलासा की प्रतिनिधि विजयप्रिया भी नजर आई थी। इस दौरान उसने इकोनॉमिक और सोशल राइट्स के साथ सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर चर्चा में हिस्सा लिया था।

Google Oneindia News

Kailasa fooled 30 US cities

Image: Twitter

भारत से भागकर तथाकथित अलग देश 'यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ कैलासा' बसाने का दावा करने वाले नित्यानंद एक बार फिर से अपने फर्जीवाड़े को लेकर चर्चा में है। न्यूजर्सी राज्य स्थित नेवार्क सिटी ने खुद इसका खुलासा किया है। नेवार्क के मेयर ने ये माना है कि वह नित्यांद के फर्जीवाड़े का शिकार हुए हैं। हैरानी की बात तो ये है कि इस बार उसने एक दो नहीं बल्कि 30 अमेरिकी शहरों को ठग लिया है। इसका खुलासा फॉक्स न्यूज ने किया है।

12 जनवरी को हुआ था करार

दरअसल नित्यानंद के तथाकथित देश कैलासा ने अमेरिकी राज्य न्यूजर्सी के शहर नेवार्क के संग 'सिस्टर सिटी' कॉन्ट्रैक्ट साइन कर रखा था। नेवार्क के साथ कैलासा का यह एग्रीमेंट 12 जनवरी को हुआ था। लेकिन ये मामला तब खुला जब नेवार्क सिटी के मेयर रैस बरांका ने कैलासा के प्रतिनिधियों को नेवार्क सिटी हॉल में कल्चरल ट्रेड एग्रीमेंट के लिए आमंत्रित किया। हैरानी की बात तो ये है कि पूरा कार्यक्रम हो जाने के बाद अधिकारियों को एहसास हुआ कि असल में कैलासा का कोई अस्तित्व ही नहीं है।

नेवार्क ने जताया अफसोस

इसके बाद नित्यानंद ने दावा किया था कि अमेरिका ने उसके देश कैलासा को मान्यता दे दी है। नित्यानंद ने इस एग्रीमेंट से जुड़े समारोह की कई फोटोज भी फेसबुक पर शेयर की थी। हालांकि मामले का खुलासा होने के बाद नेवार्क सिटी काउंसिल ने तत्काल प्रभाव से 18 जनवरी को कैलासा के साथ हुए सिस्टर सिटी एग्रीमेंट को नकार दिया। नेवार्क की संचार विभाग की प्रेस सचिव सुजैन गैरोफलो ने कहा कि हमारा शहर नेवार्क विभिन्न संस्कृति के लोगों के साथ साझेदारी करने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन यह एक अफसोसजनक घटना थी।

30 शहरों संग हुआ करार

दिलचस्प बात यह है कि नेवार्क एकलौता ऐसा शहर नहीं है, जिसने कैलासा के साथ सिस्टर सिटी डील साइन की है। बल्कि नित्यानंद की कैलासा ऐसा ही सिस्टर सिटी कॉन्ट्रैक्ट 30 शहरों के साथ कर रखा है। फॉक्स की रिपोर्ट के मुताबिक कई मेयर्स ने इस तरह की डील साइन कर ली है। रिपोर्ट के मुताबिक इन शहरों को इस डील पर साइन करने के लिए कैलासा ने सभी शहरों को आवेदन किया था।

सिस्टर सिटी एग्रीमेंट क्या है?

सिस्टर-स्टेट एग्रीमेंट दो शहर, राज्यों या देशों में दो समुदायों के बीच एक दीर्घकालिक साझेदारी है। इस एग्रीमेंट को तभी आधिकारिक तौर पर तब मान्यता मिलती है जब दोनों शहरों या समुदायों के निर्वाचित या नियुक्त अधिकारी एक समझौते पर हस्ताक्षर करते हैं। जैसे भारत के महाराष्ट्र राज्य के पुणे शहर का सिस्टर सिटी संबंध अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के सैन जोस शहर से है। एक शहर में कई सिस्टर सिटीज हो सकती हैं, जिसमें सामुदायिक भागीदारी निभाने वाले स्वयंसेवकों की संख्या आधा दर्जन से लेकर सैकड़ों तक होती है।

UN की लताड़ के बाद नित्यानंद की शिष्या ने दी सफाई, कहा- हम भारत का सम्मान करते हैंUN की लताड़ के बाद नित्यानंद की शिष्या ने दी सफाई, कहा- हम भारत का सम्मान करते हैं

Recommended Video

Nithyananda का नया वीडियो, Kailasha के बच्चों को मुफ्त खाना-शिक्षा देने का वादा | वनइंडिया हिंदी

Comments
English summary
fake Indian guru Swami Nithyananda scammed 30 American cities with ‘Sister City’ scam
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X