क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Thailand: थाईलैंड दोरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अतिप्राचीन हिंदू मंदिर में की देवताओं की पूजा-अर्चना

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर थाईलैंड के दौरे पर हैं। इस दौरान विदेश मंत्री ने गुरुवार को यहां स्थित एक हिंदू मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने भारत और थाईलैंड की साझा धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को रेखांकित किया।

Google Oneindia News

बैंकॉक, 18 अगस्तः भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर थाईलैंड के दौरे पर हैं। इस दौरान विदेश मंत्री ने गुरुवार को यहां स्थित एक हिंदू मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने भारत और थाईलैंड की साझा धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को रेखांकित किया। जयशंकर भारत-थाईलैंड संयुक्त आयोग की नौवीं बैठक में भाग लेने के लिए मंगलवार को थाईलैंड पहुंचे थे। भारत और थाईलैंड अपने राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं।

s jaishankar

तस्वीर- ट्विटर

मंदिर दर्शन के बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट किया, "बैंकॉक के देवस्थान में आज प्रार्थना की। फ्रा महाराजागुरु विधि का आशीर्वाद लिया। यह हमारी साझी धार्मिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं को रेखांकित करता है।" देवस्थान या 'थाई रॉयल कोर्ट' का 'रॉयल ब्राह्मण ऑफिस' बैंकॉक के फ्रा नाखोन जिले में वाट सुथत के पास स्थित है। यह मंदिर थाईलैंड में हिंदू धर्म का आधिकारिक केंद्र है। महाराजागुरु विधि थाई ब्राह्मण समुदाय के प्रमुख हैं।

s jaishankar1

बुद्ध मंदिर के भी किए दर्शन

यह मंदिर 'कोर्ट ब्राह्मण' का निवास है, जो तमिलनाडु के रामेश्वरम के पुजारियों के पूर्वजों के वंशज हैं। ये ब्राह्मण थाईलैंड शाही परिवार के लिए हर साल कई महत्वपूर्ण शाही और धार्मिक अनुष्ठान तथा समारोह करते हैं। जयशंकर बुधवार को थाईलैंड के सबसे पवित्र बौद्ध मंदिर माने जाने वाले एमराल्ड बुद्ध मंदिर भी गए थे और उन्होंने इस दौरान वहां रामायण से संबंधित भित्ति चित्र (Mural Painting) देखे थे। एस जयशंकर ने कहा, "थाईलैंड के साथ हमारी समकालीन साझेदारी इतिहास और संस्कृति पर काफी हद तक आधारित है।"

मंगलवार को थाईलैंड पहुंचे जयशंकर ने पीएम प्रयुत चान-ओ-चा से भी मुलाकात की और उन्हें उनके समकक्ष नरेंद्र मोदी की ओर से व्यक्तिगत बधाई दी। थाईलैंड-भारत संयुक्त आयोग की 9वीं बैठक की सह-अध्यक्षता जयशंकर और थाईलैंड के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री डॉन प्रमुदविनई ने की। इसके साथ ही उन्होंने संयुक्त रूप से बैंकॉक में भारतीय दूतावास रजीडेंसी कॉम्पलेक्स का उद्घाटन किया।

<strong>रूस से सस्ता तेल खरीदना जारी रखेगा भारत, एस जयशंकर के इस जवाब से पश्चिमी देशों की बोलती हुई बंद</strong>रूस से सस्ता तेल खरीदना जारी रखेगा भारत, एस जयशंकर के इस जवाब से पश्चिमी देशों की बोलती हुई बंद

Comments
English summary
External Affairs Minister S Jaishankar offered prayers to the deities in the Hindu temple on the Thailand tour
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X