क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बाइडेन के बेटे की अय्याशी छिपाई, Elon Musk ने खोली पोल, कौन है वो 'भारतीय' जिसे जेल भेजने की हो रही है मांग?

जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन ने हजारों कॉलगर्ल से संबंध बनाए और निजी फायदे के लिए अपने पिता की राजनीतिक हैसियत का इस्तेमाल किया था, जिसका खुलासा न्यूयॉर्क पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में की थी।

Google Oneindia News
elon musk

Twitter Files Biden: एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद से ट्विटर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और अब 'ट्विटर फाइल्स' का खुलासा किया है, जिसने एक बार फिर से अमेरिका की राजनीति में सनसनी मचा दी है। एलन मस्क ने 2022 में हुए अमेरिकी चुनाव के दौरान के उस सच को सार्वजनिक किया है, जिसमें सीधे तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडने के बेटे हंटर बाइडेन शामिल थे और अगर ट्विटर ने हंटर बाइडेन के सच को सार्वजनिक होने से नहीं रोका होता, तो अमेरिकी चुनाव पर इसका गंभीर असर हो सकता था। सबसे खास बात ये है, कि हंडर बाइडेन की अय्याशियों को सार्वजनिक होने से रोकने के पीछे सबसे अहम भूमिका भारतीय मूल की एक महिला ने निभाया था, जिसे अब जेल भेजने की मांग की जा रही है।

क्या है एलन मस्क का ट्विटर फाइल्स?

क्या है एलन मस्क का ट्विटर फाइल्स?

एलन मस्क ने स्वतंत्र पत्रकार और लेखक मैट टैबी के ट्विटर अकाउंट को शेयर किया है, जिसमें हंटर बाइडेन की लैपटॉप स्टोरी के सेंसरशिप के पीछे के फैसले के बारे में कहानी का खुलासा करते हुए ट्वीट्स की एक श्रृंखला पोस्ट की गई है। इन ट्वीट्स में डिटेल से बताया गया है, कि हंटर बाइडेन के लैपटॉप से जुड़े राज को ट्विटर ने कैसे सेंसर कर दिया था। दरअसल, ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने 'ट्विटर फाइल्स' नाम से एक सीरिज की शुरूआत की है और इस सीरिज के तहत ट्विटर ने जो 'काले कारनामे' अतीत में किए हैं, उनका खुलासा करने की शुरूआत की है। इसी सीरिज के तहत एलन मस्क उन सीक्रेट कहानियों को अब सार्वजनिक कर रहे हैं, जिन्हें ट्विटर ने दबाने की कोशिश की और जिनका असर समाज और देश पर काफी व्यापक हो सकता था।

हंटर बाइडेन पर खुलासा क्या है?

हंटर बाइडेन पर खुलासा क्या है?

जो बाइडने के बेटे हंटर बाइडेन की अय्याशियों पर खुलासा दो साल पहले अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क पोस्ट ने साल 2020 में की थी और ये वो वक्त था, जब अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव चल रहा था। न्यूयॉर्क टाइम्स ने ये खुलासा हंटर बाइडेन के लैपटॉप से मिले डॉक्यूमेंट्स के हवाले से किए थे, जिससे पता चल रहा था, कि हंटर बाइडेन ने वेश्याओं पर कितने लाख डॉलर्स खर्च किए हैं। लैपटॉप में हंटर बाइ़डेन के तमाम अय्याशियों के राज दफ्न थे। हंटर बाइडेन ने ये लैपटॉप एक दुकान पर ठीक होने के लिए दिया था और माना जाता है, कि उस कम्युटर दुकान के अंदर से ही हंटर बाइडेन के जीवन से जुड़ी कई वीडियो, फोटोज और कई आपत्तिजनक सामग्रियां लीक की गई, जिसका खुलासा न्यूयॉर्क पोस्ट ने किया। इस खुलासे में ये भी शामिल था, कि वैश्याओं और कॉलगर्ल की सुविधाएं लेने और उनपर लाखों डॉलर्स लुटाने के लिए हंटर बाइडेन ने अपने पिता की पहुंच का भी सहारा लिया था। इस खबर ने अमेरिकी राजनीति में तूफान ला खड़ा किया, लेकिन आश्चर्यजनक ये थी, कि ट्विटर पर इस खबर को सेंसर कर दबा दिया गया।

ट्विटर ने कैसे किया था सेंसर?

पत्रकार मैट टैबी के मुताबिक, न्यूयॉर्क पोस्ट ने हंटर बाइ़डेन की कबर 14 अक्टूबर 2020 को प्रकाशित की थी, जिसमें हंटर बाइडेन के ईमेल का भी हवाला दिया गया था और खबर को तमाम सबूतों के साथ प्रकाशित कत थी और फिर न्यूयॉर्क पोस्ट ने अपनी खबर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। लेकिन, इसके बाद ट्विटर पर न्यूयॉर्क पोस्ट की हंटर बाइडेन वाली खबर को दबाने के लिए असाधारण कदम उठाए गये। पत्रकार मैट टैबी के मुताबिक, हंटर बाइडेन वाली खबर को फैलने से रोकने के लिए ट्विटर ने सबसे पहले इस ट्वीट को डायरेक्ट मैसेज में भेजने के ऑप्शन को ही बंद कर दिया और फिर उसने इस खबर को चाइल्ड पोर्नोग्राफी के कैटोगिरी में रखते हुए इस खबर को ब्लॉक करना शुरू कर दिया। ट्वटर ने हंटर बाइडने की अय्याशी वाली इस खबर को 'अनसेफ' कैटोगिरी में रखा और इस खबर से संबंधित तमाम लिंक्स हटा दिए। पत्रकार मैट टैबी के मुताबिक, हंटर बाइडेन से संबंधित ये तमाम कदम ट्विटर के अफसरों ने उठाए और इसकी जानकारी तत्कालीन सीईओ ट्विटर जैक डोर्सी को नहीं दी गई।

विजया गड्डे ने निभाई अहम भूमिका

विजया गड्डे ने निभाई अहम भूमिका

हंटर बाइडेन की खबर को ट्विटर पर सेंसर करने में सबसे अहम भूमिका भारतीय मूल की ट्विटर अधिकारी विजया गड्डे ने निभाई थी। विजया गड्डे उस वक्त ट्विटर की कंपनी लीगल, पॉलिसी एंड ट्रस्ट की प्रमुख दी, जिन्हें एलन मस्क ने ट्विटर अधिग्रहण के बाद बर्खास्त कर दिया। पत्रकार मैट टैबी ने लिखा है कि, हंटर बाइडेन से संबंधित खबरें जब ट्विटर से हटाई जा रही थी, तो ट्विटर के एक अधिकारी ने पूछा था, कि उसे समझ नहीं आ रहा है, कि हंटर बाइडेन से संबंधित खबरें आखिरक 'अनसेफ' कैटोगिरी में क्यों है? आपको बता दें कि, विजया गड्डे ही वो अधिकारी हैं, जिन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को ब्लॉक करने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं, हंटर बाइडेन की खबर को दबाने की खबर के खुलासे के बाद अब विजया गड्डे को गिरफ्तार करने और जेल भेजने की मांग की जा रही है।

विजया गड्डे ने निभाई अहम भूमिका

विजया गड्डे ने निभाई अहम भूमिका

हंटर बाइडेन की खबर को ट्विटर पर सेंसर करने में सबसे अहम भूमिका भारतीय मूल की ट्विटर अधिकारी विजया गड्डे ने निभाई थी। विजया गड्डे उस वक्त ट्विटर की कंपनी लीगल, पॉलिसी एंड ट्रस्ट की प्रमुख दी, जिन्हें एलन मस्क ने ट्विटर अधिग्रहण के बाद बर्खास्त कर दिया। पत्रकार मैट टैबी ने लिखा है कि, हंटर बाइडेन से संबंधित खबरें जब ट्विटर से हटाई जा रही थी, तो ट्विटर के एक अधिकारी ने पूछा था, कि उसे समझ नहीं आ रहा है, कि हंटर बाइडेन से संबंधित खबरें आखिरक 'अनसेफ' कैटोगिरी में क्यों है? आपको बता दें कि, विजया गड्डे ही वो अधिकारी हैं, जिन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को ब्लॉक करने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं, हंटर बाइडेन की खबर को दबाने की खबर के खुलासे के बाद अब विजया गड्डे को गिरफ्तार करने और जेल भेजने की मांग की जा रही है।

कुत्ते पर रासायनिक हथियारों की टेस्टिंग करता था ओसामा बिन लादेन, बेटे ने किया बड़ा खुलासाकुत्ते पर रासायनिक हथियारों की टेस्टिंग करता था ओसामा बिन लादेन, बेटे ने किया बड़ा खुलासा

Comments
English summary
Who is the 'Indian' hiding Hunter Biden's secret, which was exposed by Elon Musk.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X