क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खरबपति एलन मस्क के पिता बने अपनी ही सौतेली बेटी के बच्‍चे के बाप

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। अमेरिका के सबसे अमीर लोगों में शामिल व स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के पिता के अपने ही सौतेली बेटी से संबंध हैं। अब उस सौतेली बेटी ने पिता से ही एक बच्‍चे को जन्‍म दिया है। आपको बता दें कि एलन मस्‍क के पिता का नाम एरोल है और उनकी उम्र 72 साल है। जबकि सौतेली बेटी जाना की उम्र 30 साल है। एलन ने अपने पिता के इस रिलेशन से खासा नाराज हैं और पिछले कई महीनों से उन्‍होंने उनसे बात तक नहीं की है। अंग्रेजी वेबसाइट डेलीमेल के मुताबिक जब एलन के पिता ने जाना की मां से शादी की थी तब जाना की उम्र सिर्फ 4 साल थी। शादी के कुछ ही साल बाद दोनों का तलाक हो गया था।

एलन ने अपने पिता को बताया था खराब इंसान

एलन ने अपने पिता को बताया था खराब इंसान

एलन ने इससे पहले अपने पिता को बुरा और बेहद खराब इंसान बताया था। एलन ने कहा था कि आप जो भी बुरी चीज सोच सकते हैं, वो उन्होंने किया है। इस संबंध की वजह से एलन के परिवार में दिक्कतें आ गई हैं। वेबसाइट के मुताबिक अब एरोल और जाना के बच्चे की उम्र 10 महीने हो चुकी है। वेबसाइट से बातचीत में एलन के पिता एरोल ने कहा कि वो नाममात्र ही जाना की मां को याद कर पाते हैं।

जाना से संबंध ही बनी थी तलाक की वजह

जाना से संबंध ही बनी थी तलाक की वजह

एलन के पिता एरोल और जाना की मां 18 साल तक साथ रहे थे और दोनों के 2 बच्चे भी हुए थे। कहा जाता है कि तलाक की वजहों में जाना से संबंध भी था। जाना और एलन एक वक्त में साथ भी रहे हैं। जब उन्हें पिता से संबंध का पता चला तो वे काफी परेशान हुए।

जानिए कौन है एलन

जानिए कौन है एलन

साउथ अफ्रीका में जन्मे मस्क दुनिया के दिग्गज बिजनेसमैनों की लिस्ट में शामिल हैं. उनके पास अमेरिका, कनाडा और साउथ अफ्रीका की नागरिकता है. वो रॉकेट बनाने वाली कंपनी स्पेस एक्स के फाउंडर और चीफ डिज़ाइनर हैं. 28 साल की उम्र में उन्होंने पहली कंपनी x.com स्थापित की जो बाद में पेपैल के नाम से जानी गई.

एलन मस्क की नेटवर्थ

एलन मस्क की नेटवर्थ

मस्क अमेरिका की कार बनाने वाली बड़ी कंपनी टेस्ला के चीफ प्रोडक्ट आर्किटेक्ट हैं। 2016 में बड़ी बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे ताकतवर लोगों की जो लिस्ट जारी की थी मस्क उसमें 21वें नंबर पर थे। जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि मस्क का नेट वर्थ 13,13,26,86,60,000 रुपए का है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनकी कंपनियों का फेसबुक को अलविदा कहने का फैसला जुकरबर्ग की कंपनी के लिए कितना गंभीर साबित होगा। दिसंबर 2016 में, एलन को फोर्ब्स पत्रिका की दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची में 21वां स्थान हासिल हुआ। जनवरी 2018 तक, एलन की कुल संपत्ति 20.9 अरब अमेरिकी डॉलर है, और फोर्ब्स द्वारा दुनिया के 53वें सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।

इसे भी पढ़ें- 'उसने मेरी जिंदगी तबाह कर दी, 4 साल की उम्र में पहली बार और फिर दो साल तक रोज किया रेप'

Comments
English summary
The dad of tech billionaire Elon Musk says it was “God’s plan’’ for him to father the child he had with his stepdaughter.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X