क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप को पद से हटाने की आवाज क्यों उठ रही है?

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका के न्यूयॉर्क टाइम्स में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ छपे एक लेख ने पूरे अमेरिका में भूचाल ला दिया है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने पहली बार परंपरा से हटकर ट्रंप ए़डमिनिस्ट्रेशन में उच्च पद पर काम कर रहे एक अनाम वरिष्ठ अधिकारी का लेख छापा है, जिसने राष्ट्रपति की नीतियों की आलोचना की है। इस लेख के बाद सबसे हैरान करने वाली प्रतिक्रिया अमेरिकी सीनेटर की तरफ से आई है, जिसने संवैधानिक शक्तियां का इस्तेमाल करते हुए ट्रंप की पद से हटाने की बात कही है।

25वें संशोधन के इस्तेमाल की हुई चर्चा

25वें संशोधन के इस्तेमाल की हुई चर्चा

ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन के एक अधिकारी के लेख मचे बवाल के बीच अमेरिका के मैसाचुसेट्स की सीनेटर एलिजाबेथ वारेन ने कहा कि अगर उच्च अधिकारियों को लगता है कि राष्ट्रपति अपना काम नहीं कर सकते हैं, तो उन्हें संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल कर पद से हटाया जा सकता है। न्यूयॉर्क टाइम्स में छपे ऑपिनियन पेज का शीर्षक 'I Am Part of the Resistance Inside the Trump Administration' (मैं ट्रंप प्रशासन के भीतर प्रतिरोध का हिस्सा हूं)। इस आर्टिकल में ट्रंप की नीतियों पर गहरी चिंता का जिक्र करते हुए कहा कि राष्ट्रपति को हटाने के लिए शुरू में 25वें संशोधन के इस्तेमाल पर कुछ शुरुआती बातचीत हुई है।

राष्ट्रपति को हटाने की संवैधानिक शक्ति

राष्ट्रपति को हटाने की संवैधानिक शक्ति

सीनेटर वारेन ने सीएनएन से बात करते हुए कहा, 'अगर सीनियर अधिकारियों को लगता है कि ट्रंप अपना काम करने के योग्य नहीं है, तो उन्हें 25वें संशोधन का इस्तेमाल करना चाहिए। जब भी उपराष्ट्रपति या सीनेटर को लगता है कि उनका राष्ट्रपति काम करने के योग्य नहीं है, तो सविंधान उसे हटाने की शक्तिया देता है। यह प्रक्रिया इसलिए नहीं दी गई है कि वरिष्ठ अधिकारी राष्ट्रपति की ताकझांक करें। उनके डेस्क से दस्तावेज उठा लें या अज्ञात बनकर अखबार में लेख लिखें। इन अधिकारियों में से हर किसी ने अमेरिकी संविधान को कायम रखने की शपथ ली है। यह समय उन्हें अपने काम को अंजाम देने का है।'

अधिकारी कन्फ्यूज?

अधिकारी कन्फ्यूज?

वारेन ने आगे कहा, 'यह किस तरह का संकट है, जब वरिष्ठ अधिकारियों का मानना ​​है कि राष्ट्रपति अपना काम नहीं कर सकते हैं और फिर संविधान में निर्धारित नियमों का पालन करने से इनकार करते हैं।? वॉरेन ने सीएनएन से कहा कि एक तरफ तो अधिकारियों को यह लगता है कि राष्ट्रपति अपना काम करने में सक्षम नहीं हैं, इस मामले में वे संविधान में नियमों का पालन करते हैं और दूसरी तरफ उन्हें यह भी लगता है कि राष्ट्रपति अपना काम कर रहे हैं और वे उनकी आज्ञा का पालन भी कर रहे हैं।

क्या लिखा अनाम लेख में?

क्या लिखा अनाम लेख में?

न्यूयॉर्क टाइम्स ने दावा किया है कि ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन के ही वरिष्ठ अधिकारी ने यह लेख लिखा है, किंतु उनके कहने पर लेखक का नाम नहीं छापा गया है। इस लेख में ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन के भीतर चल रही गड़बड़ियां और राष्ट्रपतियों की नीतियों पर चिंता व्यक्त की गई है। लेख ने रिपब्लिकन पार्टी के बुनियादी सिद्धांत और पार्टी के ढांचे के बिखरने की फिक्र की है। साथ ही इस लेख में ट्रंप के खिलाफ मीडिया कैंपेन की आलोचना की गई है। डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क टाइम्स की यह कायरना हरकत बताते हुए देशद्रोही का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें: न्यूयॉर्क हमले के आरोपी ने मौत की सजा से बचने के लिए कोर्ट में ट्रंप का लाया बीच में

Comments
English summary
Elizabeth Warren: Time to use 25th Amendment to remove Trump from office
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X