क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Pakistan News: नशे में धुत पाकिस्तानी मेजर की बर्बरता, ईद के दिन PoK में कार से 6 बच्चों को कुचला

स्थानीय मीडिया में कहा गया है, कि सेना अपने मेजर को वहां से लेकर चली गई और स्थानीय लोगों को मुंह बंद रखने के लिए कहा गया है। वहीं, पुलिस ने घटना की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की।

Google Oneindia News
Pakistan News

Pakistan News: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के गिलगित बाल्टिस्तान में ईद के दिन नशे में धुत पाकिस्तानी सेना के एक मेजर ने अपनी कार से छह बच्चों को कुचल दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना का ये मेजर नशे में धुत होकर काफी तेज कार चला रहा था और इसने 6 बच्चों को अपनी कार से रौंद दिया।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेजर के गाड़ी के नीचे आने से 3 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे बुरी तरह से घायल हैं। द खुरासान डायरी ने बताया, 3 बच्चों की मौके पर ही मौत और 3 बच्चों के बुरी तरह से घायल होने के बाद सेना ने बंदूक के दम पर स्थानीय लोगों को चुप करा दिया।

द खुरासान डायरी के मुताबित, पाकिस्तानी सेना तक जैसे ही ये खबर, मौके पर भारी संख्या में सेना के जवान और अधिकारी पहुंच गये और उन्होंने मृतकों के रिश्तेदारों को धमकी देकर चुप करा दिया और मामला तक दर्ज नहीं होने दिया। वहीं, आर्मी के अधिकारी नशे में धुत अपने मेजर को लेकर चले गये।

ईद के दिन हुआ हादसा

घांचे जिले की बचाव टीम 1122 के प्रभारी आशिक हुसैन ने डॉन को बताया, कि बराह बाला गांव में सड़क पर नए कपड़े पहने छह बच्चे ईद-उल-फितर मना रहे थे, तभी एक स्कार्दू-बाउंड टोयोटा लैंड क्रूजर पर नशे में धुत मेजर ने उन्हें कुचल दिया।

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने कहा, कि बच्चे पास की एक दुकान पर गए थे, इसी दौरान अनियंत्रित वाहन ने उन्हें कुचल दिया। इस बीच, मृत बच्चों को चुपचाप दफना दिया गया और पाकिस्तान की सेना मासूम पीड़ितों की नहीं, बल्कि अपने प्रमुख को बचाने के लिए मौके पर पहुंची थी। रिपोर्ट में बताया गया है, कि सेना के अधिकारियों ने गांव वालों को मुंह खोलने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी और उन्हें चुप करा दिया।

खुरासान डायरी ने अपनी रिपोर्ट में पाकिस्तानी सेना के इस रवैये की निंदा की है और लिखा है, कि "अगर सेना, नशे में धुत अपने मेजर का समर्थन कर रही है, तो हम अपने देश के मासूम बच्चों का समर्थन क्यों नहीं कर सकते? यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह दुखद घटना कश्मीर में नहीं, बल्कि गिलगित बाल्टिस्तान में घटी है।

वहीं, स्थानीय निवासी उस्मान तारिक चुगताई ने कहा, कि "गिलगित-बाल्टिस्तान के घांचे जिले में पाकिस्तानी सेना के एक मेजर के तेज वाहन ने 6 बच्चों को कुचल दिया। हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन घायल हो गए। दुर्घटना के बाद, स्थानीय लोगों ने मेजर को घेर लिया और वीडियो बनाने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद सैनिकों ने लोगों से उनके फोन छीन लिए।"

शनिवार को हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोग भड़क गए और उन्होंने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ नारेबाजी की।

पाकिस्तानी सेना का वीडियो वायरल

इस बीच पाकिस्तानी सेना का भी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जो स्थानीय लोगों को समझाने की शक्ल में धमकी दे रही है। वहीं, स्थानीय मीडिया ने बताया है, कि पुलिस ने मामले को दबा दिया है और बच्चों की मौत पर कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।

जिसको लेकर वहीदा कश्मीरी नाम की स्थानीय मानवाधिकार कार्यकर्ता ने कहा, कि "ईद के दिन जीबी के घांचे जिले में हुई दुखद घटना के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूं। यह जानकर डर लगता है कि पाकिस्तानी सेना निर्दोष पीड़ितों की नहीं, बल्कि अपने प्रमुख लोगों की रक्षा के लिए आई थी। जान गंवाने वाले बच्चों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है।" (फोटो- शौकत अली कश्मीरी)

पिता के राज्याभिषेक में शाही फैमिली से 10 पंक्ति पीछे मिली प्रिंस हैरी को जगह, क्यों बैठेंगे इतने पीछे?पिता के राज्याभिषेक में शाही फैमिली से 10 पंक्ति पीछे मिली प्रिंस हैरी को जगह, क्यों बैठेंगे इतने पीछे?

Comments
English summary
On the day of Eid, a Major of Pakistani Army crushed 6 children with his car, out of which three died on the spot.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X