क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन में कोरोना वायरस का 'सालमन मछली' से जुड़ा कनेक्शन, यहां से होती हैं आयात

Google Oneindia News

जेनेवा। चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) का कहना है कि नए मामलों की शुरुआत कहां से हुई है, इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। लेकिन ऐसा दावा किया जा रहा है कि इन नए मामलों का कनेक्शन सालमन मछली से जुड़ा हो सकता है। ऐसा हो सकता है कि आयात की जाने वाली सालमन मछली या फिर उनकी पैकेजिंग के कारण संक्रमण फैला हो। नए मामले सामने आने के बाद से चीन ने कई तरह की तैयारी भी की है।

Recommended Video

China में Salmon Fish से आया नया Virus , 67 मामले आए सामने | वनइंडिया हिंदी
coronavirus, covid19, covid-19, china, beijing, china coronavirus cases, salmon fish, china salmon fish coronavirus, covid-19, coronavirus in china, second wave of coronavirus in china, कोरोना वायरस, कोविड-19, कोविड19, चीन, बीजिंग, चीन कोरोना वायरस मामले, सालमन मछली, चीन सालमन मछली, कोविड-19, कोरोना वायरस सालमन मछली, चीन में कोरोना वायरस की दूसरी लहर

चीन में कई जगहों में ना केवल लॉकडाउन लगाया गया है बल्कि स्कूल भी बंद किए गए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि वायरस एशिया की काफी बड़ी फूड मार्केट से फैल रहा है। हाल ही में बड़ी संख्या में नए मामले सामने आए हैं। स्थानीय अखबार का कहना है कि वायरस बीजिंग की शिंफदी मार्केट के चॉपिंग बोर्ड पर मिला है, जिसका इस्तेमाल आयातित सालमन मछली के लिए होता है। ऐसे में वायरस की दूसरी लहर को लेकर चीन में चिंता काफी बढ़ गई है।

डब्ल्यूएचओ के इमरजेंसी प्रोग्राम के प्रमुख माइक रेयान ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमें इस मामले में क्या हुआ है, इस पर गौर करने की जरूरत है।' उन्होंने कहा कि ये एक बड़ी बात है, 50 दिन तक मामले सामने ना आने के बाद अब अचानक से कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इससे पहले विशेषज्ञों ने कहा था कि ऐसा संभव नहीं है कि मछली से वायरस वापस आया हो।

चीन मीट और सीफूड का प्रमुख आयातक देश है। हालांकि कोरोना वायरस से कनेक्शन की आशंका के बाद यूरोप से सालमन मछली की सप्लाई रोक दी गई है। रेयान का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र एजेंसी इस महामारी के प्रकोप पर नजर रखे हुए है और चीन को अधिक तकनीकी मदद की पेशकश की गई है। इसके साथ ही बीजिंग प्रशासन के साथ भी संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, 'जैसा कि हमने कई देशों में देखा है, नए मामले सामने आना, खासतौर पर तब जब वो कहां से आए हैं, ये पता ना चल सके तो वो चिंता की बात है।' लेकिन तत्काल उचित उपाय किए जा सकते हैं। डब्लूएचओ के अनुसार, यहां 100 से अधिक नए मामले सामने आए हैं लेकिन एक भी मौत अब तक दर्ज नहीं हुई है।

कोरोना से लड़ने के लिए कई भारतीय वैज्ञानिक कर रहे वैक्सीन पर काम: नितिन गडकरी

Comments
English summary
covid-19 second wave of coronavirus infection in china beijing might caused by imported salmon fish
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X