क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डोनाल्ड ट्रंप का आरोप, कोरोना के जरिए चीन ने अमेरिका पर किया हमला

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप कोरोना वायरस महामारी को लेकर एक बार फिर चीन पर आक्रामक हुए हैं। ट्रंप ने कहा है कि देश को महामारी के बाद सामान्‍य करने में काफी संघर्ष करना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा है कि उनके देश पर हमला किया गया है। कोरोना वायरस की वजह से अब तक अमेरिका में 47,000 लोगों की मौत हो चुकी है। 8,52,000 लोग इससे संक्रमित हैं और कहीं से भी इस पर विराम लगने की सूरत नजर नहीं आ रहा है।

Recommended Video

Coronavirus: Donald Trump का बड़ा बयान, America पर हमला हुआ, ये कोई फ्लू नहीं | वनइंडिया हिंदी
donald-trump

यह भी पढ़ें- अमेरिका में चीनी राजदूत बोले-संबंधों पर दोबारा सोचने का समययह भी पढ़ें- अमेरिका में चीनी राजदूत बोले-संबंधों पर दोबारा सोचने का समय

अर्थव्‍यवस्‍था पूरी तरह से हुई चौपट

डोनाल्‍ड ट्रंप बुधवार को व्‍हाइट हाउस में मीडिया से मुखातिब थे और यहीं पर उन्‍होंने एक बार फिर चीन को आड़े हाथों लिया। ट्रंप ने कहा, 'हम पर हमला हुआ है। यह एक हमला था। यह सिर्फ फ्लू नहीं है। किसी ने भी इस तरह की चीज पहले कभी नहीं देखी थी और सन् 1917 में आखिरी बार इस तरह की घटना देखी गई थी।' ट्रंप ने यह बात उस समय कही जब उनसे पूछा गया था कि अमेरिका में पिछले दिनों उनके प्रशासन की तरफ से कई ट्रिलियन डॉलर के पैकेज का ऐलान किया गया है। इसकी वजह से देश पर कर्ज बढ़ता जा रहा है। ट्रंप ने कहा, 'हमारे पास इसके अलावा कोई और विकल्‍प नहीं था। मुझे हर समय हर बात की चिंता रहती है। हमें इस समस्‍या को ठीक करना था।' उन्‍होंने आगे कहा, 'हम दुनिया में महानतम अर्थव्‍यवस्‍था थे, चीन से भी बेहतर और बाकी सबसे बेहतर। हम तीन वर्षों में इसका और ज्‍यादा निर्माण किया है।' ट्रंप ने इसके बाद इशारा किया कि अमेरिका पहले से कहीं ज्‍यादा मजबूत होगा और जल्‍द ही अर्थव्‍यवस्‍था को खोला जाएगा। ट्रंप की मानें तो एक दिन अचानक बाजार बंद करना पड़ गया और जो अर्थव्‍यवस्‍था पहले से कहीं बेहतर हो सकती थी वह अब पूरी तरह से बिखरने की तरफ बढ़ गई है। ट्रंप के मुताबिक दुनिया भर में नए पॉजिटिव केसेज में कमी आनी शुरू हो गई है।

Comments
English summary
Cornavirus: Donald Trump says it was not a flu but his country was attacked.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X