क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्रिस हिपकिंस बने न्यूजीलैंड के 41वें प्रधानमंत्री, क्या जेसिंडा अर्डर्न की तरह कमा पाएंगे नाम?

न्यूजीलैंड में 14 अक्टूबर को आम चुनाव होना है और क्रिस हिपकिंस के लिए ये चुनाव काफी मुश्किल होने वाला है।

Google Oneindia News
Chris Hipkins New Zealand PM

Chris Hipkins New Zealand PM: लेबर पार्टी के नेता क्रिस हिपकिंस न्यूजीलैंड के 41वें प्रधानमंत्री बन गये हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है। पूर्व प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न के पिछले हफ्ते अप्रत्याशित इस्तीफे के बाद बुधवार को क्रिस हिपकिंस ने न्यूजीलैंड के 41वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है।

क्रिस हिपकिंस बने न्यूजीलैंड के पीएम

क्रिस हिपकिंस बने न्यूजीलैंड के पीएम

44 साल के क्रिस हिपकिंस ने अर्थव्यवस्था पर ध्यान केन्द्रित करने के अलावा महामारी के दौरान मुद्रास्फीति में हुए इजाफे को कम करने पर काम करने का वादा किया है। हालांकि, क्रिस हिपकिंस के पास सिर्फ 9 महीने का ही कार्यकाल बचा है और आगामी चुनाव उनके लिए कठिन माना जा रहा है, क्योंक लेबर पार्टी को तमाम सर्वेक्षणों में मुख्य विपक्षी दल कंजर्वेटिव पार्टी के मुकाबले फिसलने का ग्राफ दिखाया गया है। न्यूज़ीलैंड के गवर्नर-जनरल सिंडी किरो ने एक कार्यक्रम के दौरान जैसिंडा अर्डर्न का पहले इस्तीफा मंजूर किया और फिर उन्होंने क्रिस हिपकिंस को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। समारोह में हिपकिंस ने कहा, कि "यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा विशेषाधिकार और जिम्मेदारी है। और मैं आगे आने वाली चुनौतियों से उत्साहित और उत्साहित हूं।" कार्यक्रम के दौरान कार्मेल सेपुलोनी को उप प्रधान मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई।

अक्टूबर में होंगे आम चुनाव

अक्टूबर में होंगे आम चुनाव

न्यूजीलैंड में 14 अक्टूबर को आम चुनाव होना है और अब क्रिस हिपकिंस पर अपनी पार्टी को कठिन चुनाव में जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। मौजूदा ओपिनियन पोल्स में लेबर पार्टी के चुनाव में पिछड़ने की संभावना जताई गई है और बढ़ती महंगाई, गरीबी और न्यूजीलैंड में बढ़े अपराध के लिए विरोधी पार्टी काफी आक्रामक है। जेसिंडा अर्डन, जो लगातार दूसरी बार न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री बनी थीं, वो अपने काम की बदौलत प्रसिद्ध वैश्विक नेता बन चुकी थीं और वैश्विक मसलों पर उनके बयान को काफी संजीदगी और गंभीरता से लिया जाता था। लिहाजा, क्रिस के पास भी जैसिंडा अर्डर्न की तरह संजीदगी से अपनी जिम्मेदारी निभाने की चुनौती होगी।

Recommended Video

New Zealand PM Jacinda Ardern Love Story, जानें कैसी रही हैं उनकी जिंदगी | वनइंडिया हिंदी
कौन हैं क्रिस हिपकिंस?

कौन हैं क्रिस हिपकिंस?

प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस, जेसिंडा अर्डन के काफी करीबी रहे हैं और पिछले 14 सालों से उन्होंने जेसिंडा अर्डन के साथ रहकर काम किया है। न्यूजीलैंड के राजनीतिक विश्लेषक जोसी पगानी ने हिपकिंस को "समझदार, दिलकश, सख्त और सक्षम" शख्स बताया है। हालांकि, अक्टूबर चुनाव में उनका प्रदर्शन कैसा होगा, इसपर सबकी नजर रहने वाली है। वहीं, स्थानीय मीडिया संगठन स्टफ द्वारा प्राप्त एक होराइजन रिसर्च स्नैप पोल से पता चला है, कि सर्वेक्षण में शामिल 26 प्रतिशत लोगों के समर्थन के साथ हिपकिंस मतदाताओं के बीच सबसे लोकप्रिय संभावित उम्मीदवार थे। वहीं, पूरे देश में किए गये सर्वे से पता चला है, कि जेसिंडा अर्डन की पार्टी को फिलहाल देश में 31.7 प्रतिशत लोगों का समर्थन प्राप्त है, जबकि मुख्य विपक्षी नेशनल पार्टी को 37.2 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिल सकता है।

पाकिस्तान और चीन के विदेश मंत्रियों को भारत ने भेजा न्योता, मोदी सरकार का बड़ा कदमपाकिस्तान और चीन के विदेश मंत्रियों को भारत ने भेजा न्योता, मोदी सरकार का बड़ा कदम

English summary
Chris Hipkins has become the 41st Prime Minister of New Zealand and he was sworn in during a program.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X