क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

धरती से टकराने वाला है 7000 किलो का चीनी स्पेस स्टेशन, इन देशों में गिरने की आशंका!

चीन का स्पेस स्टेशन अनियंत्रित होकर जल्द ही धरती से टकराने वाला है। चीनी स्पेस स्टेशन के धरती से टकराने की खबर तो मार्च की शुरुआत में ही आ गई थी, लेकिन अब इस टकराव में कुछ ही दिन बचे हैं। यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) के अनुसार ये स्पेस स्टेशन 1 अप्रैल को धरती से टकरा सकता है।

Google Oneindia News

Recommended Video

China's space station will crash on earth this weekend | वनइंडिया हिंदी
Space

नई दिल्ली। चीन का स्पेस स्टेशन अनियंत्रित होकर जल्द ही धरती से टकराने वाला है। चीनी स्पेस स्टेशन के धरती से टकराने की खबर तो मार्च की शुरुआत में ही आ गई थी, लेकिन अब इस टकराव में कुछ ही दिन बचे हैं। यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) के अनुसार ये स्पेस स्टेशन 1 अप्रैल को धरती से टकरा सकता है। एजेंसी ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि वायुमंडल में इतनी तेजी से आने के कारण उत्पन्न हुई गर्मी से वो ज्यादातर जला हुआ होगा।

7,000 किलो है स्पेस स्टेशन का वजन

7,000 किलो है स्पेस स्टेशन का वजन

चीन का पहला अंतरिक्ष स्टेशन Tiangong-1 अगले कुछ दिनों में धरती से टकराने वाला है। करीब 7,000 किलो के वजन वाला ये स्पेस स्टेशन 1 अप्रैल के आसपास धरती से टकराएगा। ये स्पेस स्टेशन अनियंत्रित होकर काफी तेज गति से पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा है। ESA का कहना है कि 10.4 मीटर लंबा और 7,000 किलो वजन का ये स्पेस स्टेशन धरती के 43वें उत्तरी और दक्षिणी पैरेलल में प्रवेश करेगा, यानी ब्रिटेन में लंदन और न्यूजीलैंड में वेलिंग्टन के लैटिट्यूड के बीच।

जान-माल को नहीं पहुंचेगा नुकसान?!

जान-माल को नहीं पहुंचेगा नुकसान?!

जर्मनी में मौजूद यूरोपियन स्पेस एजेंसी के एक्सपर्ट स्टिजन लिमेंस का कहना है कि स्पेस स्टेशन का मलबा समुद्र में गिर सकता है। उन्होंने कहा, 'Tiangong-1का मलबा कहीं समुद्र या धरती पर गिर सकता है लेकिन इससे जानमाल को नुकसान की संभावना काफी कम है। स्पेस फ्लाइट के पिछले 60 साल के इतिहास में तकरीबन 6,000 अनिंयत्रित सैटेलाइट और रॉकेट स्टेज ने धरती में प्रवेश किया है। किसी इंसान से इसके टकराने की घटना केवल एक बार हुई है, उसमें भी कोई चोट नहीं आई थी।' ESA ने भी अपने ब्लॉग में लिखा कि मलबे से आज तक जानमाल को नुकसान पहुंचने की कोई घटना नहीं हुई है।

चीन ने 2016 में ही खो दिया था कंट्रोल

चीन ने 2016 में ही खो दिया था कंट्रोल

साल 2011 में सितंबर में Tiangong-1 को ऑर्बिट में भेजने वाले चीन मैन्ड स्पेस प्रोग्राम अभी तक इसके धरती से टकराने पर चुप्पी साधे हुए है। Tiangong-1 चीन के महत्वाकांक्षी स्पेस प्रोग्राम का हिस्सा और 2022 में एक मानवयुक्त स्टेशन के लिए प्रोटोटाइप था। इसे साल 2011 में ऑर्बिट में भेजा गया था और 5 साल बाद अपना मिशन पूरा करने के बाद इसे पृथ्वी पर दोबारा लौटना था। हालांकि चीन ने 2016 में ही अपने इस अंतरिक्ष स्टेशन से कंट्रोल खोने की बात स्वीकारी थी और अब ये अंतरिक्ष स्टेशन धरती पर सामान्य तरीके से नहीं वापस आएगा।

30 मार्च से 2 अप्रैल के बीच धरती से टकराएगा

30 मार्च से 2 अप्रैल के बीच धरती से टकराएगा

ये स्पेस स्टेशन 30 मार्च से 2 अप्रैल के बीच धरती से टकरा सकता है। ऑस्ट्रेलियन सेंटर फॉर स्पेस इंजीनियरिंग रिसर्च के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. एलियाल अबाउटेनियोस ने कहा कि, 'स्पेस स्टेशन जैसे ही धरती के 100 किलोमीटर के नजदीक आएगा, वो गर्म होना शुरू हो जाएगा। इससे स्टेशन का अधिकतर हिस्सा जल जाएगा। यह पता लगाना मुश्किल है कि स्टेशन में क्या बचेगा क्योंकि उसके मेकअप का खुलासा चीन ने नहीं किया है।' डॉ. अबाउटेनियोस के मुताबिक स्पेस स्टेशन को गिरते देखा जा सकेगा।

NASA के वैज्ञानिकों ने ढूंढा शनि के आकार का ग्रह, वातावरण में खोज निकाला पानीNASA के वैज्ञानिकों ने ढूंढा शनि के आकार का ग्रह, वातावरण में खोज निकाला पानी

Comments
English summary
Chinese Space Station Tiangong-1 Will Crash On Earth Near 1st April, Says European Space Agency.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X