क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन में मंदी से हाल बेहाल! लहसुन और गेहूं के बदले प्रॉपर्टी डीलर्स बेच रहे घर

चीन में एक रियल एस्टेट कंपनी ने खरीदारों को लुभाने के लिए एक अनोखा तरीका खोज निकाला है। डीलर्स, किसानों से उनकी फसलों को भुगतान के रूप में स्वीकार करके घर खरीदने के लिए लुभाने की कोशिश कर रही है।

Google Oneindia News

बीजिंग, 22 जूनः चीन कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत से ही आर्थिक गिरावट का सामना कर रहा है। वहां लोगों की क्रयशक्ति में गिरावट आयी है जिससे संपत्ति की कीमतों में कमी होने लगी है। ऐसे में चीन में एक रियल एस्टेट कंपनी ने खरीदारों को लुभाने के लिए एक अनोखा तरीका खोज निकाला है। डीलर्स, किसानों से उनकी फसलों को भुगतान के रूप में स्वीकार करके घर खरीदने के लिए लुभाने की कोशिश कर रही है।

तस्वीर- प्रतीकात्मक

दो मेंढकों ने इस देश में मचा दी हलचल, खनन से जुड़े सारे कामों पर लगा सकती है रोकदो मेंढकों ने इस देश में मचा दी हलचल, खनन से जुड़े सारे कामों पर लगा सकती है रोक

‘गेहूं दो, घर खरीद लो’

‘गेहूं दो, घर खरीद लो’

चीन के हेनान प्रांत स्थित सेंट्रल चाइना रियल एस्टेट कंपनी ने इसके लिए एक विज्ञापन भी जारी किया है। विज्ञापन का स्लोगन है- गेहूं दो, घर खरीद लो। विज्ञापन के मुताबिक किसानों को उनकी गेहूं के लिए 160,000 युआन का भुगतान किया जाएगा जो कि एक घर की खऱीद के लिए डाउन पेमेंट की किस्त है। इस विज्ञापन में कहा गया है कि खरीदार घर खरीदने के लिए डाउन पेमेंट के तौर पर दो युआन प्रति कैटी की दर से गेहूं का इस्तेमाल कर सकते हैं। कैटी चीन की एक यूनिट है, जो लगभग 500 ग्राम के बराबर होती है।

किसानों को आकर्षित करने को निकला विज्ञापन

किसानों को आकर्षित करने को निकला विज्ञापन

चीन का सबसे अधिक गेहूं उत्पादनक करने वाला प्रांत हैनान लैंडलॉक्ड है। फिलहाल जब चीन की अर्थव्यवस्था में मंदी का दौर है और उद्योग गंभीर नकदी संकट का सामना कर रहा है, तब घर बेचने के लिए कंपनियों का यह कदम दर्शाता है कि वे घर खरीदने के इच्छुक लोगों को आकर्षित करने के लिए कितनी दूर जाने तक तैयार हैं। सेंट्रल चाइना रियल एस्टेट के एक सेल्स एजेंट के मुताबिक क्षेत्र के किसानों को मुख्य तौर पर आकर्षित करने के लिए इस तरह का विज्ञापन शुरू किया गया है।

10 जुलाई तक रहेगा यह स्कीम

10 जुलाई तक रहेगा यह स्कीम

डीलर्स का यह प्रमोशन 10 जुलाई तक रहेगा। इससे पहले पिछले महीने सेंट्रल चाइना ने एक अन्य विज्ञापन प्रकाशित किया था, जिसमें कहा गया था कि घर खरीदने के इच्छुक 10 युआन प्रति कैटी की दर से डाउन पेमेंट के तौर पर लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं। विज्ञापन में कहा गया कि लहसुन के इस प्रमोशन से 852 लोग प्रभावित हुए और 30 सौदे हुए। लहसुन और गेहूं का थोक बाजार मूल्य 1.5 युआन प्रति ग्राम है।

प्रॉपर्टी नियमों में दी गई छूट

प्रॉपर्टी नियमों में दी गई छूट

इस साल चीन के कई शहरों में भी प्रॉपर्टी खरीद को लेकर नियमों में छूट दी गई है। इसका उद्देश्य इस सेक्टर में फिर से जान फूंकना है। छोटी-छोटी डाउन पेमेंट्स और सब्सिडी जैसे कदमों से खरीदारों को लुभाया जा रहा है। प्रॉपर्टी एजेंट्स का कहना है कि लोगों की खरीद क्षमता एक बार फिर से बढ़ रही है लेकिन देश में आर्थिक अनिश्चितता की वजह से इसे अभी टर्निंग प्वॉइन्ट कहना जल्दबाजी होगी।

थाइलैंड में मुर्गियों को भांग खिला रहे किसान, हुआ आश्चर्यजनक फायदाथाइलैंड में मुर्गियों को भांग खिला रहे किसान, हुआ आश्चर्यजनक फायदा

Comments
English summary
Chinese property dealers Accepts Wheat, Garlic as Payment to house Buyers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X