क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन में पूर्व बैंकर को मौत की सज़ा, भ्रष्टाचार और शादी के बाहर संबंध रखने का पाया गया था दोषी

Google Oneindia News

बीजिंग। China Ex Banker Senetence to Death: चीन की सबसे बड़ी सरकारी फर्मों में से एक के पूर्व निदेशक और कम्युनिष्ट पार्टी के पूर्व मेंबर को मौत की सजा सुनाई गई है। लाई शियोमिन (Lai Xiaomin) को 26 करोड़ डॉलर की घूसखोरी, भ्रष्टाचार और दो शादी करने का दोषी पाया गया था।

टीवी चैनल पर दिखाया गया था कबूलनामा

टीवी चैनल पर दिखाया गया था कबूलनामा

जनवरी 2020 में लाई का एक कबूलनामा चीन के सरकारी चैनल सीसीटीवी पर प्रसारित किया गया था। इसके साथ ही लाई का एक कथित तौर पर फ्लैट भी दिखाया गया था जिसमें नकदी से भरी तिजोरियां और आलमारियां रखी हुई थीं। ये सारी सम्पत्ति लाई की बताई गई थी। लाई हांगकांग में लिस्टेड चाइना हुआरॉन्ग एसेट मैनेजमेंट कंपनी (China Huarong Asset Management Co) के चेयरमैन थे। उनके ऊपर पद पर रहते हुए इसका दुरुपयोग करने और पैसे बनाने का आरोप लगाया गया था।

तिनजियान की एक कोर्ट ने लाई के पास मिली सम्पत्तियं को बहुत ज्यादा बताते हुए कहा कि लाई ने अकूत सम्पत्ति कमाने के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया जो कि बहुत ही गम्भीर मामला है। कोर्ट ने अपने आदेश में लिखा कि उनका इरादा बहुत ही खराब था।

दो पत्नी रखने का भी पाया गया दोषी

दो पत्नी रखने का भी पाया गया दोषी

लाई को दो पत्नी रखने का भी दोषी पाया गया है। वो अपनी शादी के अलावा एक दूसरी महिला के साथ पति-पत्नी की तरह रह रहे थे और उन्होंने नाजायज संतान भी पैदा की थी। चीन में शादी के बाहर संबंध रखने को अपराध माना जाता है। इसके साथ ही उन पर 2009 से 2018 के बीच 38 लाख डॉलर की राशि गबन करने का आरोप है। उनके खिलाफ 2028 में जांच शुरू की गई थी।

टेलीविजन चैनल कबूलनामे के दौरान लाई ने कहा था कि "उन्होंने इस रकम में से एक भी पैसा खर्च नहीं किया है। मैं इसे खर्च करने की हिम्मत नहीं जुटा सका।"

सीसीटीवी ने इसके साथ ही फुटेज में सोने की लग्जरी कार और सोने की छड़ें भी दिखाई थी जिसे लाई शियोमिन का बताया गया था। तियानजिन की अदालत ने अपने फैसले में लाई की सभी सम्पत्तियों को जब्त करने और उनके सभी अधिकार छीन लेने का आदेश दिया है।

विरोधियों को निपटाने के लिए भी दी जाती है सज़ा

विरोधियों को निपटाने के लिए भी दी जाती है सज़ा

हालांकि चीन की व्यवस्था के आलोचक कहते रहे हैं कि चीन में भ्रष्टाचार के मामलों का इस्तेमाल राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपने विरोधियों को निपटाने के लिए करते हैं। कई बार कम्युनिष्ट पार्टी लीडरशिप पर सवाल उठाने वालों पर झूठे भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर आरोपों को गढ़ा जाता है और सजा सुना दी जाती है।

सीसीटीवी पर अक्सर ऐसी फुटेज चलाई जाती है जिसमें लोग अपने अपराधों का कबूलनामा करते दिखाई देते हैं। इन्हें कोर्ट में पेश करने से पहले ही सीसीटीवी पर प्रसारित किया जाता है। दरअसल चीन पहले ही इन लोगों को टेलीविजन चैनल पर प्रसारित करके जनता के सामने उनकी छवि खराब करता है। चूंकि चीन में स्वतंत्र प्रसारक नहीं हैं तो सरकारी टीवी पर दी जाने वाली जानकारी ही लोगों तक पहुंचती है। लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले संगठन इसके लिए चीन की आलोचना करते हैं।

अफगानिस्तान ने पकड़े गए 10 चीनी जासूसों को छोड़ा, चार्टर्ड प्लेन से चीन हुए रवानाअफगानिस्तान ने पकड़े गए 10 चीनी जासूसों को छोड़ा, चार्टर्ड प्लेन से चीन हुए रवाना

Comments
English summary
china ex banker lai xiaomin got capital punishment
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X