क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हिंद महासागर में अचानक 'प्रकट' हुआ ‘सोने का रथ’, समुद्र से निकले रहस्यमयी रथ को देखने उमड़े लोग

सुन्नापल्ली तट पर मौजूद स्थानीय लोगों ने रस्सियों के सहारे रथ को समुद्र से बांधकर किनारे तक लाए और ये रथ बिल्कुल सोने का दिख रहा था।

Google Oneindia News

विशाखापट्टनम, मई 11: मंगलवार शाम को आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के सुन्नापल्ली में समुद्री तट के पास मौजूद लोग उस वक्त हैरान रह गये, जब उन्होंने अचानक समुद्र में सोने के रंग के एक रथ को 'प्रकट' होते हुए देखा। समुद्र में बिल्कुल सोने की तरह दिखने वाला ये रथ किनारे की तरफ बढ़ता आ रहा था और जैसे ही लोगों ने इस रहस्यमयी रथ को देखा, उसे रस्सियों से बांधकर किनारे पर ले आए।

Recommended Video

Cyclone Asani: समुद्री लहरें बहाकर ले आईं 'सोने का रथ' | mysterious golden chariot | वनइंडिया हिंदी
समुद्र से निकला सोने का रथ!

समुद्र से निकला सोने का रथ!

सुन्नापल्ली तट पर मौजूद स्थानीय लोगों ने रस्सियों के सहारे रथ को समुद्र से बांधकर किनारे तक लाए और ये रथ बिल्कुल सोने का दिख रहा था। हालांकि, किसी को फिलहाल पता नहीं चल पा रहा है, कि समुद्र में ये रथ बहता हुआ कहां से आया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है, कि ये रथ दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के किसी मठ से बहकर आया हो सकत है। रिपोर्ट क मुताबिक, संभावना इस बात की है, कि ये रथ चक्रवात की वजह से समुद्र में बहकर सुन्नापल्ली तट के पास पहुंचा हो। हालांकि, अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका है।

कहां से आया रहस्यमयी रथ?

कहां से आया रहस्यमयी रथ?

स्थानीय नाविकों ने अनुमान लगाया है कि, चक्रवात के प्रभाव से उत्पन्न उच्च ज्वार की लहरों के कारण रथ तट की तरफ पहुंचने लगा होगा और स्थानीय लोगों ने उसे देख लिया, इसीलिए उसे रस्सियों से बांधकर किनारे तक ले आए। वहीं, सोने के रथ की एक झलक पाने के लिए आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग तट पर पहुंच रहे हैं और लोगों के लिए ये रथ कौतूहल की वजह बना हुआ है। चूंकि कम दबाव का क्षेत्र सबसे पहले दक्षिण अंडमान सागर पर बना था, इसीलिए संभावना इस बात की है, कि रथ को म्यांमार, थाईलैंड, मलेशिया या इंडोनेशिया जैसे अंडमान सागर के करीब एक देश से गुस्से वाली लहरों द्वारा लाया गया होगा। हालांकि, अभी तक ये सिर्फ अनुमान ही है और पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है, कि ये रहस्यमयी रथ कहां से पहुंचा है।

रथ पर अलग अलग विचार

रथ पर अलग अलग विचार

सुन्नापल्ली के लोगों के लिए ये रहस्यमयी रथ कौतूलव का विषय है और सैकड़ों की संख्या में लोग समुद्र से निकले इस रथ को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, संताबोम्मली के तहसीलदार जे चलमैय्या ने अनुमान लगाया है कि, यह रथ किसी और देश से नहीं आया होगा, बल्कि उन्होंने कहा कि, ‘हमें संदेह है कि रथ का इस्तेमाल भारतीय तट पर कहीं किसी फिल्म की शूटिंग के लिए किया गया होगा और उच्च ज्वार की गतिविधि ने इसे श्रीकाकुलम तट पर पहुंचा दिया होगा।"

मंदिर की तरह दिखता है रथ

वहीं, एशियानेट न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, ये रथ किसी मंदिर के आकार का है और देखने में काफी भव्य और सोने की तरह लग रहा है। वहीं, समुद्र से रथ निकलने की खबर आसपास के इलाके में फैल गई है और लोगों में धार्मिक भावना के लहर का संचार हो गया है और सैकड़ों की संख्या में लोग रहस्यमयी रथ को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। इसकी वास्तुकला प्राचीन संरचनाओं से मिलती है। हालांकि, अभी तक पुख्ता तौर पर इस रहस्यमयी रथ को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है।

'पुतिन की पत्नी मुसलमान हैं, मुझे बताया था', पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान का रूसी राष्ट्रपति पर दावा'पुतिन की पत्नी मुसलमान हैं, मुझे बताया था', पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान का रूसी राष्ट्रपति पर दावा

English summary
Hundreds of people are reaching to see the chariot that suddenly 'appears' from the Indian Ocean towards the temple.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X