क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

‘हमारा फ्यूचर बर्बाद कर दिया, हमें अब नौकरी नहीं मिलेगी’, कैपिटल हिल हिंसा को लेकर ट्रम्प पर भड़कीं सहयोगी

इवांका ट्रम्प की चीफ ऑफ स्टाफ जूली रेडफोर्ड और व्हाइट हाउस की सहयोगी होप हिक्स ने 6 जनवरी 2021 की घटना को लेकर डोनाल्ड ट्रम्प के रवैये को लेकर अपने गुस्से का इजहार किया है।

Google Oneindia News

Hope Hicks

Photo: Twitter/@notcapnamerica

डोनाल्ड ट्रम्प के पूर्व सहयोगियों ने पूर्व राष्ट्रपति पर कैपिटल हिल हिंसा की घटना को लेकर अपना रोष व्यक्त किया है। इवांका ट्रम्प की चीफ ऑफ स्टाफ जूली रेडफोर्ड और व्हाइट हाउस की सहयोगी होप हिक्स ने 6 जनवरी 2021 की घटना को लेकर डोनाल्ड ट्रम्प के रवैये को लेकर अपने गुस्से का इजहार किया है। हाउस सेलेक्ट कमेटी की ओर से जारी किए गए नए दस्तावेजों के अनुसार कैपिटल हिल हिंसा की घटना ने इन लोगों को प्रोफेशनल रूप से नुकसान पहुंचाया है।

ट्रम्प पर बरसीं सहयोगी

ट्रम्प पर बरसीं सहयोगी

Image: File

कैपिटल दंगों की जांच कर रही सदन की चयन समिति द्वारा जारी किए गए दस्तावेजों के मुताबिक ट्रम्प के सहयोगियों ने उनका अपमान किया। व्हाइट हाउस की सहयोगी होप हिक्स ने 6 जनवरी, 2021 को जूली रेडफोर्ड को टेक्स्ट मैसेज लिखा, "एक दिन में उसने भविष्य के हर अवसर को खत्म कर दिया। इसने (ट्रम्प) हम सभी को बेरोजगार बना दिया। हम सब अब अछूत बन चुके हैं। मैं बहुत पागल और परेशान हूं। हम सभी अब घरेलू आतंकवादी की तरह दिखते हैं।"

ट्रम्प ने नहीं माना सुझाव

ट्रम्प ने नहीं माना सुझाव

Image: File

होप हिक्स ने मैसेज में लिखा है कि उन्होंने ट्रम्प को कई बार सुझाव दिया था कि वे शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता का हस्तांतरण करें लेकिन उन्होंने उसकी सलाह को नकार दिया। होप हिस्क के मैसेज का जवाब देते हुए रेडफोर्ड ने लिखा, "मुझे पता है, अब नौकरी ढूंढ़ने का अवसर खत्म हो चुका है, वह वीजा से पहले ही नौकरी का अवसर खो चुकी है।"

कमेटी ने कॉल लॉग किया जारी

कमेटी ने कॉल लॉग किया जारी


मामले की जांच कर रही कमेटी ने कैपिटल हिल हिंसा के दिनों के कॉल लॉग भी जारी किए, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति को लेकर खुलासा हुआ कि वह और उनके सहयोगी अपने पद पर बने रहने की साजिश रच रहे थे। एक दिन पहले 5 जनवरी 2020 को ट्रम्प ने तत्कालीन उपराष्ट्रपति माइक पेंस से बात की थी। उस बातचीत के बाद ट्रम्प ने पेन्सिलवेनिया स्टेट के सेन डॉग मास्ट्रियानो से बात की थी, जिन्होंने राज्य में ट्रम्प के झूठे दावों को हवा देने में मदद की।

क्यों हुआ था कैपिटल हिल हिंसा?

क्यों हुआ था कैपिटल हिल हिंसा?

यूएस कैपिटल हिल वही बिल्डिंग है, जहां अमेरिकी संसद के दोनों सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स और सीनेट हैं। दरअसल 3 नवंबर 2020 को ही यह तय हो गया था कि जो बाइडेन अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। लेकिन डोनाल्ड ट्रम्प फिर भी हार मानने को तैयार नहीं हुए। वह लगातार चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर जनता के फैसले को नकारते रहे और हिंसा की धमकी देते रहे। वोटिंग के 64 दिन बाद जब अमेरिकी संसद बाइडेन की जीत पर मुहर लगाने जुटी तो तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की भीड़ ने वॉशिंगटन के कैपिटल हिल इलाके पर धावा बोल दिया। 4 घंटे चले उपद्रव में 4 लोगों की जान चली गई।

इमरान खान के साथ रिश्ता बनाने वाली आयला मलिक कौन है? सेक्स ऑडियो में आया है नामइमरान खान के साथ रिश्ता बनाने वाली आयला मलिक कौन है? सेक्स ऑडियो में आया है नाम

Recommended Video

Donald Trump का बड़ा ऐलान, 2024 में तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे, बाइडन को देंगे टक्‍कर| *News

English summary
Capitol Riot Panel Reveals Ex-Trump Aide's Text Messages
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X