क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Zoom मीटिंग के दौरान कनाडाई सांसद की बेशर्मी, संसदीय बैठक के दौरान कप में कर दिया पेशाब

लाइव मीटिंग के दौरान बेशर्मी करने वाले कनाडाई सांसद का नाम है विलियम अमोस। जो कनाडा के पोंटिएक के क्यूबेक जिले के सांसद हैं और उनके ऊपर लाइव मीटिंग के दौरान एक मग में पेशाब करने का आरोप लगा है।

Google Oneindia News

ओटावा, मई 29: दुनिया को मानवाधिकार की लेक्चर देने वाले कनाडा को अपने सांसद की वजह से पिछले दो महीने में दूसरी बार शर्मसार होना पड़ा है। ये दूसरा मौका जब कनाडाई सांसद लाइव मीटिंग के सामने ना सिर्फ नंगे आ गये, बल्कि इस बार सांसद ने सदस्यों के सामने ही पेशाब करना भी शुरू कर दिया। सांसद की बेशर्म भरी करतूत को देखकर हर कोई हैरान और शर्मसार रह गया। हालांकि, कनाडाई सांसद ने बवाल मचने के बाद सभी संसदीय पदों से इस्तीफा दे दिया है।

कनाडाई सांसद की बेशर्मी

कनाडाई सांसद की बेशर्मी

लाइव मीटिंग के दौरान बेशर्मी करने वाले कनाडाई सांसद का नाम है विलियम अमोस। जो कनाडा के पोंटिएक के क्यूबेक जिले के सांसद हैं और उनके ऊपर लाइव मीटिंग के दौरान एक मग में पेशाब करने का आरोप लगा है। जिसके बाद उन्होंने अपने सभी संसदीय पदों से इस्तीफा दे दिया है। अभी दो महीने का वक्त भी नहीं बिता है जब सांसद विलियम अमोस जूम मीटिंग के दौरान ही नंगे दिखे थे और उन्होंने अपने प्राइवेट पार्ट को मोबाइल से छिपा रखा था और दो महीने में दूसरी बार वो ना सिर्फ लाइव मीटिंग के सामने नंगे हुए हैं बल्कि पेशाब करते देखे गये हैं। कनाडाई सांसद की इस बेशर्मी की कनाडा में काफी आलोचना हो रही है। अप्रैल में कनाडाई संसद की इंटरनल मीटिंग के दौरान न्यूड देखे गये थे। हालांकि, इस बार जूम मीटिंग के दौरान पेशाब करते पाए जाने के बाद विलियम अमोस ने कहा है कि 'उन्हें पता नहीं चल पाया कि उनका कैमरा ऑन है'

बेशर्मी के बाद मांगी माफी

बेशर्मी के बाद मांगी माफी

लाइव मीटिंग के दौरान पेशाब करने को लेकर कनाडा को शर्मसार करने वाले सांसद विलियम अमोस ने ट्विटर पर सफाई देते हुए इसे महज एक हादसा बताया है। उन्होंने ट्विटर पर सफाई देते हुए कहा है कि 'मुझसे जो गलती हुई है, उसके लिए मैं शर्मिंदा हूं और माफी मांगता हूं। लेकिन ये सिर्फ एक हादसा था।' उन्होंने आगे अपने बयान में कहा कि 'जूम मीटिंग के दौरान जो हुआ उसे किसी पब्लिक ने नहीं देखा है'। लेकिन, उनके साथी सांसद विलियम अमोस के व्यवहार से काफी नाराज बताए जा रहे हैं और साथी सांसदों ने जांच और कार्रवाई की मांग की है। कंजरवेटिव एमपी करेन वेक्चिओ और डिप्टी हाउस लीडर ऑफ द अपोजीशन ने माना कि 'विलियम अमोस की हरकत देखकर हम सभी हैरान और काफी ज्यादा असहज स्थिति में आ गये थे।' साथी सांसदों का कहना है कि मीटिंग के दौरान कई महिला सांसद भी शामिल थीं और उनके लिए वो सब देखना काफी ज्यादा परेशान करने वाला था।

बार बार बेशर्मी करते विलियम अमोस

बार बार बेशर्मी करते विलियम अमोस

महिला सांसद करेन वेक्चिओ ने विलियम अमोस को लेकर कहा कि 'उन्होंने पिछले 2 महीने के दौरान जो हरकतें की हैं, उससे जाहिर होता है कि वो लोगों के बीच बैठने वाले इंसान नहीं हैं। और वो लोगों के लिए काम का सुरक्षित वातावरण बनाने में नाकाम रहे हैं।' सांसद करेन वेक्चिओ ने कहा कि 'मैं चाहूंगी कि अगर स्पीकर इजाजत दें तो सांसद विलियम अमोस के खिलाफ अपानजनक हरकत करने की कार्रवाई की जानी चाहिए।'

कौन हैं सांसद विलियम अमोस

कौन हैं सांसद विलियम अमोस

आपको बता दें कि विलियम अमोस की उम्र 45 साल है और उनके दो बच्चे भी हैं और वो कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के पार्टी के ही सांसद हैं। वो कनाडा के पोंटिएक के क्यूबेक जिले के 2015 से सांसद हैं। वहीं, कनाडा के दो रिपोर्टर्स ने सबसे पहले दावा किया था कि सांसद अमोस ने सांसदों की लाइव मीटिंग के दौरान पेशाब करना शुरू कर दिया। हालांकि, उन्होंने किसी तरह का वीडियो और कोई स्क्रीनसॉट होने से इनकार कर दिया था। इससे पहले अप्रैलल महीने में भी उनके न्यूड होने की तस्वीरें वायरल हो गईं थीं। उस वक्त भी वो संसदीय मीटिंग में शामिल थे। बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि कपड़े चेंज करते वक्त उनके दिमाग से निकल गया था कि कैमरा ऑन रह गया है। वहीं, गुरुवार की घटना के बाद अब उनसे इस्तीफा देने की मांग की जा रही है।

लोगों में भारी गुस्सा

कनाडाई सांसद की बेशर्मी भरी हरकत के बाद लोगों का गुस्सा ट्विटर पर फूट पड़ा है। लोग उनकी हरकत के लिए इस्तीफा देने और कनाडाई प्रधानमंत्री से अपने सांसद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने कहा कि 'विलियम अमोस ने जो हरकत पिछले दो महीने के दौरान दूसरी बार की है वो नाकाबिले बर्दाश्त है और उन्हें कनाडा के एक भी आदमी का प्रतिनिधित्व करने का हक नहीं है। उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।' वहीं, एक दूसरे ट्विटर यूजर ने कहा कि 'संसदीय मीटिंग के दौरान लाइव पेशाब करने को लेकर किसी प्रकार की कोई माफी नहीं बनती है। आप एक नंबर के बेशर्म हैं।'

कोरोना काल में बांग्लादेश ने लिखी आर्थिक बुलंदी की पटकथा, भारत से लेकर श्रीलंका तक को कर रहा मददकोरोना काल में बांग्लादेश ने लिखी आर्थिक बुलंदी की पटकथा, भारत से लेकर श्रीलंका तक को कर रहा मदद

Comments
English summary
The Canadai MP started urinating during a live parliamentary zoom meeting.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X