क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

किस देश के प्रधानमंत्री पर लगा था मास्क ना पहनने पर 13 हजार का जुर्माना?

Google Oneindia News

सोफिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के नाम संदेश में कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को अनलॉक में लापरवाही ना करने की चेतावनी दी है। अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, अभी आपने खबरों में देखा होगा कि एक देश के प्रधानमंत्री पर 13 हजार का जुर्माना इसलिए लग गया, क्योंकि वे मास्क पहने बिना गए थे। दरअसल जिन प्रधानमंत्री पर जुर्माना लगाया गया था वह बुल्गारिया के प्रधानमंत्री बोइको बोरिसोव हैं।

Recommended Video

PM Modi ने अपने संबोधन में Bulgaria के PM का क्यों किया जिक्र ? | वनइंडिया हिंदी
बिना मास्क पहने की थी चर्च की यात्रा

बिना मास्क पहने की थी चर्च की यात्रा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुल्गारिया के प्रधानमंत्री बोइको बोरिसोव ने एक चर्च की यात्रा के दौरान फेस मास्क नहीं पहना था। बोरिसोव के मठ के दौरे को टीवी पर टेलिकास्ट टीवी किया गया था। फुटेज और तस्वीरों में दिखाई दिया कि राइला मठ के अंदर पीएम बिना मास्क पहने पहुंच गए थे जबकि उसी दिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने मास्क पहनना अनिवार्य किया था। इसके बाद मास्क न पहनने वाले पीएम, उनके काफिले में शामिल अधिकारियों और पत्रकारों पर 170 डॉलर यानी करीब 13,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया था।। स्वास्थ्य मंत्री किरिल एनानिएव ने देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए पिछले सप्ताह सभी इनडोर सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना आनिवार्य कर दिया था।

देना पड़ा 13 हजार का जुर्माना

देना पड़ा 13 हजार का जुर्माना

इस मामले की जानकारी देते हुए बुल्गारिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, राइला मठ में प्रधानमंत्री के यात्रा के दौरान जिन लोगों ने फेस मास्क नहीं पहना था, उन सभी पर जर्माना लगाया गया है। जिसमें प्रधानमंत्री बोइको बोरिसोव भी शामिल थे। चर्च में जिन लोगों पर जुर्माना लगाया गया है उनमें पत्रकार, फोटोग्राफर और कैमरा वाले शामिल हैं। जो बिना मास्क के चर्च के अंदर मौजूद थे। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं है कि, क्या चर्च के पादरी उस समय मास्क पहना था,अगर नहीं पहना था तो क्या उन पर जुर्माना लगाया गया है।

बुल्गारिया में कोरोना से अब तक 207 लोगों की मौत

बुल्गारिया में कोरोना से अब तक 207 लोगों की मौत

राइला मठ राजधानी सोफिया के दक्षिण में रीला पहाड़ों में बना हुआ है। 1000 साल से अधिक पुराना यह मठ अपने रंगीन भित्तिचित्रों के लिए प्रसिद्ध है। राइला मठ बुल्गारिया के शीर्ष पर्यटक आकर्षणों में से एक है। बुल्गारिया ने कोविड-19 महामारी का काफी शानदार तरीके से सामना किया है। देश में लॉकडाउन को काफी सख्ती के साथ लागू किया। बुल्गारिया में अभी तक कोरोना के कुल 3,984 मामले आए हैं, जिनमें 207 लोगों की मौत हुई है।

पीएम मोदी ने छठी बार देश को किया संबोधित, जानें भाषण की बड़ी बातेंपीएम मोदी ने छठी बार देश को किया संबोधित, जानें भाषण की बड़ी बातें

English summary
Bulgarian PM Boyko Borissov will Fined Over Rs 13,000 for Not Wearing Face Mask
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X