क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

StarCrete: मंगल का घर लोहे को देगा टक्कर! Aliens से भी सुरक्षा, साइंटिस्ट्स ने बनाया खास 'कंक्रीट'

अंतरिक्ष मिशन अब इस दौर में हैं जब हम ये कहने के करीब हैं कि मंगल पर जीवन संभव है। ऐसे में साइंटिस्ट्स ने एक खास मैटीरियल विकसित किया, जिसे स्टारक्रीट नाम दिया है।

Google Oneindia News

StarCrete Cosmic concrete for Mars

StarCrete Cosmic concrete for Mars: साइंटिस्ट्स ने मंगल की सतह पर वातावरण को ध्यान रखते हुए मजबूत घर बनाने के लिए एक खास प्रयोग किया है। जिसके तहत एक खास कंक्रीट बनाया है। जिसे साइंटिस्ट्स ने 'स्टारक्रीट' (Starcrete) नाम दिया है। दावा किया जा रहा है कि इस खास मैटीरियल (Cosmic Concrete) से अगर घर बनाया जाए तो वो आम सीमेंट के मुकाबले दोगुना मजबूत होगा।

कैसे बनाया स्टारक्रीट?
स्टारक्रीट मंगल (Mars) की जलवायु झेलने में सक्षम है। ये खास कंक्रीट इंग्लैंड के मैनचेस्टर विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों की टीम ने तैयार की है। इसे साइंटिस्ट्स पूरी तरह ग्रह पर मौसम के साथ होने वाले जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखकर बनाया है। स्टारक्रीट (StarCrete) में मंगल ग्रह की मिट्टी , आलू स्टार्च और नमक का प्रयोग किया गया है। नई कंक्रीट के उत्पादन में कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) उत्सर्जन में कमी आने के साथ ऊर्जा की भी कम खपत होती है।

साधारण कंक्रीट से दोगुना मजबूत
मंगल के अलावा पृथ्वी पर भी घर के निर्माण में भी स्टारक्रीट का उपयोग किया जा सकता है। नई कंक्रीट में मंगल ग्रह की एक चुटकी धूल शामिल है। जब नए मटीरियल का टेस्ट किया गया तो पता चला कि इसकी कंप्रेसिव स्ट्रेंथ 72 मेगापास्कल (MPA) थी, जो सामान्य कंक्रीट में देखे जाने वाले 32 MPA से दोगुनी ताकत थी। वहीं चंद्रमा की धूल से बनी स्टारक्रीट 91 MPA से भी ज्यादा मजबूत थी।

नकली धूल से स्टारक्रीट
यूके की साइंटिस्ट्स की ये रिसर्च पत्रिका जर्नल 'ओपन इंजीनियरिंग' में प्रकाशित की गयी। जिसमें बताया गया कि शोधकर्ताओं ने स्टारक्रीट बनाने के लिए नकली मंगल की धूल के साथ साधारण आलू स्टार्च और एक चुटकी नमक मिश्रित किया। प्रमुख शोधकर्ता डॉ एलेड रॉबर्ट्स ने कहा कि अंतरिक्ष यात्रियों के लिए भोजन के रूप में स्टार्च का उत्पादन जरूरी है। इसके लिए पर्याप्त ऊर्जा और उपकरण की आवश्यकता है।

एक हरित विकल्प
इंग्लैंड की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता डॉ एलेड रॉबर्ट्स ने इस रिसर्च को लेकर दावा किया है कि StarCrete मंगल मिशन को नया आयाम देगा। इससे ग्रह पर सस्ता और मजबूत घर बन सकेगा। उन्होंने कहा, "अगर धरती पर इस्तेमाल किया जाता है, तो स्टारक्रीट पारंपरिक कंक्रीट के लिए एक हरित विकल्प उपलब्ध करा सकता है। इसे सामान्य ओवन या माइक्रोवेव में सामान्य 'होम बेकिंग' तापमान पर बनाया जा सकता है।

...वो अमर ब्रह्मांडीय पक्षी, एक झलक की सालभर प्रतीक्षा करते हैं भारतीय, AI Pics में दिखेगा रीयल 'पंख उत्सव'...वो अमर ब्रह्मांडीय पक्षी, एक झलक की सालभर प्रतीक्षा करते हैं भारतीय, AI Pics में दिखेगा रीयल 'पंख उत्सव'

Recommended Video

International Day Of Happiness पर जानिए Life में छोटी सी मुस्कान क्यों हैं ज़रूरी | वनइंडिया हिंदी

StarCrete बेहतर सामग्री
मैनचेस्टर विश्वविद्यालय की टीम के अनुसार, StarCrete सामान्य कंक्रीट से बेहतर है। ये अंतरिक्ष के विषम वातारण और परिस्थितियों को झेलने में सक्षम है। हालांकि साइंटिस्ट्स ने भी ये भी माना कि अंतरिक्ष में बुनियादी ढांचे का निर्माण बेहद मंहगा होने के साथ इसे हासिल करना भी कठिन होगा। लेकिन नए मैटीरियल के साथ मंगल पर निर्माण के लिए सुलभ विकल्प मिल सकेगा।

Comments
English summary
Building on Mars give competition to iron scientists made spacial cement Cosmic concrete Starcrete
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X