क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Liz Truss resigns: महारानी एलिजाबेथ द्वारा नियुक्त आखिरी पीएम की शर्मनाक विदाई

Google Oneindia News

UK PM Liz Truss Resigns: ब्रिटेन (Britain) में जारी आर्थिक उथल-पुथल और राजनीतिक संकट के बाद आखिरकार प्रधानमंत्री लिज ट्रस (Liz Truss) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसी के साथ उन्होंने ब्रिटेन की सबसे कम समय तक पीएम बनने का भी अनचाहा रिकॉर्ड बनाया है। लिज ट्रस महज 45 दिनों तक ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रहीं। इस तरह से महारानी एलिजाबेथ द्वारा नियुक्त आखिरी पीएम की शर्मनाक विदाई हुई है।

Recommended Video

Liz Truss Resigns: Britain की PM Liz Truss ने 45 दिनों बाद छोड़ा पद | वनइंडिया हिंदी *International
महारानी द्वारा नियुक्त ट्रस यूके की आखिरी पीएम

महारानी द्वारा नियुक्त ट्रस यूके की आखिरी पीएम

दरअसल, 6 सितंबर को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कंजरवेटिव पार्टी की नेता लिज ट्रस को औपचारिक रूप से ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया था। ट्रस महारानी से मिलने स्कॉटलैंड के एबर्डीनशायर में उनके बाल्मोरल कैसल स्थित आवास पहुंचीं थी। इसके दो दिन बाद यानी 8 सितंबर को क्वीन एलिजाबेथ का निधन हो गया। इस तरह से लिज ट्रस उनके द्वारा नियुक्त ब्रिटेन की आखिरी पीएम थीं। इतना ही नहीं लिज ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बनी थीं।

 सिर्फ 45 दिनों की संभाली पीएम की कुर्सी

सिर्फ 45 दिनों की संभाली पीएम की कुर्सी

लेकिन प्रधानमंत्री के तौर पर लिज ट्रस सिर्फ 45 दिनों की सत्ता ही संभाल सकीं। ऐसे में उनका ब्रिटिश प्रधानमंत्री तौर पर अब तक का सबसे छोटा कार्यकाल है। ट्रस ने अपने बयान 'मैं एक फाइटर हूं और ऐसे मैदान छोड़ने वाली नहीं हूं' के 24 घंटे से भी कम समय में अपने इस्तीफे की घोषणा की है।

सरकार की आर्थिक योजना बुरी तरह से फेल

सरकार की आर्थिक योजना बुरी तरह से फेल

दरअसल, पिछले महीने लिज ट्रस सरकार ने आर्थिक योजना (economic plan) पेश की थी, जिसके बुरी तरह से विफल होने की वजह से देश में आर्थिक उथल-पुथल और राजनीतिक संकट पैदा हो गया। यहां तक की उनको वित्त मंत्री बदलने के साथ-साथ कई नीतियों को भी पलटना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ सत्ताधीश कंजरवेटिव पार्टी के नेता भी एक के बाद एक इस्तीफा दे रहे थे। ऐसे में लिज ट्रस लगातार मुश्किलों का सामना कर रही थीं।

बोरिस जॉनसन के बाद बनीं पीएम

बोरिस जॉनसन के बाद बनीं पीएम

लिज ट्रस पर टैक्स कटौती के बाद हुए हंगामे और एक ही हफ्ते में दो मिनिस्टर के इस्तीफे के बाद से भारी दबाव चल रहा था। गौरतलब है कि पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद लिज ट्रस और ऋषि सुनक के बीच प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव हुआ था, जिसमें कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों ने लिज ट्रस का समर्थन किया था। उन्होंने 7 सितंबर को पीएम पद की शपथ ली थी।

Liz Truss के इस्तीफे के बाद Rishi Sunak की दीपावली पर लगेगी बंपर लॉटरी?Liz Truss के इस्तीफे के बाद Rishi Sunak की दीपावली पर लगेगी बंपर लॉटरी?

Comments
English summary
Queen Elizabeth II last appointed British Prime Minister Liz Truss, who has now resigned.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X