क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सड़क हादसे में घायल हुआ नन्‍हा हाथी, एक शख्‍स ने ऐसे बचाई जान, VIDEO देख छलक उठेंगे आंसू

Google Oneindia News

बैंकाक। सड़कों पर अकसर बेजुबान जानवर हादसों के शिकार हो जाते हैं। कई हादसों में तो उनकी जान तक चली जाती है। लेकिन अगर सही समय पर उन्‍हें इलाज मिल जाए तो बहुत से जानवरों की जान बचाई भी जा सकती है। इसका जीता जागता उदाहरण थाईलैंड में सामने आया है। यहां नन्‍हे हाथी (बेबी एलीफेंट) को तेजी से आ रहे है एक बाइक सवार ने टक्‍कर मार दी। वो बेहोश हो गया। हालांकि बेसुध पड़े हाथी के इस बच्चे की मदद के लिए मौके पर एक शख्स था, जिसने अपनी काबिलियत की दमपर उसकी जान बचा ली।

सड़क हादसे में घायल हुआ नन्‍हा हाथी, एक शख्‍स ने ऐसे बचाई जान, VIDEO देख छलक उठेंगे आंसू

शख्‍स ने सीपीआर के तरीके से हाथी के बच्चे की जान बचाई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। जानकारी के मुताबिक बच्चे को बचाने वाले इस शख्स का नाम मना श्रीवाते है। उन्होंने अपनी जिंदगी में कई रेस्क्यू ऑपरेशन किए हैं और कई जानवरों की जान बचाई है। लेकिन उन्हें भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि वो कभी किसी हाथी को सीपीआर देंगे। श्रीवाते का हाथी के बच्चे को सीपीआर देने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

आईएफएस ऑफिसर परवीन कासवान ने इसका वीडियो शेयर किया है। आगे की बात करने से पहले आपको बता दें कि प्रवीण कासवान सोशल मीडिया पर वन्य प्राणियों के प्रति अपने प्यार को शेयर करने के लिए मशहूर हैं। श्रीवाते के मुताबिक ये घटना चंथाबुरी की है। हाथी का बच्चा रोड क्रॉस कर रहा था तभी उसे मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी और उसकी सांसें थम गई। श्रीवाते के मुत‍ाबिक उस वक्‍त वो अपनी ड्यूटी खत्‍म कर रोड ट्रिप पर जा रहे थे। श्रीवाते ने तुरंत हाथी के बच्चे को पुनर्जीवित करने का कदम उठाया।

श्रीवाते ने रायटर को बताया कि जान बचाने के लिए मेरी प्रवृत्ति है, लेकिन मैं पूरे समय चिंतित था क्योंकि मैं मां और अन्य हाथियों को बच्चे के लिए पुकार सुन रहा था। उन्‍होंने कहा मैंने अंदाजा लगाया कि एक हाथी का दिल कहां स्थित होगा। मैंने ऑनलाइन एक वीडियो देखा और फिर बच्‍चे को सीपीआर देने लगा। थोड़ी देर में नन्‍हे हाथी की सांस वापस आ गई। हालांकि अभी भी उसका इलाज अस्‍पताल में चल रहा है।

थाईलैंड के 68 वर्षीय राजा की 35 साल की गर्लफ्रेंड की हजारों न्‍यूड फोटो लीक, मचा हड़कंपथाईलैंड के 68 वर्षीय राजा की 35 साल की गर्लफ्रेंड की हजारों न्‍यूड फोटो लीक, मचा हड़कंप

Comments
English summary
Baby elephant hit by motorcycle survives after receiving CPR in Thailand, Watch Video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X