क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या उस रात क्लब में आए थे एलियंस? VIDEO में दिख रही 'UFO लाइट' ने बढ़ाई दिल की धड़कन

अमेरिका में फिर कुछ लोगों ने एलियंस देखने का दावा किया है। उन्होंने इसका वीडियो भी शेयर किया।

Google Oneindia News

alien

क्या एलियंस का वजूद सच में है? क्या एलियंस पृथ्वी पर आते रहते हैं? इन जैसे तमाम सवालों के जवाब दशकों से खोजे जा रहे, लेकिन आज तक वैज्ञानिक दूसरे ग्रहों पर जीवन को लेकर किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाए। कई बार एलियंस और उनके यान से जुड़े वीडियो भी सामने आए, लेकिन कोई पूरे यकीन के साथ उसकी पुष्टि नहीं कर पाया। अब अमेरिका से फिर इसी तरह का मामला सामने आया है। (वीडियो-नीचे)

लास वेगास में UFO होने का दावा

लास वेगास में UFO होने का दावा

8 News Now की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में अमेरिका के लास वेगास में एक रहस्यमयी घटना घटी, जहां पर लोगों ने क्लब के ऊपर अजीबोगरीब रोशनी देखी। कुछ लोगों ने तुरंत अपना फोन निकाला और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। तब से ये तेजी से वायरल हो रहा। जिसे देखकर लोग दावा कर रहे कि एलियंस उस दिन क्लब में आए थे। हालांकि कुछ वैज्ञानिक इससे सहमत नहीं हैं।

कब की है घटना?

कब की है घटना?

रिपोर्ट में बताया गया कि क्रिसमस यानी 25 दिसंबर से दो रात पहले एक क्लब के ऊपर कुछ लोगों ने यूएफओ देखा। उस वक्त आसमान में एक अजीब चीज थी, जिससे लाल, पीले और सफेद रंग की रोशनी निकल रही थी। कुछ ही देर में वहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ये नजारा पार्किंग से एकदम साफ नजर आ रहा था।

घंटेभर बाद रोशनी हुई गायब

घंटेभर बाद रोशनी हुई गायब

वहां मौजूद लोगों ने न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो रोशनी साफतौर पर बादलों के बीच नजर आ रही थी। वो एकदम भी हिल नहीं रही थी, ऐसा लगा रहा था, जैसे किसी ने यूएफओ को वहां पर पार्क कर दिया हो। वो लाइट करीब एक घंटे तक वहां रही और उसके बाद वो गायब हो गई। उनको वहां पर कम से कम चार सफेद और तीन लाल रोशनी नजर आई।

एक्सपर्ट ने क्या कहा?

एक्सपर्ट ने क्या कहा?

कुछ एक्सपर्ट एलियंस की घटना को खारिज करते हुए इसे प्राकृतिक घटना बता रहे। एक मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि ये एक लाइट पिलर हो सकता है, क्योंकि रोशनी हिलती नहीं दिख रही। लाइट पिलर एक वायुमंडलीय ऑप्टिकल घटना है, जिसमें प्रकाश की एक वर्टिकल किरण एक लाइट स्रोत के ऊपर या नीचे फैली हुई दिखाई देती है। उस दिन तापमान भी काफी कम था, ऐसे में इसकी संभावना ज्यादा है। हालांकि मौसम वैज्ञानिक भी लाइट पिलर की बात पर 100 प्रतिशत पुष्टि नहीं कर सकते। ये बस एक तरह का अनुमान है।

'8000 तस्वीरों के जरिए मैंने खोजा एलियंस का ठिकाना, NASA सबसे छिपा रहा', वैज्ञानिक का नया दावा'8000 तस्वीरों के जरिए मैंने खोजा एलियंस का ठिकाना, NASA सबसे छिपा रहा', वैज्ञानिक का नया दावा

सोशल मीडिया पर ये चर्चा

सोशल मीडिया पर ये चर्चा

वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग अलग-अलग थ्योरी देने लगे। कुछ लोगों का मानना था कि लाल रंग किसी रिसॉर्ट्स से आ रही रोशनी हो सकती है, जबकि सफेद रंग वहां पास में मौजूद दो बड़े होटलों से आ रहा। फिलहाल सच्चाई चाहे जो हो, इस वीडियो ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं।

Recommended Video

Episode 6: क्या सबसे तेज Radio Telescope से दिखेगा Alien, रिसर्चर खोज रहे निशान | वनइंडिया हिंदी

Comments
English summary
alien ufo like object in Las Vegas club america video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X