क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मेसी के बाद अब ‘जिंदा नॉस्त्रेदमस’ ने की एलन मस्क को लेकर भविष्यवाणी, कहा- वर्ल्डवार-3 कराएगा ये इंसान

एथोस सैलोम ने दावा किया है कि आने वाले समय में एलन मस्क ‘एंटीक्रिस्ट’ हो जाएंगे। एलन मस्क ईसाई धर्म के शत्रु बन जाएंगे। भविष्य में भगवान पर भरोसा करने वाले और न करने वाले लोगों के बीच युद्ध छिड़ जाएगा।

Google Oneindia News

Athos Salome predicted Elon Musk

Image: Oneindia

दुनिया में कई ऐसे भविष्यक्ता हुए जिनकी भविष्यवाणियां बेहद सटीक मानी गई हैं। बुल्गारिया की बाबा वेंगा और फ्रांस के मशहूर भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस को इसी श्रेणी में रखा जाता है। आधुनिक दौर में भी एक ऐसे ही भविष्यवक्ता हैं जिनकी भविष्यवाणियों को लेकर खूब चर्चा होती रहती है। एथोस सैलोम नाम के ब्राजील के भविष्यवक्ता की तुलना नास्त्रेदमस से की जाती है और उन्हें नए जमाने का नास्त्रेदमस बताया जाता है। अब एथोस सैलोम ने एलन मस्क को लेकर कुछ ऐसी भविष्यवाणी कर दी है जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है।

तीसरा विश्वयुद्ध शुरू कराएंगे एलन मस्क

तीसरा विश्वयुद्ध शुरू कराएंगे एलन मस्क

एथोस सैलोम ने दावा किया है कि एलन मस्क तीसरे विश्व युद्ध को भड़काने के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। उन्होंने कहा है कि तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत रूस कर सकता है। ‘जिंदा नास्त्रेदमस' कहे जाने वाले एथोस सैलोम ने पहले भी ऐसी कई भविष्यवाणियां कर चुके हैं, जो कई मायनों में सच भी साबित हुई है। इससे पूर्व में वे मोबाइल फोन को लेकर भविष्यवाणी कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि मोबाइल फोन पूरी दुनिया को खुद के कंट्रोल में ले लेगा। मोबाइल फोन का अधिक इस्तेमाल करने वाला भगवान विरोधी हो जाएगा।

‘एंटीक्रिस्ट' बन जाएंगे एलन मस्क

‘एंटीक्रिस्ट' बन जाएंगे एलन मस्क

एथोस सैलोम ने दावा किया है कि आने वाले समय में एलन मस्क ‘एंटीक्रिस्ट' हो जाएंगे। एलन मस्क ईसाई धर्म के शत्रु बन जाएंगे। भविष्य में भगवान पर भरोसा करने वाले और न करने वाले लोगों के बीच युद्ध छिड़ जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च के पोप पैट्रिक किरील ने भी ऐसी ही भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा था कि एक मसीहा विरोधी आएगा जिसकी वजह से दुनिया में जंग छिड़ जाएगी। एथोस सैलोम ने कहा है कि वो ईसा मसीह विरोधी कोई और नहीं एलन मस्क होंगे।

मेसी को लेकर की थी भविष्यवाणी

मेसी को लेकर की थी भविष्यवाणी

इससे पहले एथोस सैलोम ने कोविड-19 से लेकर क्वीन एलिजाबेथ के मौत और एलन मस्क के ट्विटर के मालिक बनने की भविष्यवाणी की थी, जो सच भी साबित हुई। उन्होंने कहा था कि आने वाले वक्त में रोबोट इंसानों की की जगह ले लेगा। इतना ही नहीं सैलोम ने फीफा विश्वकप 2022 के बारे में भी भविष्यवाणी की थी। टूर्नामेंट से पहले उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना और किलियन एम्बाप्पे की फ्रांस के बीच वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इतना ही नहीं उन्होंने मेसी को विश्वविजेता भी बताया था।

2023 में आएगा नया वायरस

2023 में आएगा नया वायरस

36 वर्षीय भविष्यकर्ता ने कहा था कि जब वो 12 साल के थे तो तब से उन्हें चीजों को महसूस करने की शक्ति मिली थी। एथोस ने साल 2023 के लिए कई संभावित भविष्यवाणियां की हैं। एथोस ने महामारी के बारे में बताया है। उनका कहना है कि अंटार्कटिका में बर्फ की सतह के नीचे एक नया घातक वायरस है जो दुनिया में तबाही मचा सकता है। साइबेरिया में बर्फ के नीचे विषाणुओं पर वैज्ञानिकों के शोध से सैलोम की भविष्यवाणियों को बल मिलता है।

पाकिस्तानी अदालत का बेशर्म हिन्दू-मुस्लिम वाला फैसला, जानिए हिन्दू नाबालिग से कैसे किया खौफनाक भेदभावपाकिस्तानी अदालत का बेशर्म हिन्दू-मुस्लिम वाला फैसला, जानिए हिन्दू नाबालिग से कैसे किया खौफनाक भेदभाव

Recommended Video

Twitter के CEO Elon Musk ने क्यों पूछा मुझे पद से इस्तीफा दे देना चाहिए | वनइंडिया हिंदी | *News

Comments
English summary
After Messi, 'Alive Nostradamus' Athos Salome predicted Elon Musk
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X