क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चमत्कार! 6 साल की लापता बच्ची 2 साल बाद घर के स्टोररूम में मिली, जानिए इतने समय तक कैसे रही जिंदा

चमत्कार! लापता थी 6 साल की बच्‍ची, दो साल बाद घर के स्‍टोररूम में मिली, जानिए इतने समय तक कैसे रही जिंदा

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली, 17 फरवरी। बच्‍चों के पता होने के की आपने बहुत ही हादसे सुने होंगे लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जो किसी चमत्‍कार से कम नहीं है1 दो साल से जो बच्‍ची लापता थी और उसे उसके मां-बाप ढूढ़-ढूढ़ कर हिम्मत हार चुके थे। अब वो बच्‍ची पुलिस को घर की सीढि़यों के नीचे बने छोटे से स्‍टोर रूम में जिंदा मिली है।

2019 को लापता हो गई थी 4 साल की बच्‍ची

2019 को लापता हो गई थी 4 साल की बच्‍ची

ये घटना अमेरिका के न्‍यूयार्क की है यहां शुल्टिस नाम की 4 साल की बच्‍ची 13 जुलाई 2019 को लापता हो गई थी। उसके घर वालों ने घंटों ढूढ़ने के बाद अपनी बच्‍ची के गुम होने की सूचना पुलिस में दर्ज करवाई थी।

घर में बनी सीढि़यों के नीचे बने छोटे से रूम में छिपी मिली

घर में बनी सीढि़यों के नीचे बने छोटे से रूम में छिपी मिली

दो साल बाद जब ये बच्‍ची 6 साल की हो गई है वो एक घर की सीढि़यों के नीचे बने छोटे से स्‍टोर रूम में छिपी मिली है । ये कमरा और काफी नम था।अधिकारियों ने कहा कि पैसली शुल्टिस सोमवार को पुलिस की तलाशी के बाद हडसन नदी घाटी में सॉगर्टीज शहर के एक घर में मिली।

जल्‍लाद मां-बाप! बच्‍चे को पांच साल तक बॉक्‍स में बंद रखा, जानें फिर कैसे रहा जिंदाजल्‍लाद मां-बाप! बच्‍चे को पांच साल तक बॉक्‍स में बंद रखा, जानें फिर कैसे रहा जिंदा

बायोलॉजिकल नॉन-कस्टोडियल पेरेंट्स ने किया था किडनैप

बायोलॉजिकल नॉन-कस्टोडियल पेरेंट्स ने किया था किडनैप

इस बच्‍ची को बायोलॉजिकल नॉन-कस्टोडियल पेरेंट्स ने उसका अपहरण किया था और अपने घर की सीढि़यों के नीचे छोटे से रूम में रखा था। ये बच्‍ची के बॉयोलॉजिकली माता पिता तो थे लेकिन उसको अपने पास रखने का उन्‍हें लीगल राइट नहीं था । सेरोगैसी और एडाप्‍शन के मामले में बॉयोलॉजिकल माता पिता का बच्‍चे पर कोई अधिकार नहीं होता है।

बॉयलॉजिकल पिता हमेशा बच्‍ची के बारे में बोलता था ये बात

बॉयलॉजिकल पिता हमेशा बच्‍ची के बारे में बोलता था ये बात

सोमवार को यह सूचना मिलने के बाद कि बच्चे को सौगर्टीज में एक छिपे हुए स्थान पर रखा हुआ है पुलिस को उसे घर की तलाशी का वारंट मिला । जब पुलिस ने घर में प्रवेश किया, तो उसके मालिक शुल्टिस के पिता ने 2019 में लापता होने के बाद से लड़की को देखने से इनकार किया।

बाथरूम में नहा रही मां का बच्‍ची ने बना दिया लाइव वीडियो, लोगों ने दिया कुछ यूं रिएक्‍शन

सीढि़यों की लकड़ी को हटाया गया तो वहां मिली बच्‍ची

सीढि़यों की लकड़ी को हटाया गया तो वहां मिली बच्‍ची

उनकी खोज में एक घंटे से भी अधिक समय में, पुलिस ने देखा कि तहखाने की सीढ़ी अजीब तरह से बनाई गई थी और वे एक टॉर्च चमकाई तो सीढि़यों के बीच दरार थी। सीढि़यों की लकड़ी को हटाया गया तो पुलिस को वहां वो बच्‍ची छिपी हुई मिली। फिलहाल बच्‍ची को उसके लीगल पेरेन्‍ट्स को सौंप दिया गया है। अपनी बच्‍ची को पाकर वो बेहद खुश हैं।

 घर की तलाशी होती थी तो वो वहीं छिपी रहती थी

घर की तलाशी होती थी तो वो वहीं छिपी रहती थी

पुलिस ने कहा जब भी बच्‍ची के बॉयोलॉजिकल नॉन-कस्टोडियल पेरेंट्स से पूछताछ की गई तो वो हमेशा वो कहता रहा उसने 2019 से लड़की को नहीं देखा था जबकि कूपर लड़की के साथ पेंसिल्वेनिया भाग गया था। पुलिस अब मानती है कि जब भी पहले घर की तलाशी ली जाती थी तो वह सीढ़ियों में छिपी होती थी। पुलिस ने कहा की जा रही है और अभी और लोगों को इस मामले में अरेस्‍ट किया जाना बाकी है।

बायोलॉजिकल नॉन-कस्टोडियल पेरेंट्स को भेजा गया जेल

बायोलॉजिकल नॉन-कस्टोडियल पेरेंट्स को भेजा गया जेल

बच्‍ची के बायोलॉजिकल नॉन-कस्टोडियल पेरेंट्स जिसमें 33वर्षीय किम्बर्ली कूपर और 32 वर्षीय किर्क शुल्टिस जूनियर पर बच्‍ची को किडनैप करने और बच्‍ची की जाने को खतरे में डालने के आरोप में जेल भेज दिया गया है ।

https://hindi.oneindia.com/photos/actress-ayesha-sharma-bold-photoshoot-pictures-viral-oi75781.html
English summary
Miracle! 6 year old missing girl found after 2 years in the storeroom of the house know how she was alive for so long
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X