क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महिला के पेट से निकला 60 किलो का ट्यूमर, 12 डॉक्टरों ने किया ऑपरेशन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमेरिका में एक महिला के पेट से 38 किलो का ट्यूमर निकाला गया है। 38 साल की महिला के पेट से डॉक्टरों ने 132 पाउंड का ट्यूमर निकाला। इस ऑपरेशन में 12 डॉक्टरों की टीम लगी, जिन्होंने 5 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद महिला के गर्भाशय से इस विशालकाय ट्यूमर को निकालने में सफलता हासिल की।

 132-pound ovarian tumor removed from Connecticut woman

रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के कनेक्टिकट में डॉक्टरों की टीम ने 38 साल की महिला के पेट से 60 किलोग्राम वजन का एक ट्यूमर निकाला। ट्यूमर महिला के बाएं अंडाशय में पनपा था। ट्यूमर का वजह हर हफ्ते करीब 10 पौंड यानी करीब 4 किलो बढ़ रहा था। इस ट्यूमर की वजह से महिला कुपोषित होती जा रही है और उसका पेट बढ़ता जा रहा था। वजन इ ना बढ़ गया कि चलना-फिरना तक बंद हो गया। महिला व्हीलचेयर की मदद से मूवमेंट कर पाती थी। महिला ने डॉक्टरों से संपर्क किया, जिसके बाद 14 फरवरी को पांच घंटे तक चले ऑपरेशन में 12 सर्जनों की टीम ने महिला के गर्भासय से 60 किलो वजन के ट्यूमर को पूरी तरह निकालने में सफलता हासिल की।

डॉक्टरों के मुताबिक महिला नवंबर 2017 में उनके पास आई थी। मुख्य सर्जन वागन अंदिकयान के मुताबिक महिलाओं के गर्भाशय में होने वाले ट्यूमर आमतौर पर बड़े ही होते हैं, लेकिन इस केस में ट्यूमर जरूरत से ज्यादा बड़ा था। डॉक्टर ने बताया कि ट्यूमर की वजह से महिला का पाचन तंत्र ब्लॉक हो गया था, जिसकी वजह से वो कुपोषित हो गई थी। डॉक्टरों ने ऑपरेशन ने के लिए एक्सपर्ट्स की टीम बनाई, जिसमें 12 डॉक्टरों को शामिल किया गया। फिर इस टीम ने 14 फरवरी को कनेक्टिकट के डनबरी अस्पताल में सर्जरी कर ट्यूमर को बाहर निकाला। ऑपरेशन के दौरान महिला के दाएं अंडाशय और दाएं फैलोपियन ट्यूब को निकाल दिया गया, क्योंकि इसी जगह ट्यूमर बढ़ रहे थे। अब महिला पूरी तरह ठीक है और फिर से सामान्य जिंदगी जीने लगी है।

<strong>पढ़ें-10 साल की उम्र में 190 किलो वजन, 2 साल में घटाकर किया आधा, छिन गया खिताब</strong>पढ़ें-10 साल की उम्र में 190 किलो वजन, 2 साल में घटाकर किया आधा, छिन गया खिताब

Comments
English summary
132-pound ovarian tumor was removed from a 38-year-old Connecticut woman this year, according to two doctors involved in the case.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X