इंदौर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Indore : गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करने वालों पर कसा शिकंजा, ऐसे हुआ पर्दाफाश

Google Oneindia News

इंदौर में गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। कलेक्टर मनीष सिंह के आदेश पर तथा अपर कलेक्टर खाद्य अभय बेडेकर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे माफिया अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को जिला आपूर्ति नियंत्रक के निर्देशन में टीम द्वारा न्यू इन्द्रा एकता नगर मूसाखेड़ी में जांच की गयी। मौके पर युवक द्वारा विभिन्न कंपनियों के गैस सिलेंडर की भारी मात्रा में अवैध गोदाम बनाकर भंडारण, क्रय-विक्रय रिहायसी इलाके में किया जा रहा था।

indore

कुछ इस तरह हुई कार्रवाई

जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि, मौके पर अवैध गोदाम में विभिन्न कंपनियों के 18 भरे हुए, 1 खाली सिलेंडर गोदाम के अंदर एवं गोदाम के बाहर एक वाहन में 4 भरे, 16 खाली सिलेंडर तथा एक अन्य वाहन में 7 खाली सिलेंडर पाये गये। इसके अलावा युवक को अवैध रूप से विक्रय करने हेतु लाये गये गैस एजेंसी के वाहन में 3 भरे तथा 27 खाली सिलेंडर पाये गये। उक्त सिलेंडर हॉकर द्वारा बिना बिल वाउचर के अवैध बिक्री हेतु युवक को देने हेतु लाये गये थे। टीम द्वारा सिलेंडर जप्त कर कार्रवाई की गयी।

अधिनियम अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है

मूसाखेडी में युवक द्वारा रिहायसी इलाके में भारी मात्रा में भरे हुए सिलेंडर रखना, जो कि आम जन की सुरक्षा की दृष्टि से भी घातक है एवं उनका क्रय-विक्रय, कालाबाजारी करना पाये जाने तथा मौके पर गैस एजेंसी के हॉकर द्वारा अनाधिकृत व्यक्ति को सिलेंडर प्रदाय करने एवं गैस एजेंसी द्वारा अनाधिकृत व्यक्ति को कालाबाजारी से सिलेंडर उपलब्ध कराने पर कुल 25 भरे, 51 खाली सिलेंडर एवं 3 लोडिंग वाहनों को जप्त कर उपरोक्त तीनों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया एवं प्रकरण में एफ.आई.आर और सिलेंडर की कालाबाजारी पर चोर बाजारी अधिनियम अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़े- Indore news : सरकार ने दी ग्रामीणों को सौगात, इन घरों तक पहुंचा नल-जलये भी पढ़े- Indore news : सरकार ने दी ग्रामीणों को सौगात, इन घरों तक पहुंचा नल-जल

Comments
English summary
Indore news, Madhya Pradesh news, black marketing of gas cylinder
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X