इंदौर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जानिए कैसे मिलेंगे IND vs SA क्रिकेट मैच के टिकट, MP के होलकर स्टेडियम में होगा महामुकाबला

Google Oneindia News

इंदौर, 21 सितंबर : खेलों की नगरी कहे जाने वाले शहर इंदौर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के तहत होने वाले क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले संपन्न हो चुके हैं, जहां अब 4 अक्टूबर को इंदौर के ही होलकर स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 क्रिकेट मैच होना है, जिसकी तैयारियां एमपीसीए ने शुरू कर दी हैं। वहीं इस रोमांचक क्रिकेट मैच के लिए एमपीसीए की ओर से टिकट दर भी तय कर ली गई है, जहां इस रोमांचक क्रिकेट मैच को देखने के लिए दर्शकों के लिए लगभग 524 रूपए से लेकर 5 हजार 904 रूपए तक के टिकट उपलब्ध रहेंगे।

कुछ ऐसी है टिकट दर

कुछ ऐसी है टिकट दर

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक बार फिर क्रिकेट का रोमांच देखने मिलेगा, जहां 4 अक्टूबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होलकर स्टेडियम में टी 20 क्रिकेट मैच खेला जाएगा। क्रिकेट मैच के लिए टिकट की दर एमपीसीए की ओर से तय कर दी गई हैं, जहां टिकट दरों पर एक नजर डालें तो इसमें साउथ पवेलियन लोअर के लिए 4920, पहले फ्लोर के लिए 5904, दूसरे और तीसरे फ्लोर के लिए 5535 और 4305 रूपए की दर तय की गई है।

टिकट की अलग - अलग दर

टिकट की अलग - अलग दर

ईस्ट स्टैंड लोअर के लिए 524, पहले फ्लोर (प्रिमियम) के लिए 923, पहले फ्लोर (रेगुलर) के लिए 861, ईस्ट स्टैंड सेंकड फ्लोर के लिए 800, वेस्ट स्टैंड लोअर 701, वेस्ट स्टैंड फर्स्ट फ्लोर प्रिमियम 1107, वेस्ट स्टैंड फर्स्ट फ्लोर रेगुलर 1046 और वेस्ट स्टैंड सेकंड फ्लोर के लिए 959 रूपए की दर की गई है. क्रिकेट मैच के लिए फैंस को टिकट पेटीएम और इनसाइडर डॉट इन के जरिए मिल सकेंगे, जहां 22 सितंबर को सुबह 6 बजे टिकट मिलने शुरू होंगे। एक व्यक्ति को अधिकतम चार टिकट मिलेंगे। कुलमिलाकर, देखा जाए तो इंदौर में होने वाले भारत और साउथ अफ्रीका टी 20 क्रिकेट मैच के लिए एमपीसीए ने टिकट की दर तय कर दी है, जहां अब फैंस में क्रिकेट मैच को लेकर अच्छा खासा उत्साह देखने मिल रहा है।

T20 क्रिकेट मैच को लेकर तैयारी पूरी

T20 क्रिकेट मैच को लेकर तैयारी पूरी

4 अक्टूबर को होलकर स्टेडियम में खेले जाने वाले इस महा मुकाबले की तैयारियां शुरू हो चुकी है, जहां स्टेडियम में तमाम तरह की तैयारियां की जा रही है, तो वहीं टिकटों की बिक्री का दौर भी अब जल्द शुरू होगा। 4 अक्टूबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले महा मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में भी अच्छा खासा उत्साह देखने मिल रहा है, जहां रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के बाद अब मध्य प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों को इंटरनेशनल क्रिकेट मैच देखने मिलेगा, जिसमें भारत और साउथ अफ्रीका की टीम आपस में भिड़ेंगी।

ये भी पढ़े- MP : रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के बाद इस दिन होगा IND vs SA के बीच T20 मैच, तैयारी पूरीये भी पढ़े- MP : रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के बाद इस दिन होगा IND vs SA के बीच T20 मैच, तैयारी पूरी

Comments
English summary
India and South Africa T20 cricket match at Holkar Stadium in Indore
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X