क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मथुरा पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'मैं हिन्दू हूं, मुझे भी धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार है'

Google Oneindia News

मथुरा। अयोध्या में दीपोत्सव के बाद अब मथुरा में रंगोत्सव के आयोजन के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार तीर्थ-पर्यटन को नया आयाम देने के प्रयास में जुट योगी आदित्यनाथ शनिवार को मथुरा पहुंचे। वहां से निर्धारित समय 7:30 से थोड़ा विलम्ब शनिवार सुबह करीब 7:45 बजे जन्मस्थान दर्शन करने पहुंचे। गोविंदनगर गेट से उनका प्रवेश हुआ। गर्भगृह, केशवदेव और भागवत भवन के दर्शन किये।उनके साथ ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी थे।

मैं हिन्दू हूं, मुझे भी धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार

मैं हिन्दू हूं, मुझे भी धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार

दर्शन के बाद पत्रकारों से बातचीत में करते हुए जब सीएम योगी से सवाल पूछा गया कि आपने दीपावली अयोध्या में मनाई, होली बरसाना में, अब ईद कहां मनाएंगे? इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं हिंदू हूं हर को हर एक को अपनी आस्था प्रकट करने का प्रकट करने और धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार है। वह अधिकार मुझे भी है। मैंने पिछले 11 महीने में न किसी को ईद मनाने से रोका न क्रिसमस मनाने से रोका। सभी अपने तरीके से आस्था व्यक्त करते हैं। धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार सभी को है। इसके साथ ही पर्यटन की दृष्टि से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने का अधिकार भी हम सबको है। दीपोत्सव अयोध्या में, होली बरसाना में, देव दीपावली काशी में, रामायण मेला चित्रकूट में और कुंभ प्रयागराज में ही होगा।

जन्मभूमि के लिए प्रोजेक्ट की घोषणा

जन्मभूमि के लिए प्रोजेक्ट की घोषणा

योगी ने कहा कि भगवान की जन्म भूमि, लीला भूमि है, पर्यटन को बढ़ावा देने का भी महत्वपूर्ण स्थल है। सुरक्षा में लगी सीआरपीएक की बैरक पुरानी है। सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, ड्रोन नहीं है। श्रद्धालुओं की सुविधा, पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था, ऐसी गतिविधियां, जो किसी तरह का तनाव पैदा करें या सुरक्षा व्यवस्था में बाधक हो, उस पर अंकुश लगाने के लिए हमने बैठक की है।

भक्ति में मगन योगी ने बजाया नगाड़ा

भक्ति में मगन योगी ने बजाया नगाड़ा

शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ मथुरा में सबसे पहले लोहवन पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी के साथ कैबिनेट मंत्री श्रीकांत भी मौजूद थे। उनके स्वागत में बज रहे ढोल को देख कैबिनेट मंत्री अपने रोल नहीं पाए और ढोल बजाना शुरू कर दिया। उनके ढोल बजाते देख सीएम योगी भी खुद को रोक नहीं पाए और वह भी नगाड़े के पास पहुंच गए हाथ में डंका लिया और बजाने लगे। मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री को नगाड़ा बजाता देख लोग नगाड़े की ताल पर जमकर थिरके। बरसाना की लठमार होली का हिस्सा इस बार सीएम योगी आदित्यनाथ भी बनेंगे। शनिवार को बरसाना की रंगीली गली में खेली जाएगी, जिसकी तैयारियां कर ली गई हैं। इससे पूर्व होली खेलने का निमंत्रण देने नंदगांव पहुंची राधादासी वहां भव्य स्वागत हुआ।

English summary
Yogi Adityanath Rasotsav festival Holi Mahotsav Mathura barsana live updates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X