क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

iPhone 12 का मजाक उड़ाने वाला Xiaomi अब कर रहे उसकी कॉपी, Mi 11 के बॉक्स में नहीं मिलेगा चार्जर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। Mocking Apple for Removes Charger From Box: एप्पल (Apple)ने हाल ही में आईफोन 12(iphone 12) लॉन्च किया है। इस फोन के लॉन्च के साथ एप्पल ने एक नया ट्रेंड सेट कर दिया। उसने नए अपने इस आईफोन में कंपनी ने चार्ज रिमूव कर दिया। जिसे लेकर दुनियाभर में उसका मजाक उड़ाया गया। लेकिन अब कंपनियां उसकी बनाई राह पर चलती दिख रही हैं। कुछ दिन पहले सैमसंग ने भी अपने नए फोन गैलेक्सी S21 के साथ चार्जर रिमूव कर दिया। अब शाओमी(Xiaomi) द्वारा लॉन्च किया गया Mi-11 में कंपनी ने चार्ज को हटा दिया है। Apple के चलाये इस ट्रेंड को फॉलो करने के लिए यह मजाक करने वाले ही इसे अपनाने के लिए काम कर रहे हैं। आने वाले समय में कई औऱ कंपनियां इस ट्रेंड पर चलती दिख सकती हैं।

Mi 11 के साथ चार्जर नहीं देने वाली है कंपनी

Mi 11 के साथ चार्जर नहीं देने वाली है कंपनी

Xiaomi के सीईओ लेई जून ने पुष्टि की है कि कंपनी का आगामी फ्लैगशिप डिवाइस Mi 11 के साथ चार्जर नहीं देने वाली है, हालाँकि लेई जून ने कहा है कि एम-11 की पैकिंग को हल्का किया जाने वाला है, इसका सीधा सा मतलब है कि इसके बॉक्स में हमें चार्ज नहीं देखने को मिलने वाला है। इस नए फोन का रिटेल बॉक्स आईफोन-12 की पैकेजिंग जितना पतला है। अक्टूबर में लॉन्च हुए आईफोन-12 के समय शाओमी ने एप्पल पर तंज कसते हुए कहा था कि, Mi 10T प्रो के साथ बॉक्स में कुछ भी नहीं छोड़ा जाएगा। हालांकि बाद में इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया।

कंपनी ने इसलिए उठाया ये कदम

कंपनी ने इसलिए उठाया ये कदम

कंपनी के सीईओ ने कहा है कि, चार्जर को बॉक्स से हटा दिया जाने वाला है, यह उन्होंने टेक्नोलॉजी और पर्यावरण संरक्षण से एक कॉल के दौरान कहा है। उन्होंने यह भी कहा है कि आशा है कि आपका सहयोग हमें मिलेगा। उन्होंने एक सवाल पूछते हुए यह भी कहा है कि क्या इंडस्ट्री प्रैक्टिस और पर्यावरण संरक्षण के बीच कोई बेहतर समाधान है? हालांकि इंडस्ट्री एक्सपर्ट का मानना है कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां मोबाइल की कॉस्ट को कम करने के लिए भी मोबाइल बॉक्स के साथ चार्जर न देने का फैसला किया है।

शाओमी ने एप्पल का उठाया मजाक

शाओमी ने एप्पल का उठाया मजाक

वहीं अब सोशल मीडिया पर Samsung और Xiaomi का Apple को कॉपी करने को लेकर मजाक बनाया जा रहा है। Apple ने साबित किया कि वो आज भी मोबाइल इंडस्ट्री की ट्रेंड सेटर कंपनी है, जिसे बाकी मोबाइल कंपनियां फॉलो करती हैं। एप्पल से जुड़ी न्यूज और रिव्यू देने वाला ट्विटर अकाउंट AppleInsider ने लिखा कि, नए iPhone 12 के बॉक्स में चार्जर ना देने पर एप्पल खुले तौर पर मजाक करने के बाद, Xiaomi के सीईओ ने पुष्टि की है कि कंपनी आगामी Mi 11 से चार्जर नहीं दे रहा है।

इन खूबियों से लैस होगा फोन

इन खूबियों से लैस होगा फोन

Mi 10 सीरीज की सफलता के बाद शाओमी एक बार फिर ग्लोबल मार्केट में एमआई 11 सीरीज के मोबाइल्स से धमाका करने की तैयारी में है और साथ ही सैमसंग और वनप्लस के प्रीमियम मोबाइल्स के सामने चुनौती खड़ी करने वाली है। Xiaomi Mi 11 सीरीज को आज चीन में लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स Mi 11 और Mi 11 Pro को लॉन्च किया जाएगा। चीनी स्मार्टफोन कंपनी का ये नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Qualcomm Snapdragon 888 SoC के साथ आएगा। कुछ दिन पहले ही Qualcomm ने अपने इस 5G प्रोसेसर को लॉन्च किया है। ये पहला स्मार्टफोन सीरीज होगा जो इस फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ आएगा।

घने कोहरे के साए में होगी New Year की शुरुआत, राजस्थान में Ground Frost की संभावनाघने कोहरे के साए में होगी New Year की शुरुआत, राजस्थान में Ground Frost की संभावना

Comments
English summary
Xiaomi Removes Charger From Box of mi 11 Apple iphone 12 Samsung
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X