क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुरदासपुर पहुंचकर धर्मेंद्र बोले- अगर ये पता होता तो सनी को चुनाव नहीं लड़ने देता

Google Oneindia News

चंडीगढ़। बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र के सुपर स्टार बेटे सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनावी रण में उतरे हैं, हाल ही में अपने बेटे के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे धर्मेंद्र ने मीडिया में बड़ा बयान दिया है, धर्मेंद्र ने कहा कि अगर उन्हें पता होता कि गुरदासपुर में हमारे दोस्त बलराम जाखड़ के बेटे सुनील जाखड़ सनी के सामने चुनाव मैदान में हैं, तो शायद सनी को यहां से चुनाव नहीं लड़वाता, मैंने तो खुद उनके लिए प्रचार किया है।

'अगर ये पता होता तो सनी को चुनाव नहीं लड़ने देता'

'अगर ये पता होता तो सनी को चुनाव नहीं लड़ने देता'

हालांकि धर्मेंद्र ने यह बयान अपने निजी रिश्ते के आधार पर दिया है लेकिन चूंकि इस वक्त सियासी पारा चरम स्तर पर है, इसलिए धर्मेंद्र का ये बयान सुर्खियों में आ गया है, न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक़ धर्मेंद्र ने कहा कि सुनील जाखड़ तो मेरे बेटे की तरह है, उनके प‍िता बलराम जाखड़ संग मेरा बहुत गहरा र‍िश्ता रहा है, वो एक अनुभवी पॉल‍िट‍िश‍ियन हैं।

हम नेता नहीं सेवक बनने आए हैं: धर्मेंद्र

हम लोग तो फिल्म इंडस्ट्री से आते हैं, हम नेता नहीं, सेवक बनकर लोगों की सेवा करने आए हैं, हम यहां भाषण देने नहीं, बल्कि लोगों के दर्द को समझने आए हैं, ताकि इसे दूर किया जा सके।

यह पढ़ें: सियासी पारे के बीच You Tube पर वायरल हुआ 'निरहुआ' और आम्रपाली का ये हॉट Video, आप भी देखिए यह पढ़ें: सियासी पारे के बीच You Tube पर वायरल हुआ 'निरहुआ' और आम्रपाली का ये हॉट Video, आप भी देखिए

यहां की जनता मेरे बेटे से प्यार करती है: धर्मेंद्र

धर्मेंद्र ने कहा कि यहां की जनता मेरे बेटे से प्यार करती है और मुझे पूरा भरोसा है कि वो सनी को सेवा करने का मौका देगी, धर्मेंद्र ने कहा कि यह और बात है कि जाखड़ से मेरे रिलेशन क्या है लेकिन यहां मैं अपने बेटे के लिए चुनाव प्रचार करने आया हूं और मैं उसके लिए जोर-शोर से प्रचार करूंगा, सनी मेरा गुरूर है, वो दिल का बहुत अच्छा है और मुझे लगता है कि एक सच्चे इंसान को जनसेवा का मौका मिलना चाहिए।

 अब मैदान में कूद चुके हैं और पीछे नही हटेंगे: धर्मेंद्र

अब मैदान में कूद चुके हैं और पीछे नही हटेंगे: धर्मेंद्र

धर्मेंद्र ने जाखड़ के उस बयान कि सनी उनसे मुद्दों को लेकर बहस करें, पर कहा कि हम बहस करने नहीं आये, काम करने आये हैं और अब मैदान में कूद चुके हैं और पीछे नही हटेंगे, डट कर लड़ेंगे। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में पंजाब में मतदान होना है और इसलिए इस वक्त वहां चुनाव प्रचार जोरों पर है, प्रत्याशी घोषित होने के बाद से ही सनी देओल लगातार गुरदासपुर में प्रचार कर रहे हैं।

यह पढ़ें: Happy Birthday Sunny Leone: जानिए करनजीत कौर वोहरा कैसे बन गईं बॉलीवुड की Hot Baby Dollयह पढ़ें: Happy Birthday Sunny Leone: जानिए करनजीत कौर वोहरा कैसे बन गईं बॉलीवुड की Hot Baby Doll

सनी का चुनाव प्रचार जोरों पर है...

सनी का चुनाव प्रचार जोरों पर है...

भाजपा ज्वाइन करके पंजाब के गुरदासपुर सीट से चुनावी अखाड़े में उतरे सनी देओल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि वो जनसेवा के लिए ही राजनीति में उतरे हैं, वो पीएम मोदी से खासा प्रभावित हैं और इसी कारण उन्होंने भाजपा ज्वाइन की है, देश को इस वक्त मोदी जैसे लीडर की जरूरत है, जो कि भारत को विकास के पथ पर ले जाने में पूरी तरह से सक्षम हैं।

यह पढ़ें: अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- झूठ के बादल और जुमलों की काली घटाएं भी भाजपा को बचा नहीं पाएंगीयह पढ़ें: अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- झूठ के बादल और जुमलों की काली घटाएं भी भाजपा को बचा नहीं पाएंगी

Comments
English summary
Wouldn't have allowed Sunny to contest from Gurdaspur had I known Sunil Jakhar was his opponent said Dharmendra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X