क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देखें, दुनिया के सबसे बड़े कार्गो प्‍लेन की तस्‍वीरें जो पहुंचा भारत

Google Oneindia News

हैदराबाद। दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो प्‍लेन एंतोनोव एएन-225 गुरुवार की देर रात हैदराबाद के शमशाबाद राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा।

बराक ओबामा के प्‍लेन से जुड़ी कुछ खास बातें तथ्यबराक ओबामा के प्‍लेन से जुड़ी कुछ खास बातें तथ्य

World’s largest cargo plane Antonov an 225 Mriya lands in Hyderabad India

फ्यूल के लिए रुका था हैदराबाद

यह कार्गो प्‍लेन भारत में लैंड होने से पहले तुर्कमेनिस्तान और मलेशिया में रूका था। कार्गो प्लेन 'एंतोनोव एएन-225 मरिया' अपनी पहली कमर्शियल फ्लाइट के लिए मंगलवार को कीव से रवाना हुआ था। इस प्‍लेन को तुर्कमेनिस्तान, भारत और मलेशिया में फ्यूल के लिए रोका गया।

दुनिया के सबसे बड़े कार्गो प्‍लेन की तस्‍वीरें जो पहुंचा भारत

  • स्‍पेसक्राफ्ट तक सामान ले जाने वाला प्‍लेन
  • इस कार्गो प्‍लेन में छह टर्बोफेन इंजिन लगे हैं।
  • यह अब तक बना सबसे बड़ा व भारी विमान है।
  • यह तुर्कमेनिस्तान से होता हुआ भारत आया है।
  • यात्रा यूक्रेन की राजधानी कीव से शुरू हुई और पर्थ में खत्‍म होगी।
  • रविवार को एंतानोव ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में लैंड करेगा।
  • इसमें 117 टन वाले इलेक्ट्रिक जनरेटर है।
  • एक बार में करीब 640 टन सामान ले जा सकता है।
  • बिना रिफ्यूलिंग के 18 घंटे तक बिना रुके फ्लाइ कर सकता है।
  • पहला प्‍लेन जिसका विंग एरिया बोइंग 747 प्लेन के विंग एरिया से दोगुना। 1500 लोगों को एक साथ ले जाने की भी क्षमता से लैस है।
  • 80 के दशक में इस कार्गो प्‍लेन का निर्माण किया गया था।
  • इसके निर्माण का मकसद रशियन स्पेसक्राफ्ट को लॉन्चपैड तक ले जाना था। एक बार में 4000 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकता है।
  • सात मंजिला प्‍लेन में इसमें 32 टायर और छह इंजन है।
  • कार्गो प्‍लेन 10 ब्रिटिश टैंक लेकर उड़ सकता है।
  • काफी समय तक इसका प्रयोग सोवियत आर्मी ने किया था।
Comments
English summary
World’s largest cargo plane Antonov an 225 Mriya lands in Hyderabad India. This plane has six engines.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X