क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जारी की World Malaria Report 2020- काफी बेहतर स्थिति में है भारत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने विश्व मलेरिया रिपोर्ट 2020 जारी कर दी है। जिसके अनुसार भारत इस समय काफी बेहतर स्थिति में है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि भारत में मलेरिया के मामलों में कमी आई है। भारत अकेला ऐसा देश है जिसने 2018 की तुलना में 2019 में 17.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की है। दरअसल दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में साल 2000 में मलेरिया के करीब दो करोड़ मामले सामने आए थे, जो साल 2019 में कम होकर 56 लाख रह गए हैं।

who, world health organisation, malaria, world malaria report 2020, india in world malaria report, विश्व स्वास्थ्य संगठन, डब्लूएचओ, विश्व मलेरिया रिपोर्ट 2020, विश्व मलेरिया रिपोर्ट 2020 में भारत, मलेरिया

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 2017 के मुकाबले साल 2018 में वार्षिक परजीवी घटना (एपीआई) दर 27.6 फीसदी तक कम हो गई है। वहीं 2018 के मुकाबले ये 2019 में 18.4 फीसदी तक कम हुई। मंत्रालय का कहना है कि क्षेत्रीय आधार पर भारत में मामलों में सबसे ज्यादा कमी देखने को मिली है। जो 20 मिलियन से कम होकर 6 मिलियन तक हैं। मलेरिया के मामलों में 2000 से 2019 के बीच 71.8 फीसदी की कमी देखने को मिली है। वहीं इससे होने वाली मौत में 73.9 फीसदी की कमी आई है।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2019 में दुनियाभर में मलेरिया के 22.9 करोड़ मामले मिले थे। बीते चार साल में कोई खास प्रगति देखने को नहीं मिली। साल 2018 में 4,11000 लोगों की मौत हुई, जो 2019 में कम होकर 40,9000 हो गई। जहां 2000 में मृतकों का आंकड़ा 35 हजार था, वहीं 2019 में कम होकर 9 हजार तक रह गया है। इस क्षेत्र में सबसे अधिक प्रगति भारत में देखी गई है। जहां मलेरिया के मामले 88 फीसदी तक कम हुए हैं और इससे होने वाली मौत 86 फीसदी तक कम हुई है। जिन देशों में मलेरिया के मामले सबसे ज्यादा हैं, उनमें कैमरून, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो, बुर्किना फासो, घाना, भारत, माली, मोजांबिक, नाइजीरिया, युगांडा और तंजानिया शामिल हैं। दुनिया के 70 फीसदी मामले इन्हीं देशों से आते हैं और 71 फीसदी मौत भी यहीं होती हैं।

ब्रिटेन ने Pfizer-BioNTech की कोरोना वैक्सीन को दी मंजूरी, अगले सप्ताह से आम लोगों के लिए होगी उपलब्ध

Comments
English summary
world health organisation released world malaria report 2020 India has made considerable progress
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X