क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मांझे से कटा गला, 20 मिनट तक सड़क पर तड़पती रही महिला डॉक्टर

Google Oneindia News

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में रविवार को 26 साल की आयुर्वेदिक डॉक्टर की चाइनीज मांझे से गला कटने से मौत हो गई। महिला डॉक्टर जब एक दोपहिया वाहन चला रही थी, तभी मांझे (पतंग का धागा) से उसका गला कट गया और उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद वह करीब मिनट तक सड़क पर पड़ी रही किसी ने उनकी मदद नहीं की। इस हादसे कि शिकारी हुई डॉक्टर का नाम कृपाली निकम बताया जा रहा है। निकम एक आयुर्वेदिक डॉक्टर थी जो पिंपल सौदागर में ओएनपी अस्पताल में प्रैक्टिस कर रही थी।

मांझे से उनका गला कट गया और वह स्कूटर से गिर पड़ीं

मांझे से उनका गला कट गया और वह स्कूटर से गिर पड़ीं

जानकारी के मुताबिक, घटना कसारवाड़ी के नाशिक फटा फ्लाईओवर के ऊपर की है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि डॉक्टर अपने स्कूटर पर पुणे से भोसरी जा रही थीं। शाम का लगभग पौने सात बजा था। अचानक मांझे से उनका गला कट गया और वह स्कूटर से गिर पड़ीं। उन्होंने मांझे को हटाने का काफी प्रयास किया लेकिन ज्यादा खून बह चुका था। वहां से गुजर रहे राहगीर सिद्धार्थ बोरवाके ने उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया।

20 मिनट तक सड़की पर पड़ी रही डॉक्टर

20 मिनट तक सड़की पर पड़ी रही डॉक्टर

सिद्धार्थ बोरवाके ने बताया कि, मंझा फंसते ही वह अपने बाइक से गिर गई। मैंने उनकी मदद की और उनके गले से मंझा निकालने की कोशिश कर रहा था। तब तक उनका काफी खून बह चुका था। अगर मदद के लिए कोई और रुकता तो उनकी जान बचाई जा सकती थी। इस मामले में पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ की एफआईआर दर्ज करवाई है। इससे पहले फरवरी महीने में एक मीडिया हाउस के लिए काम करने वाली सुवर्णा मुजुमदार की मांझे की चपेट में आने से मौत हो गई थी। वे ऑफिस से घर आ रही थीं तभी यह हादसा हुआ था।

<strong>Me Too: अब स्त्री की ऐक्ट्रेस फ्लोरा सैनी ने इस नामी प्रोड्यूसर पर लगाया शोषण का आरोप</strong>Me Too: अब स्त्री की ऐक्ट्रेस फ्लोरा सैनी ने इस नामी प्रोड्यूसर पर लगाया शोषण का आरोप

 नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल लगा चुका है रोक

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल लगा चुका है रोक

पिछले साल नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने देशभर में बिकने वाले चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगा थी। इसके बावजूद खुलेआम कई शहरों में मांझे बेचे जा रहे हैं। ट्रिब्यूनल का मानना था कि इस चाइनीज मांझे से कई पक्षी, जानवर और इंसान घायल हो जाते हैं और कई की मौत हो जाती है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली: थप्पड़ मारने से नाराज इकलौते बेटे ने सुपारी देकर कराई बिजनेसमैन पिता की हत्या

Comments
English summary
woman Doctor riding moped dies as kite string slashes her throat in Pune
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X