क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'पिता ने कहा, गर्भपात करा दो लेकिन ये नहीं मालूम था कि वो पति की हत्या कर देंगे'

इंटरकास्ट शादी करने पर तेलंगाना में एक दलित युवक की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। 24 साल के प्रणय ने अपने से उच्च जाति की लड़की अमृता वर्षिनी से इंटरकास्ट शादी की थी, जो लड़की के पिता को नागवार गुजरी। अपने पति की हत्या का आरोप अमृता ने अपने पिता पर लगाया है।

Google Oneindia News
Telangana

हैदराबाद। इंटरकास्ट शादी करने पर तेलंगाना में एक दलित युवक की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। 24 साल के प्रणय ने अपने से उच्च जाति की लड़की अमृता वर्षिनी से इंटरकास्ट शादी की थी, जो लड़की के पिता को नागवार गुजरी। अपने पति की हत्या का आरोप अमृता ने अपने पिता पर लगाया है। अमृता ने खुलासा करते हुए बताया कि उसके पिता ने उसके पति की हत्या करवाई और उसे गर्भपात कराने के लिए कहा था।

इंटरकास्ट शादी करने पर हत्या

इंटरकास्ट शादी करने पर हत्या

तेलंगाना के मिरयालगुडा में शुक्रवार को 24 वर्षीय प्रणय कुमार की कुल्हाड़ी से उनकी गर्भवती पत्नी के सामने हत्या कर दी गई। प्रणय अपनी 20 वर्षीय पत्नी अमृता के साथ अस्पताल से बाहर निकल रहे थे, जब उनपर कुल्हाड़ी से वार किया गया। प्रणय और अमृता ने जनवरी में इंटरकास्ट शादी की थी, जिसे अमृता के परिवार ने अपनाने से इनकार कर दिया था। अपने पिता तिरुनगरी मारुति राव पर पति प्रणय की हत्या का आरोप लगाते हुए अमृता ने कहा कि इसके पीछे उन्हीं का हाथ है।

नज़रियाः डर निकल जाए तो प्रेम किसी चीज़ का लिहाज नहीं करतानज़रियाः डर निकल जाए तो प्रेम किसी चीज़ का लिहाज नहीं करता

'पिता ने कहा था, गर्भपात करा लो'

'पिता ने कहा था, गर्भपात करा लो'

पांच महीने की गर्भवती अमृता ने कहा कि उसके पिता ने उससे गर्भपात कराने के लिए भी कहा था। उसके पिता ने उससे कहा कि गर्भपात करा लो और चीजें संभलने के लिए कुछ साल का इंतजार करो। अमृता ने कहा, 'लेकिन मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि वो ऐसी गंदी योजना बना रहे हैं और मेरे पति को इतनी क्रूरता से मार डालेंगे।' रिपोर्ट्स के अनुसार अमृता के पिता ने अपने दामाद की हत्या के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर को 10 लाख रुपये दिए थे। इसमें राव, उसका भाई श्रवण और दोस्त अब्दुल करीम शामिल था।

अमृता ने कहा, 'मेरे अंदर पल रहा है प्रणय'

अमृता ने कहा, 'मेरे अंदर पल रहा है प्रणय'

अमृता अब अपने घर वापस नहीं जाना चाहतीं। उन्होंने अपने ससुरालवालों के साथ ही रहने का फैसला लिया है। अमृता ने कहा कि अब उन्हें किसी का सपोर्ट नहीं चाहिए। 'प्रणय मेरे अंदर बढ़ रहा है। फिर चाहे लड़का हो या लड़की, बच्चा उसकी प्रतिकृति होगा। मैं अपनी जिंदगी बेबी प्रणय की देखभाल में लगाउंगी।' प्रणव के पिता ने भी अमृता के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि वो अब उनके लिए उनकी बहू नहीं, बेटी है।

दिल्ली पुलिस ने आरोपी रोहित तोमर के पिता को किया सस्पेंड, पीड़िता के परिवार को धमकाने का आरोपदिल्ली पुलिस ने आरोपी रोहित तोमर के पिता को किया सस्पेंड, पीड़िता के परिवार को धमकाने का आरोप

परिवार के खिलाफ जाकर की थी शादी

परिवार के खिलाफ जाकर की थी शादी

अमृता के पिता राव एक उच्च जाति के बिजनेसमैन हैं, वहीं प्रणय के पिता पेरुमल्ला बालास्वामी एलआईसी में काम करते हैं। प्रणय और अमृता स्कूल के दिनों से एक-दूसरे को जानते थे। जब दोनों आगे की पढ़ाई के लिए हैदराबाद गए, तो दोनों में प्यार हो गया जिसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला लिया। जब अमृता के पिता ने इस शादी की स्वीकृति नहीं दी, तो दोनों ने किसी को बिना बताए मंदिर में शादी कर ली और महीनों बाद परिवार को इसकी सूचना दी।

Comments
English summary
Wife Of Dalit Man Who Was Murdered In The Name Of Honour Killing, Says Her Father Told Her To Abort Child.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X