क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रोटी पर 5% तो पराठे पर देना होगा 18% GST, दोनों के टैक्स में अंतर की ये है असली वजह

Google Oneindia News

एक वस्तु और एक कर की व्यवस्था लागू हुए देश में 5 वर्ष से ज्यादा का समय बीत चुका है। बावजूद अभी तक टैक्स को लेकर स्थितियां क्लियर नहीं हुई हैं, जिसकी वजह से आए दिन विवाद होता रहता है। इन्हीं में रोटी और पराठे पर लगने वाला जीएसटी भी शामिल था। हालांकि, अब लगभग 20 महीने बाद इस पर अंतिम फैसला आ गया है। जिसमें कहा गया है कि अगर आप रोटी खरीदकर खाते हैं, तो आपको 5 प्रतिशत जीएसटी और पराठे खाते हैं, तो 18 प्रतिशत जीएसटी देना होगा।

Recommended Video

GST On Paratha: 'पराठों पर 18% GST तो Rahul Gandhi ने PM Modi से किया ये सवाल | वनइंडिया हिंदी *News
roti and paratha

वाडीलाल इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड ने पराठे पर ज्यादा जीएसटी लगाने की थी मांग
आज से करीब 20 महीने पहले वाडीलाल इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड की तरफ से पराठे पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाने की वजह से विवाद हो गया था। इसके बाद कंपनी ने गुजरात अपीलेट अथॉरिटी फॉर एडवांस रूलिंग से पराठे पर 20 प्रतिशत जीएसटी लगाने की मांग की थी। इस पर कई बार की सुनवाई हुई लेकिन अंतिम फैसला नहीं आ सका था। लेकिन अब गुजरात अपीलेट अथॉरिटी फॉर एडवांस रूलिंग रोटी और पराठे के बीच के अंतर को स्पष्ट कर दिया है। अथॉरिटी की तरफ से कहा गया है कि रोटी और पराठे के आटे में अंतर होने के साथ-साथ बनाने में भी अंतर होता है। इसलिए पराठे पर 18 प्रतिशत और रोटी पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाया जा सकता है।

इसके अलावा गुजरात अपीलेट अथॉरिटी फॉर एडवांस रूलिंग की तरफ से कहा गया है कि पराठे को पकाने में 3-4 मिनट का समय लगता है। वहीं, पराठे में आटे की मात्रा 36 से 62 प्रतिशत होती है। जबकि रोटी में आटे की प्रतिशतता अलग होती है।

कंपनी ने दी थी ये दलील
अहमदाबाद की कंपनी, कंपी वाडीलाल इंडस्‍ट्रीज ने एएआर में पराठे पर जीएसटी की दर को लेकर अपील किया था। कंपनी की तरफ से कहा गया था कि उसकी तरफ से 8 तरह के पराठों की सप्लाई की जाती है। जिसमें मालाबार, मिक्‍स्‍ड वेजिटेबल, ओनियन, मेथी, आलू, लच्‍छा, मूली और प्‍लेन पराठा शामिल हैं। लिहाजा इसे प्‍लेन चपाती या रोटी की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता और इस पर जीएसटी की दर भी अलग होनी चाहिए।

दूध और फ्लेवर्ड दूध को लेकर भी हो गया था विवाद
इस वर्ष एक कंपनी दूध और फ्लेवर्ड दूध पर जीएसटी लगाने को लेकर फंस गई थी। जिसके बाद कंपनी ने एएआर के फैसले के खिलाफ अपील की थी। गुजरात एएएआर ने तब फैसला सुनाया था कि फ्लेवर्ड दूध, दूध से अलग है इसलिए यह जीएसटी छूट का लाभ नहीं उठा सकता है। फ्लेवर्ड मिल्क पर जीएसटी के तहत 12 फीसदी टैक्स लगता है, जबकि दूध पर छूट है।

पिछले वर्ष तमिलनाडु एएआर ने भी सुनाया था बड़ा फैसला
पिछले साल अगस्त में, तमिलनाडु एएआर ने भी बड़ा फैसला सुनाया था। एएआर ने कहा था कि रेडी-टू-कुक डोसा, इडली, दलिया मिक्स, पाउडर के रूप में बेचे जाने वाले प्रोडक्ट पर भी 18 प्रतिशत कर लगाया जाए। लेकिन डोसा या इडली बनाने के तैयार घोल (बैटर) के तौर पर बेचने पर 5 फीसदी जीएसटी लगाया जाए। इसी तरह गुजरात एएआर ने फैसला सुनाया था कि पुरी पापड़ और बिना तले हुए पापड़ पर 5 प्रतिशत जीएसटी देय है। दिसंबर 2021 में, कर्नाटक एएआर ने फैसला सुनाया था कि रवा इडली डोसा पर 18 प्रतिशत जीएसटी देय है।

ये भी पढ़ें- भारत के एक फैसले से सिंगापुर में महंगी हुई रोटी, चिंता में पड़े होटल संचालक

Comments
English summary
why you have to give 18 percent gst on Paratha know full reason
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X