क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोहन नाथ गोस्वामी को अशोक चक्र, पढ़ें वीरता की कहानी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। राष्ट्रपति ने 67 वें गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों के कर्मियों और अन्य लोगों के लिए 365 वीरता और अन्य रक्षा अलंकरण देने की मंजूरी दी है। इन पुरस्‍कारों में देश का सर्वोच्‍च वीरता पुरस्‍कार अशोक चक्र लांस नायक मोहन नाथ गोस्वामी को प्रदान किया गया है।

lance-Naik-Mohan-Nath-Goswami

स्‍पेशन फोर्स पैरा ब्रिगेड की नौंवी बटालियन और राष्ट्रीय राइफल्स की छठीं बटालियन के लांस नायक मोहन नाथ गोस्‍वामी को अदम्य वीरता दर्शाने के लिए मरणोपरांत प्रदान किया गया है।

क्‍यों मिला अशोक चक्र

दो और तीन सितंबर 2015 की दरमियानी रात को लांस नायक मोहन नाथ गोस्वामी जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हफरूदा जंगल में घात लगाने वाले दस्ते में शामिल थे। रात आठ बजकर 15 मिनट पर चार आतंकवादियों के साथ उनकी भीषण मुठभेड़ हुई। इसमें उनके दो साथी घालय होकर गिर पड़े।

लांस नायक मोहन अपने दोस्त के साथ अपने सहयोगियों को बचाने के लिए आगे बढ़े। जबकि उन्हें अच्छी तरह ज्ञात था कि आगे बढ़ने में उनके जीवन को जोखिम है।

लांस नायक मोहन ने पहले एक आतंकवादी को मार गिराने में मदद की। उसके बाद अपने तीन घायल साथियों की जिंदगी पर आसन्न खतरे को भांपते हुए लांस नायक मोहन अपनी निजी सुरक्षा की परवाह न करते हुए बचे आतंकवादियों पर टूट पड़े, जो भयंकर फायरिंग कर रहे थे।

अपनी जान की परवाह तक नहीं की

आतंकवादियों की गोली उनकी जांघ में लगी लेकिन उसकी परवाह न करते हुए उन्होंने एक आतंकवादी को मार गिराया और दूसरे को घायल कर दिया। अचानक उनके पेट में एक गोली लगी।

उसके बाद भी अपने घावों से बेपरवाह मोहन नाथ ने बचे अंतिम आतंकवादी को दबोच लिया और अपने गंभीर घावों के कारण मौत के आगोश में जाने से पूर्व उस आतंकवादी को भी मार गिराया।

लांस नायक मोहन नाथ ने न केवल दो आतंकवादियों को मार गिराया, बल्कि अन्य दो को निष्क्रिय करने में भी सहायता प्रदान की और अपने तीन घायल साथियों की जान बचाई।

इस प्रकार, लांस नायक मोहन नाथ गोस्वामी ने व्यक्तिगत रूप से दो आतंकवादियों को मार गिराने और अपने घायल साथियों का बचाव करने में सहायता प्रदान करने के लिए भारतीय सेना की सर्वोच्च परंपराओं के अनुरूप अपना सर्वोच्च बलिदान देने में सबसे विशिष्ट वीरता का प्रदर्शन किया।

और कौन-कौन से सम्‍मान

  • एक अशोक चक्र
  • चार कीर्ति चक्र
  • 11 शौर्य चक्र
  • सेना मेडल के लिए एक बार (वीरता)
  • 48 सेना पदक (वीरता)
  • चार नव सेना पदक (वीरता)
  • दो वायु सेना पदक (वीरता)
  • 29 परम विशिष्ट सेवा पदक
  • पांच उत्तम युद्ध सेवा पदक
  • चार बार अतिविशिष्ट सेवा पदक
  • 49 अति विशिष्ट सेवा पदक
  • 20 युद्ध सेवा पदक
  • सेना पदक के तीन बार (कर्तव्य के प्रति समर्पण)
  • 37 सेना पदक (कर्तव्य के प्रति समर्पण)
  • आठ नव सेना पदक (कर्तव्य के प्रति समर्पण)
  • 16 वायु सेना पदक(कर्तव्य के प्रति समर्पण)
  • 05 बार विशिष्ट सेवा पदक और 118 विशिष्ट सेवा
Comments
English summary
It was the incident of September 2015 where in an encounter Lance Naik Mohan Nath Goswami lost his life. This incident took place in Haphruda forest at Kupwara district of Jammu & Kashmir.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X