क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौन हैं राजस्थान की NEET UG-2022 की टॉपर तनिष्का, देखिए उनकी मार्कशीट

कौन हैं राजस्थान की NEET UG-2022 की टॉपर तनिष्का, जेईई मेन भी थी टॉप, देखिए उनकी मार्कशीट

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 08 सितंबर: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए ने देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए ने टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है। संशोधित टाई-ब्रेकिंग मानदंड के मुताबिक राजस्थान की तनिष्का नीट यूजी की टॉपर बन पहली रैंक हासिल की है। तनिष्का 720 में से 715 के स्कोर के साथ नीट 2022 टॉपर बन गई हैं। तनिष्का हरियाणा की रहने वाली हैं लेकिन उन्होंने राजस्थान के कोटा में एमबीबीएस के लिए तैयारी की है। तनिष्का जेईई मेन परीक्षा में भी शामिल हुई थीं और 99.50 पर्सेंटाइल हासिल कर टॉप हुई थीं। नीट यूजी की टॉपर तनिष्का की मार्कशीट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आइए जानें कौन हैं नीट यूजी की टॉपर तनिष्का।

शिक्षक की बेटी हैं नीट यूजी की टॉपर तनिष्का

शिक्षक की बेटी हैं नीट यूजी की टॉपर तनिष्का

नीट यूजी-2022 की टॉपर तनिष्का हरियाणा की रहने वाली हैं और उन्होंने राजस्थान के कोटा में 2 साल रहकर एमबीबीएस के लिए तैयारी की है। तनिष्का जेईई मेन परीक्षा में भी शामिल हुई थी और उन्हेंने 99.50 पर्सेंटाइल हासिल कर टॉप किया था। तनिष्का के पिता कृष्ण कुमार एक सरकारी शिक्षक हैं। तनिष्का की मां सरिता कुमारी भी एक सरकारी स्कूल में टीचर हैं।

दिल्ली एम्स से MBBS करना चाहती हैं तनिष्का

दिल्ली एम्स से MBBS करना चाहती हैं तनिष्का

नीट टॉपर तनिष्का दिल्ली एम्स से एमबीबीएस करना चाहती हैं। तनिष्का आगे चलकर कार्डियो, न्यूरो या अन्कोलॉजी में स्पेशलाइजेशन करना चाहती हैं। तनिष्का का परिवार मूल रूप से नारनौल, हरियाणा का रहने वाला है। तनिष्का दो साल कोटा में रहकर नीट यूजी की तैयारी कर रही थी

किस कोचिंग सेंटर से तनिष्का ने की है पढ़ाई

किस कोचिंग सेंटर से तनिष्का ने की है पढ़ाई

अपनी सफलता पर बोलते हुए तनिष्का कहती हैं कि जब तक उनको किसी भी मसले पर दुविधा होती है, वह उसका जवाब तलाशते रहती हैं। तनिष्का ने कहा, ''मैं तब तक पूछने में संकोच नहीं करती जब तक कि कॉन्सेप्ट क्लीयर न हो।'' तनिष्का ने अपनी सफलता में कोचिंग संस्थान को सबसे बड़ा क्रेडिट दिया है। तनिष्का राजस्थान के कोटा के एलन कोचिंग सेंटर में पढ़ रही थीं।

क्यों डॉक्टर बनना चाहती हैं तनिष्का

क्यों डॉक्टर बनना चाहती हैं तनिष्का

तनिष्का कहती हैं, ''मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं क्योंकि यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें आप दूसरों की मदद करके खुद को स्थापित कर सकते हैं। कोटा का माहौल और एलन का नाम खूब सुना गया इसलिए मैंने नीट की तैयारी के लिए कोटा आने का फैसला किया। यह मेरे लिए सही फैसला निकला। सपनों को साकार करने के लिए एलन के पास हर संसाधन है। संदेह काउंटर, साप्ताहिक और मासिक परीक्षण, मॉक टेस्ट, सर्वोत्तम और अनुभवी संकायों के साथ अनुशासित वातावरण, ये सभी मिलकर एलन को सर्वश्रेष्ठ संस्थान बनाते हैं।"

कोचिंग के अलावा भी 6-7 घंटे तनिष्का करती हैं पढ़ाई

कोचिंग के अलावा भी 6-7 घंटे तनिष्का करती हैं पढ़ाई

तनिष्का कठिन कार्यक्रम में कोचिंग और स्कूल में बिताए गए समय के अलावा 6-7 घंटे सेल्फ स्टडी भी कती हैं। तनिष्का कहती हैं, ''एक बार रिवीजन करना काफी नहीं है। जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते हैं, वैसे-वैसे आपका रिवीजन करना चाहिए, इसलिए मैं शुरू से कोचिंग के अलावा खुद 6-7 घंटे पढ़ा करती थी। लेकिन यह हमेशा आसान नहीं होता। मेरे माता-पिता ने मुझे हमेशा प्रोत्साहित किया है। उन्होंने कभी भी मुझपर कों के लिए दबाव नहीं डाला और सकारात्मकता के साथ तैयारी के लिए प्रेरित किया।''

तनिष्का की मार्कशीट हुई वायरल

तनिष्का की मार्कशीट हुई वायरल

नीट-यूपी 2022 में टॉप करने के बाद तनिष्का की मार्कशीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। तनिष्का ने 720 में से 715 अंक हासिल किए हैं। तनिष्का का पर्सेंटाइल स्कोर 99.9997733 है। नीट-यूपी 2022 में दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा सेकेंड टॉपर हैं, जिसके बाद दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा को दूसरा स्थान, नागभूषण गंगुले तीसरा स्थान पर हैं और कर्नाटक से रुचा पावाशे चौथे नंबर पर हैं।

12 और 10वीं में भी तनिष्का ने लाए थे बंपर नंबर

12 और 10वीं में भी तनिष्का ने लाए थे बंपर नंबर

तनिष्का बचपन से ही पढ़ाई में बहुत तेज थीं। 14 सितंबर 2005 को हरियाणा के नारनौल में जन्मी तनिष्का 10वीं में 96.4 फीसदी अंक के साथ पास हुई थीं। वहीं तनिष्का 12वीं कक्षा 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ पास की है। इंजीनियरिंग दाखिला परीक्षा जेईई मेन में भी तनिष्का 99.50 फीसदी पर्सेन्टाइल के साथ टॉपर्स में जगह बनाई थी।

तनिष्का OBC-NCL से बनीं पहली टॉपर

तनिष्का OBC-NCL से बनीं पहली टॉपर

राजस्थान के कोटा से पढ़ाई करने वालीं तनिष्का ओबीसी-एनसीएल (ओबीसी-नॉन) कैटेगरी में इस मेडिकल प्रवेश परीक्षा में टॉप करने वाली पहली उम्मीदवार बन गई हैं। तनिष्का ने नीट-यूजी परीक्षा में 99.9997733 पर्सेंटाइल यानी 715 नंबर हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें- कौन हैं तान्या सिंह, जिन्होंने CBSE बोर्ड की 12वीं में हासिल किए 500 में से 500 नंबर, देखिए पूरी मार्कशीटये भी पढ़ें- कौन हैं तान्या सिंह, जिन्होंने CBSE बोर्ड की 12वीं में हासिल किए 500 में से 500 नंबर, देखिए पूरी मार्कशीट

Comments
English summary
who is NEET 2022 Topper Tanishka her marksheet viral she told about preparation
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X