क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मौत के बाद श्रीदेवी को सबसे पहले किसने देखा? बोनी कपूर या होटल स्टाफ, पढ़ें 2 अलग रिपोर्ट, दो अलग कहानी

Google Oneindia News

Recommended Video

Sridevi को सबसे पहले किसने देखा, Boney Kapoor या Hotel Staff, full detail । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी की मौत के बाद उनके आखिरी पलों से जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि हर रिपोर्ट में अलग अलग तथ्य सामने आ रहे हैं। दुबई के अखबार, खलीज टाइम्स की मानें तो श्रीदेवी की मौत के वक्त उनके पति बोनी कपूर उनके साथ थे। वहीं एक दूसरी रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि श्रीदेवी के शव को सबसे पहले होटल के वेटर ने देखा था।

क्या कहती है खलीज टाइम्स की रिपोर्ट

क्या कहती है खलीज टाइम्स की रिपोर्ट

खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीदेवी के पति बोनू कपूर शनिवार शाम को मुंबई से दुबई अपनी पत्नी को सरप्राइज डिनर देने गए थे। बोनी करीब शाम 5.30 बजे दुबई पहुंचे थे। वे जब कमरे में गए तो श्रीदेवी सो रही थीं। बोनी कपूर ने श्रीदेवी को जगाया और दोनों ने लगभग 15 मिनट तक एक दूसरे से बात की जिसके बाद बोनी कपूर ने उन्हें डिनर करने के लिए चलने को कहा।

श्रीदेवी ने नहीं खोला वाशरूम का दरवाजा

श्रीदेवी ने नहीं खोला वाशरूम का दरवाजा

खलीज टाइम्स की रिपोर्ट में आगे कहा गया कि श्रीदेवी अपने पति के साथ डिनर करने से पहले तैयार होने वाशरूम में गई थीं। जब करीब 15 मिनट तक श्रीदेवी वाशरूम से बार नहीं आईं तो बोनी कपूर ने वाशरूम का दरवाजा खटखटाया। जब दरवाजे के दूसरी तर से कोई आवाज नहीं आई तो बोनी कपूर ने काफी प्रयासों से वाशरूम का दरवाजा खोला। अंदर श्रीदेवी पानी से भरे बाथटब में बेहोश पड़ी थीं।

बोनी कपूर ने खुद किया था दुबई पुलिस को फोन

बोनी कपूर ने खुद किया था दुबई पुलिस को फोन

बोनी कपूर ने श्रीदेवी को होश में लाने की कोशिश की लेकिन जब वो होश में नहीं आईं तो बोनी कपूर ने अपने दोस्त को फोन किया। खलीज टाइम्स के मुताबिक बोनी कपूर ने रात करीब 9 बजे दुबई पुलिस को फोन किया जिसके बाद मौके पर पहुंची मेडिकल स्टाफ टीम श्रीदेवी को लेकर अस्पताल पहुंची जहां उन्हें मृत घोषित किया। ये सब कुछ रात करीब 9.30 तक हो जाता है। जबकि दुबई के ही एक अन्य अखबार ने श्रीदेवी के आखिरी पलों को लेकर जो रिपोर्ट छापा है उसमें पूरा वाकया रात 10.30 बजे शुरू होता है।

दूसरी रिपोर्ट में किया गया ये दावा

दूसरी रिपोर्ट में किया गया ये दावा

दूसरी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि श्रीदेवी होटल के कमरे में आखिरी पलों में अकेली थीं। उन्होंने रात करीब 10.30 बजे रूमसर्विस को फोन कर पानी मंगाया था। लगभग 15 मिनट में जब वेटर पानी लेकर श्रीदेवी के रूम पर पहुंचा तो श्रीदेवी ने कई बार बेल बजाने के बाद भी रूम का दरवाजा नहीं खोला। श्रीदेवी का यूं दरवाजा न खोलने से वेटर चिंतित हुआ और उसने अलार्म बजाया। अलार्म सुनकर आए स्टाफ ने जब दरवाजा खोला तो उन्होंने देखा कि श्रीदेवी बाथरूम के फर्श पर गिरी हुईं थी।

होटल स्टाफ श्रीदेवी को ले गया अस्पताल

होटल स्टाफ श्रीदेवी को ले गया अस्पताल

रिपोर्ट में बताया गया है कि श्रीदेवी की धड़कनें उस वक्त चल रही थीं। होटल स्टाफ तुरंत उन्हें लेकर दुबई के राशिद अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टर ने श्रीदेवी को मृत घोषित कर दिया। इन दोनों में कौन सी रिपोर्ट सही है ये अभी तक पता नहीं चल पाया है और न ही श्रीदेवी के परिवार से जुड़े किसी सदस्य ने अभी तक इन रिपोर्ट पर टिप्पणी की है।

Comments
English summary
Who found Sridevi, Boney Kapoor or hotel staff? Contradictory reports on actress's last hours
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X